Fastjob Searchers

सबसे तेज Update!

बिहार खेत में जल संचयन की योजना (Bihar Khet Me Jal Sanchayan Ki Yojna) ऑनलाइन आवेदन पत्र 2021

Post Date: 14 January 2021 | 04:24 PM

Bihar Khet Me Jal Sanchayan Ki Yojna

जल - जीवन - हरियाली अभियान अंतर्गत खेत में जल संचयन की योजना कार्यान्वित की जा रही है। खेत में जल संरक्षण से फसल, बागवानी एवं वानिकी विकास कार्यक्रम के तहत वर्षाश्रित / कम पानी वाले क्षेत्रों के व्यक्तिगत किसान अथवा किसान समूह (कृषक उत्पादक संगठन / स्वयं सहायता समूह/ किसान हित समूह आदि) को एक एकड़ खेत के लिए यथास्थान जल संरक्षण तथा समेकित कृषि प्रणाली के लिए सहायता |

योजना के बारे में
योजना का नाम खेत में जल संचयन की योजना
विभाग का नाम कृषि विभाग
राज्य बिहार
अभियान का नाम जल - जीवन - हरियाली अभियान
आवेदन करने की तिथि 14 जनवरी 2021 से आरंम्भ हैं
वेबसाइट DBT Portal (https://dbtagriculture.bihar.gov.in/)
किसान कॉल सेन्टर टोल फ्री नंबर 18001801551

महत्पूर्ण तिथि:-

  • आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Start Date): 14-01-2021
  • आवेदन अंतिम तिथि (Application Last Date): निर्धारित नहीं हैं।

योजना का स्वरूप :-

  • वर्ष 2020-21 में 10,000 एकड़ में खेत में जल संचयन की योजना कार्यान्वित की जानी है। यह योजना एक एकड़ खेत को एक इकाई मानकर कार्यान्वित की जायेगी जिसमें जल संचयन के संलग्न छ: मॉडलों में से किसानों द्वारा अपनी इच्छा से किसी एक मॉडल पर कार्य कराया जा सकेगा तथा शेष भूमि में शष्य, सब्जी फसल, फलदार वृक्ष, कृषि वानिकी एवं बायो-फेसिंग के घटक के रकवा का निर्धारण करने के लिए स्वतंत्र होंगे, जिसके लिए आच्छादित रकवा के अनुसार सामानुपातिक अनुदान देय होगा।

आवेदन कैसे करे

  • आवेदन प्राप्ति तथा स्वीकृति की प्रक्रिया ऑनलाईन होगी |
  • किसान DBT Portal (https://dbtagriculture.bihar.gov.in/) में पंजीयन संख्या के साथ Login कर आवेदन कर सकेंगे।
  • वैसे किसान, जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और DBT Portal पर पंजीकृत नहीं हैं, वे कृषि विभाग, बिहार सरकार के वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html के दिये गये लिंक DBT In Agriculture पर अथवा https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर “पंजीकरण करें” मेनु का चयन कर ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं।