Fastjob Searchers

सबसे तेज Update!

Bihar Mukhyamantri Medhavriti Yojna Inter SC/ ST Online Form 2022

Post Date: 03 April 2022 | 06:35 PM

Bihar Mukhyamantri Medhavriti Yojna

बिहार सरकार, शिक्षा विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2021 अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण छात्राओं के लिये ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया जाता हैं, जो वर्ष 2022 में उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण की हो, इक्छुक उम्मीदवार Medhasoft के पोर्टल https://medhasoft.bih.nic.in/interscst2021/ से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना हेतू महत्वपूर्ण जानकारियाँ संक्षेप में

विभाग का नाम शिक्षा विभाग
योजना का नाम मुख्यमंत्री मेधावृति योजना
राज्य बिहार
योजना वर्ष 2021
विद्यार्थी श्रेणी अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति
वर्ग इंटरमीडिएट
आवेदन प्रपत्र का मोड ऑनलाईन
आवेदन पत्र की स्टेटस आरंभ
आवेदन पत्र प्रारम्भ होने की तिथि 02 मई 2022
योजना हेतु आवेदन लिंक medhasoft.bih.nic.in
सहायता केंद्र +91-9534547098

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना का न्यूज :

  • 03 May 2022 @ 06:35 PM : मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपन कर दिया गया हैं, बिहार के केवल पात्र छात्राए जो SC और ST समुदाय के हो जिन्होंने ने वार्षिक उच्च माध्यमिक परीक्षा 2021 में प्रथम और द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण कि हो।

बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना हेतु महत्वपूर्ण तिथि :-

  • आवेदन पत्र प्रारंभ होने कि तिथी : 02 मई 2022
  • आवेदन पत्र भरने कि अंतिम तिथी : निर्धारित नहीं हैं।

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना हेतु पात्रता:

  • केवल महिला छात्र
  • इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 उत्तीर्ण की हो प्रथम या द्वितीय श्रेणी से
  • केवल अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के आवेदक

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की सूची:

  1. बैंक खाता छात्र के नाम और बैंक शाखा के IFSC कोड होना चाहिए। बैंक खाता सक्रिय होना चाहिए।
  2. आधार नंबर छात्र के नाम होना चाहिए।
  3. मोबाइल नंबर अद्वितीय होना चाहिए। छात्र या परिवार के किसी भी सदस्य पर पंजीकृत मोबाइल नंबर। आगे के संपर्क के लिए सक्रिय मोबाइल नंबर पंजीकृत किया गया है।
  4. ईमेल आईडी यूनिक होनी चाहिए। छात्र या परिवार के सदस्य पर पंजीकृत ईमेल आईडी। आगे के संपर्क के लिए सक्रिय ईमेल आईडी पंजीकृत किया गया है।

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे:

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के निम्नलिखित चरण हैं

  1. सबसे पहले मेधसोफ्ट के पोर्टल https://medhasoft.bih.nic.in/ को खोले
  2. उसके उपरांत "मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2021 अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण छात्राओं के लिये आवेदन करें" के लिंक को खोले
  3. लिंक खुलने के बाद पुनः आपको "Students Click Here To Apply" इस बटन पे क्लिक करके एक और लिंक खोलना होगा।
  4. एप्लीकेशन विंडो खुलने के बाद आप रजिस्टर या लॉगिन कर सकते हैं, रजिस्ट्रेशन करने हेतु आपको दी गई विवरण को सावधानीपूर्वक भरना होगा इसके बाद आप प्रीव्यू देखले एप्लीकेशन का और तब सबमिट करे।
  5. एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद इसकी कॉपी को सेव या प्रिंट करके रखले भविषय निर्देश के लिए।