Fastjob Searchers

सबसे तेज Update!

बिहार बीज अनुदान गरमा मौसम (Bihar Bij Anudan Garma Mausam) ऑनलाइन आवेदन पत्र 2021

Post Date: 14 January 2021 | 10:12 AM

Bihar Bij Anudan Garma Mausam

सभी किसान भाइयों एवं बहनों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग के अन्तर्गत बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM) 2020-21 योजनान्तर्गत गरमा फसलों (यथा- मूंग, सूरजमुखी, संकर मक्का एवं उरद ) के बीज अनुदानित दर पर वितरण करने की योजना कार्यान्वित की जा रही है।

योजना के बारे में
योजना का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन
विभाग का नाम कृषि विभाग
राज्य बिहार
आवेदन करने की तिथि 08 जनवरी 2021 से 22 जनवरी 2021 तक
वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ अथवा brbn.bihar.gov.in
किसान कॉल सेन्टर टोल फ्री नंबर 18001801551

महत्पूर्ण तिथि:-

  • आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Start Date): 08-01-2021
  • आवेदन अंतिम तिथि (Application Last Date): 22-01-2021

योजना के लिए आहर्ता:-

  • बिहार राज्य के योग्य किसान हो।

योजना के बारे में :-

  • इच्छुक किसान, विभाग के DBT Portal पर बीज हेतु आवेदन कर सकते हैं । किसानों का फसलवार बीज आवेदन पंचायत के संबंधित कृषि समन्वयक को स्वतः चली जायेगी | सुयोग्य आवेदक किसानों के चयनोपरान्त उनके निबंधित मोबाईल नं0 पर विभाग द्वारा छा? भेजा जायेगा | कृषि समन्वयक द्वारा बीज प्राप्ति स्थान के संबंध में सूचना आपको दी जाएगी निर्दिष्ट बीज विक्रेता के पास जाकर अपना छा? बताकर अनुदानित मूल्य घटाकर शेष राशि का भुगतान कर बीज प्राप्त करेंगे । किसानों तक सुलभतापूर्वक बीज पहुँचाने के लिए सशुल्क होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। ऑनलाईन आवेदन में होम डिलीवरी का विकल्प चयनित करने वाले किसानों के घर तक सशुल्क बीज पहुँचाया जायेगा।
  • किसान अपने निकटतम कृषि समन्वयक / प्रखंड कृषि पदाधिकारी / जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सकते हैं।

आवेदन कैसे करे

  • उपरोक्त के आलोक में इच्छुक किसान अनुदानित दर पर विभिन्न फसलों के बीज प्राप्त करने हेतु DBT Portal (https://dbtagriculture.bihar.gov.in/) अथवा बिहार राज्य बीज निगम के वेबसाइट (brbn.bihar.gov.in) के बीज अनुदान लिंक पर दिनांक 08 जनवरी से 22 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं | किसान सुविधानुसार वसुधा केन्द्र / कॉमन सर्विस सेन्टर / साईबर कैफे / स्वंय के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | अनुदान से संबंधित पूर्ण विवरणी निगम के वेबसाइट पर देखि जा सकती हैं।