Fastjob Searchers

सबसे तेज Update!

बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन निति (Bihar Krishi Nivesh Protsahan Niti) 2020

Post Date: 14 February 2021 | 09:43 PM

Bihar Krishi Nivesh Protsahan Niti

कृषि विभाग, बिहार उद्यान निदेशालय ने बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन निति 2020 के लिए अधिसूचना जारी कर दी हैं। जिसके माध्यम से कृषि प्रसंस्करण एवं कृषि आधारित उद्योग के निवेशकों को पूंजीगत अनुदान दिया जायेगा। इस योजना का लाभ उठायें , अपनी परिवार की खुशाली बढ़ाएं तथा दुसरो के लिए रोजगार का अवसर सृजित करे।

योजना के बारे में
योजना का नाम बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन निति
विभाग का नाम कृषि विभाग
राज्य बिहार
योजना का प्रकार अनुदान
आवेदन आरंभ होने की तिथि 04 फरवरी 2021
वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/
संपर्क सूत्र फ़ोन- 8521619464 | ईमेल आई डी- agri-in-policy2020@bihar.gov.in

महत्पूर्ण तिथि:-

  • आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Start Date): 04-02-2021
  • आवेदन अंतिम तिथि (Application Last Date): निर्धारित नहीं हैं।

प्रमुख विशेषताय :-

  • 7 प्रमुख सेक्टर यथा- मखाना, फल और सब्जियाँ, शहद, औषधीय और सुगंधित पौधे, मक्का, चाय एवं बीज में प्रसंस्करण एवं उद्योगो को बढ़ावा देने के लिए पूँजीगत अनुदान (Capital Subsidy) दिया जायेगा।
  • न्यूनतम 25 लाख और अधिकतम5 करोड़ की परियोजनाएँ लाभ के पात्र।
  • नई ईकाई की स्थापना/ विस्तारीकरण / आधुनिकीकरण / विविधिकरण अनुमान्य |

आवेदन कैसे करे

  • अन्य योजनाएँ जैसे कृषि अधारभूत संरचना निधि (Agri Infrastructure Fund), राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM आदि के तहत लाभ भी इस योजना के लाभ के साथ अभिसरित होगा।
  • उक्त योजना का लाभ पाने हेतु निवेशक उद्यान निदेशालय की बेवसाइट (http://horticulture.bihar.gov.in/) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।