Fastjob Searchers

सबसे तेज Update!

बिहार प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण आवेदन पत्र 2021- BC & EBC छात्रों के लिए

Post Date: 11 February 2021 | 04:14 PM

Bihar BC & EBC Free Training Form For Competitive Exams

बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित् एवं विकास विभाग ने पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए यू०पी०एस०सी० (UPSC)/ बी०पी०एस०सी० (BPSC), रेलवे (Railway), बैंकिंग (Banking), पुलिस (Police), एस०एस०सी० (SSC) एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन-पत्र का आमंत्रण किया हैं ।

योजना के बारे में
योजना का नाम प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण
विभाग का नाम बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित् एवं विकास विभाग
राज्य बिहार
वर्ग पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अति पिछड़ा वर्ग (EBC)
आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2021
वेबसाइट http://bcebcwelfare.bih.nic.in
प्रशिक्षण केंद्र दूरभाष संख्या 0612 - 2226099

महत्पूर्ण तिथि:-

  • विज्ञापन की तिथि (Advertisement Date): 10-02-2021
  • आवेदन पत्र समर्पित करने की अंतिम तिथि (Last Date For Receipt Of Application Form): 25-02-2021

छात्र/ छात्रा की पात्रता:-

  • छात्र/ छात्रा बिहार राज्य के स्थायी निवासी हों।
  • पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य हों |
  • छात्र/ छात्रा अथवा उनके अभिवावक की अधिकतम वार्षिक अद्यतन आय सभी स्रोतों को मिलाकर रू० 100,000 / - होनी चाहिए |
  • छात्र/ छात्रा की आयु सीमा एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता के अनुरूप होनी चाहिए।

योजना के बारे में :-

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार के दिशा निर्देशन में संचालित पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दिए जाने हेतु राज्य में कुल चौतीस (34) प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र क्रमशः 1. पटना, 2. मुजफ्फरपुर, 3. गया, 4. सारण (छपरा) 5.दरभंगा, 6. भागलपुर, 7. भोजपुर (आरा) 8. मधेपुरा, 9. पूर्णियां, 10. सहरसा, 11. मुंगेर, 12. मधुबनी, 13. वैशाली (हाजीपुर) 14. पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) 15. पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) 16. रोहतास (सासाराम), 17. कैमूर (भभुआ) 18. बक्सर 19. किशनगंज 20 अररिया 21. लखीसराय, 22. नालंदा (बिहारशरीफ) 23. सीतामढ़ी 24. सुपौल 25. सिवान, 26. गोपालगंज 27. शेखपुरा 28. जमुई 29. समस्तीपुर 30. बांका 31. बेगुसराय 32. नवादा 33. खगड़िया एवं 34.औरंगाबाद में यू०पी०एस०सी०,/ बी०पी०एस०सी०, रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, एस०एस०सी० एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण (कोचिंग) प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है।

      प्रत्येक प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र पर 60-60 (कुल-120) छात्र छात्राओं के दो बैच (प्रशिक्षण अवधि-6 माह) संचालित कराये जायेगें | उपलब्ध सीटों में पिछड़ा वर्ग के लिए 40 प्रतिशत एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए 60 प्रतिशत सीट अनुमान्य हैं ।

आवेदन कैसे करे

  • विहित प्रपत्र में पूर्ण आवेदन संबंधित निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र को निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से समर्पित किया जाना है। अभ्यार्थी स्वयं भी संबंधित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के कार्यालय में आवेदन पत्र समर्पित कर सकते हैं|
  • छात्र-छात्राओं का चयन संबंधित विषय के बहु-विकल्पीय लिखित परीक्षा के उपरांत मेधासूची के आधार पर किया जायेगा।
  • केवल एक ही प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के लिए आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेगे।
  • आवेदन-पत्र बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, पटना में जमा न करें |
  • आवेदन पत्र का विहित प्रारूप तथा दिशा-निर्देश http://bcebcwelfare.bih.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • परीक्षा व नामांकन संबंधी विशेष जानकारी नोडल पदाधिकारी, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र दूरभाष संख्या- 0612-2226099 से प्राप्त की जा सकती है।