Fastjob Searchers

सबसे तेज Update!

Bihar B.Ed. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET) Result 2022- घोसित

Post Update: 19 July 2022 | 07:26 PM

Bihar BEd Admission 2022

दो वर्षीय बी०एड० एवं शिक्षा शास्त्री में सत्र 2022-24 में नामांकन के इक्छुक अभ्यर्थियों से संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 (CET-B.Ed-2022) में सम्मिलित होने हेतु ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटीद्वारा (LNMU) ने परिणाम (Result) जारी कर दिया । बिहार राज्य स्तरीय बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2022 (CET-B.Ed.-2022) के लिए ऑनलाइन उपरिणाम (Result) www.biharcetbed-Inmu.in पर डाउनलोड किया जा सकता है।

बिहार बी०एड० नामांकन हेतू महत्वपूर्ण जानकारियाँ संक्षेप में

विश्वविद्यालय का नाम ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
नामांकन सत्र 2022-24
वर्ग बी०एड०
राज्य बिहार
प्रवेश परीक्षा का नाम बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2022 (CET-B.Ed.-2022)
प्रवेश पत्र का मोड ऑनलाईन
परिणाम (Result) की स्टेटस जारी हुआ।
रिजल्ट घोसित तिथि 19 जुलाई 2022
बिहार बी०एड० पोर्टल का लिंक biharcetbed-lnmu.in
सहायता केंद्र 07314629842

Bihar B.Ed. नामांकन 2022 का न्यूज :

  • 19 July 2022 @ 07:26 PM : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा बिहार राज्य स्तरीय बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2022 (CET-B.Ed.-2022) के लिए परिणाम (Result) CET B.Ed पोर्टल अपलोड कर दिया गया हैं, छात्र Log-in कर के अपना परिणाम (Result) डाउनलोड कर सकते हैं।
  • 07 July 2022 @ 07:50 AM : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा बिहार राज्य स्तरीय बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2022 (CET-B.Ed.-2022) के लिए उत्तर कुंजी (Answer Key) CET B.Ed पोर्टल अपलोड कर दिया गया हैं, छात्र Log-in कर के अपना उत्तर कुंजी (Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं।
  • 14 June 2022 @ 08:00 AM : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा बिहार राज्य स्तरीय बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2022 (CET-B.Ed.-2022) के लिए प्रवेश पत्र के CET B.Ed पोर्टल अपलोड कर दिया गया हैं, छात्र Log-in कर के अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं।
  • 09 June 2022 @ 04:00 PM : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा बिहार राज्य स्तरीय बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2022 (CET-B.Ed.-2022) के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र 13 जून 2022 को जारी किया जायेगा |
  • 28 April 2022 @ 11:58 AM : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा बिहार राज्य स्तरीय बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2022 (CET-B.Ed.-2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी कर दिया गया है इक्छुक उमीद्वार नामांकन पोर्टल http://biharcetbed-lnmu.in/ के जरिये ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं 25 अप्रैल 2022 से 28 मई 2022 के बीच विलंब शुल्क के साथ।

बिहार B.Ed. हेतु महत्वपूर्ण तिथि :-

  • आवेदन पत्र प्रारंभ होने कि तिथी : 25 अप्रैल 2022
  • आवेदन पत्र भरने कि अंतिम तिथी : 17 मई 2022
  • आवेदन पत्र भरने कि तिथी विलंब शुल्क के साथ: 18 से 28 तक मई 2022
  • ऑनलाइन आवेदन का सुधार: 29 मई 2022 तक
  • प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि: 13 जून 2022
  • प्रवेश परीक्षा की तिथि: 23 जून 2022

Bihar B.Ed. Entrance Test Fee (प्रवेश परीक्षा शुल्क)

  • सामान्य / अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए रू० 1000/- (एक हजार रू०)
  • दिव्यांग/अति पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग/महिला एवं ई डब्लू एस श्रेणी के लिए रू० 750/- (सात सो पचास रू०)
  • अनिसूचित जाती/जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए रू० 500/- (पाँच सो रू०)
  • सभी शुल्क केवल पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा की जाएगी।

बी०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन हेतू शैक्षणिक अर्हता :

दो वर्षीय बी०एड० प्रवेश परीक्षा (CET-B.Ed.) में वेसे अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं जिन्हें विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान/ मानविकी/ वाणिज्य में स्नातक (10+2+3) अथवा स्नातकोत्तर में कम से कम 50% (पचास प्रतिशत) अंक या बी०ई०/बी०टेक० में विज्ञान और अनित में विशेषज्ञता के साथ कम से कम 55% (पचपन प्रतिशत) अंक अथवा इनके समतुल्य कोई अन्य योग्यता हैं।

B.Ed. Entrace Test Pattern (बी०एड० प्रवेश परीक्षा का प्रारूप)

बी०एड० / शिक्षा शास्त्री संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2022 (सी०इ०टी० बी०एड०) दो घंटे अवधि की होगी। अभ्यर्थी को 120 बहुविकल्पी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रत्येक प्रश्न में चार अपेक्षित उत्तर होंगे, जिनमें से उन्हें सबसे उचित उत्तर चुनना होगा और उन्हें प्रश्न पुस्तिका के साथ प्रदान की गई ओ०एम०आर० शीट पर चिन्हित करना होगा। ओ०एम०आर० शीट पर उत्तर को चिन्हित करने के लिए उन्हें केवल नील/काले वाँल पेन का उपयोग करना होगा।

प्रश्न पुस्तिका में 120 वस्तुनिष्ट प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा प्रवेश परीक्षा में आवंटित अंक 120 हैं। प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ओ०एम०आर० शीट/उत्तर पुस्तिका प्रदान किया जाएगा।

Subjects No. of Questions Marks
General English Comprehension (B.Ed. Programme) 15 15
General Sanskrit Comprehension (Shiksha Shastri Programme) 15 15
General Hindi 15 15
Logical & Analytical Reasoning 25 25
General Awareness 40 40
Teaching-Learning Environment in Schools 25 25

बिहार बी०एड० (Bihar B.Ed.) प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करे:

  1. ऑनलाइन आवेदन पूरा करने के लिए www.biharcetbed-Inmu.in पर आवश्यक प्रविष्टियों को भर कर अपने आपको पंजीकृत करें।
  2. आपके ईमेल पर भेजे गए लिंक तथा मोबाइल पर भेजे गए एक्टिवेशन कोड के द्वारा अपने पंजीयन को एक्टिवेट तथा वैलीडेट करें।
  3. एक्टिवेशन / वैलीडेशन के बाद आपको ईमेल तथा पासवर्ड के द्वारा पुनः login करना होगा CET-BED 2022 के लिए आपका ईमेल ही आपका LoginID रहेगा।
  4. Login करने के बाद आपको अपना डैश बोर्ड दिखेगा। "My Application" को क्लिक कीजिये तथा अपना आवेदन इस क्रम में पूरा कीजिये: a) Applicant Detail, b) Upload Photo and Signature, c) Educational Detail, d) Document Upload, e) Examination Centre, f) Preview and Confirm
  5. “Confirm" के बाद आपको "Proceed to Payment"का लिंक दिखेगा। इसे क्लिक करें तथा आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आप नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
  6. सफलतापूर्वक भुगतान हो जाने के बाद, आपको अपने आवेदन पत्र का पूर्ण विवरण दिखेगा। इसका प्रिंट ले लें तथा इसे अपने पास भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें। इस प्रिंट को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय या अन्यत्र कहीं किसी प्रकार के अग्रतर कार्रवाई के लिए प्रेषित न करें।