Fastjob Searchers

सबसे तेज Update!

बिहार मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना (Bihar Mukhyamantri Vidyarthi Protsahan Yojna) ऑनलाइन आवेदन पत्र 2020

Post Update: 11 December 2020 | 07:22 AM

Bihar Mukhyamantri Vidyarthi Protsahan Yojna

मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वर्ष 2020 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (माध्यमिक ) पटना से मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई , सिख, बौद्ध, जैन, पारसी )/ भाषाई अल्पसंख्यक (बंग्ला) के छात्र/ छात्राओं से ऑन लाईन आवेदन प्राप्ति हेतु सूचना।

योजना के बारे में
योजना का नाम मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना
विभाग का नाम शिक्षा विभाग
राज्य बिहार
आवेदन करने की तिथि 10 दिसंबर 2020 से शुरू हैं
वेबसाइट www.edudbt.bih.nic.in/MUY/eduBihar.aspx
प्रोत्साहन राशि Rs.10000/- (दस हज़ार )
तकनिकी सहायता Mobile No- 8292825106, 9534547098, 8986294256, Telephone No- 0612-2215181, Email- dbtbiharapp@gmai.com

महत्पूर्ण तिथि:-

  • आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Start Date): 10-12-2020
  • आवेदन अंतिम तिथि (Application Last Date): निर्धारित नहीं है।

योजना के लिए आहर्ता:-

  • प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण जो अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी) /भाषाई अल्पसंख्यक (बंग्ला) से सबंधित हो

योजना के बारे में :-

  • उक्त योजना के अन्तर्गत राशि सीधे पात्र लाभुकों के बैंक खाता में अन्तरित की जायेगी |
  • पात्र लाभुकों को ऑनलाईन प्रोत्साहन की राशि उनके बैंक खाता NIC द्वारा बनाये गये सॉफ्टवेयर के माध्यम से अंतरित किया जाना है | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से वर्ष 2020 में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिख, बैद्ध, जैन पारसी) / भाषाई अल्पसंख्यक (बंग्ला) का जिलावार एवं विद्यालयवार विवरण सॉफ्टवेयर में अपलोड कर दिया गया है|
  • ज्ञातव्य हो कि बैंक खाता पात्र छात्र / छात्राओं के अपने नाम से खुला हो एवं उनका खाता राष्ट्रीयकृत बैंक / मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक में संधारित हो एवं बिहार राज्य में अवस्थित हो |

आवेदन कैसे करे

  • वांछित सूचनाएं NIC के ऑनलाईन पोर्टल www.edudbt.bih.nic.in/MUY/eduBihar.apsx को खोलकर इंटरनेट के माध्यम से अंकित किया जा सकता है। पोर्टल को Login करने के लिए वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 का पंजीयन संख्या के साथ जन्म तिथि अथवा कुल प्राप्तांक की आवश्यकता पड़ेगी |
  • पात्र छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे NIC के द्वारा विकसित ऑनलाईन पोर्टल को खोलकर स्वयं से संबंधित सभी सूचनाओं की जाँच कर लें कि अंकित सूचनाऐं सही हैं अथवा नहीं? उक्त पोर्टल में Login करने के पश्चात् रिक्त कॉलम में वांछित सूचनाओं यथा अपना बैंक खाता नं0 (Account Number), बैंक शाखा का नाम (Bank Name), IFSC Code, आधार नं0 (Aadhar Number), मोबाईल नं0 (Mobile Number) पोर्टल पर अपलोड किया जाना अनिवार्य है।
  • इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं को अंकित किये जाने के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने पर विशेष ध्यान रखा जाये | प्रयास किया जाए की सूचनाओं को अंकित किये जाने का कार्य निजी अथवा घरेलू मोबाईल / लैपटॉप / कम्प्यूटर आदि के माध्यम से किया जाय |
  • साइबर कैफे अथवा बाजार से पोर्टल पर सूचनाओं को अद्यतन करने के दौरान गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाय एवं अपनी संवेदनशील सूचनाएँ यथा-रजिस्ट्रेशन नम्बर (Registration Number), जन्म तिथि (Date of Birth), कुल प्राप्तांक (Total Marks), मोबाइल नं0, आधार नं0, बैंक खाता संख्या, ओ0 टी0 पी0 (OTP) आदि किसी के साथ साझा नहीं किए जाएँ |
  • किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए श्री आदर्श अभिषेक (मोबाईल नं0- 8292825106 श्री राज कुमार मोबाईल नं0- 9534547098) एवं श्री कुमार इन्द्रजीत मोबाईल नं0- 8986294256 तथा दूरभाष संख्या- 0612-2215181 एवं ई0 मेल- dbtbiharapp@gmai.com पर सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।