Fastjob Searchers

सबसे तेज Update!

CISF Constable Fire Admit Card (प्रवेश पत्र) 2022- cisfrectt.in

Post Date: 20 March 2022 | 05:26 PM

CISF Constable Fire Admit Card

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में पे लेवल-3 (Rs.21,700-69,100/-) में तथा केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को समय समय पर देय सामान्य तथा अनुमेय भत्तों सहित, Constable/ Fire के निम्नलिखित अस्थाई पदों की भर्ती के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी कर दिया हैं। आप CISF के अधिकारी वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

उनकी नियुक्ति होने पर वे केऔसुब अधिनियम और नियम के साथ-साथ केन्द्रीय सिविल सेवा नियमावली तथा बल के अन्य सदस्यों के लिए समय-समय पर लागू अन्य अधिनियमों और नियमों द्वारा अधिशासित होंगे। भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी). शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), ओएमआर/कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड, के अंतर्गत लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और चिकित्सा परीक्षण शामिल होंगे।

भर्ती हेतु महत्वपूर्ण जानकारियाँ

पद का नाम Constable Fire (Male)/ सिपाही अग्नि (पुरुष)
विभाग का नाम केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
राज्य दिल्ली
नियुक्ति के प्रकार अस्थाई नियुक्ति
कुल पद 1149
वेतनमान लेवल - 3 [रु 21,700 - 69,100]
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 2022 के किसी भी महीने में
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिंक https://cisfrectt.in/
सहयता केंद्र 011- 24366431/ 24307933

महत्पूर्ण तिथि :-

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ होने की तिथि (Application Begin Date): 29-01-2022
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि (Last Date For Receiving of Online Application Form ): 04-03-2022
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि (Admit Card Download Date): 2022 के किसी भी महीने में
  • लिखित परीक्षा की तिथि (Written Examination Date): बाद में सूचित किया जायेगा।

ऑनलाइन आवेदन पत्र शुल्क:-

  • देय शुल्क : रूपए 100/- (रूपए एक सौ केवल)
  • आरक्षण के पात्र अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है।
  • शुल्क को डेबिट अथवा क्रेडिट कार्डो और यूपीआई का प्रयोग करते हुए नेट बैंकिंग के माध्यम से अथवा एसबीआई की शाखाओं में एसबीआई चालान जेनरेट करते हुए नकद के माध्यम से अदा किया जा सकता है। उपरोक्त दर्शाए गए माध्यमों के अलावा भुगतान किए गए शुल्क को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उम्र सीमा:-

ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि (i.e. 04/03/2022) को 18 से 23 वर्ष। अभ्यर्थी का जन्म 05-03-1999 से पहले और 04-03-2004 के बाद नहीं होना चाहिए।

अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता:-

अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन प्रपत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि को अथवा उससे पहले विज्ञान विषय एक मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

रिक्तिया विवरण:-

कोटि पदों की कुल संख्या
अनारक्षित 489
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 113
अनुसूचित जाति 161
अनुसूचित जनजाति 137
अन्य पिछड़ा वर्ग 249
कुल योग 1149

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड:-

वे अभ्यर्थी जो हाईटबार परीक्षा और पीईटी (दौड़) में अर्हता प्राप्त कर लेते हैं उनकी अधिकारियों के बोर्ड द्वारा कद / सीना और वजन के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी। पद के लिए शारीरक मानक निम्नानुसार हैं :

  1. i) कद – 170 सेमी।
  2. ii) सीना - 80-85 सेमी (न्यूनतम फुलाव 5 सेमी)

शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा

  1. (पीईटी) अभ्यर्थियों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ना होगा।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पाठ्यक्रम:-

भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी). और ओएमआर/कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के तहत लिखित परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और चिकित्सा परीक्षा (डीएमई/आरएमई) शामिल होगी।

लिखित परीक्षा - पीईटी/पीएसटी में अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ओएमआर/कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के तहत लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न-पत्र होगा जिसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे, जिसकी संरचना निम्नलिखित होगी:

विषय प्रश्नो की संख्या अधिकतम मार्क्स अवधि
सामान्य बुद्धि और तर्क 25 25 120 मिनट
सामान्य ज्ञान और जागरूकता 25 25
प्रारंभिक गणित 25 25
अंग्रेजी / हिंदी 25 25

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

आवेदन पत्रों को केऔसुब की वेबसाईट www.cisfrectt.in पर ऑनलाईन तरीके से प्रस्तुत किया जाना चाहिए। विस्तृत दिशा-निर्देशों के लिए, कृपया इस सूचना के Annexure-Iऔर Annexure-II को देखें। ‘One Time Registration’ के नमूना प्रपत्र और ऑनलाईन ‘Application Form’ क्रमश: Annexure-IA, और Annexure-IIA, के रूप में संलग्न हैं। आवेदन का कोई अन्य तरीका अनुमत नहीं है।