Fastjob Searchers

सबसे तेज Update!

बिहार बीज अनुदान योजना रबी मौसम (Bihar Bij Anudan Yojna Rabi Mausam) ऑनलाइन आवेदन पत्र 2021

Post Date: 04 September 2021 | 02:36 PM

Bij Anudan Yojna

सभी किसान भाइयों एवं बहनों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग अन्तर्गत बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से रबी मौसम 2021-22 की विभिन्न योजनाओं में रबी फसलों के बीज अनुदानित दर पर वितरण करने की योजना कार्यान्वित की जा रही है।

  • किसानों के घर तक बीज पहुँचाने के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था है। ऑनलाईन आवेदन में होम डिलीवरी का विकल्प चयनित करने वाले किसानों के घर तक सशुल्क बीज पहुँचाया जायेगा | किसान को होम डिलीवरी में बीज आपूर्ति होने पर गेहूँ के लिए 2.00 रू0 एवं अन्य फसलों के लिए 5.00 रू० प्रति कि-ग्रा- की दर से अलग से भुगतान करना होगा।
  • किसानों का फसलवार बीज आवेदन पंचायत के संबंधित कृषि समन्वयक को स्वत: चली जायेगी | सुयोग्य आवेदक किसानों के चयनोपरान्त उनके निबंधित मोबाईल नं0 पर कृषि विभाग द्वारा OTP भेजा जायेगा | कृषि समन्वयक द्वारा बीज प्राप्ति स्थान के संबंध में सूचना आपको दी जायेगी। निर्दिष्ट बीज विक्रेता को अपना OTP बताकर अनुदान की राशि घटा कर शेष राशि का भुगतान कर बीज प्राप्त करेंगे ।

योजना की महत्वपूर्ण जानकारियाँ

योजना का नाम बीज अनुदान योजना रबी मौसम (Bij Anudan Yojna Rabi Mausam)
विभाग का नाम कृषि विभाग
राज्य बिहार
आवेदन करने की तिथि दलहन एवं तेलहन के लिए 05.09.2021 और अन्य 20.09.2021
वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
किसान कॉल सेन्टर टोल फ्री नंबर 1800-180-1551

महत्पूर्ण तिथि :-

  • आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Start Date): 28-08-2021
  • आवेदन अंतिम तिथि (Application Last Date): दलहन एवं तेलहन के लिए 05.09.2021 और अन्य 20.09.2021

फसलों का नाम :-

  1. गेहूं
  2. चना
  3. मसूर
  4. मटर
  5. राइ / सरसों
  6. तीसी
  7. मक्का
  8. जौ

आवेदन कैसे करे:-

इच्छुक किसान अनुदानित दर पर विभिन्न रबी फसलों के बीज प्राप्त करने हेतु DBT Portal (https://dbtagriculture.bihar.gov.in/) / BRBN Portal (brbn.bihar.gov.in) के बीज अनुदान / आवेदन लिंक पर दलहन एवं तेलहन के लिए दिनांक 05.09.2021 तक तथा गेहूं एवं अन्य फसलों के लिए दिनांक 20.09.201 तक आवेदन कर सकते हैं। किसान सुविधा अनुसार किसी Android Mobile/ Computer कॉमन सर्विस सेन्टर / वसुधा केन्द्र / साईबर कैफ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।