Fastjob Searchers

सबसे तेज Update!

DBT Agriculture बीज अनुदान योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र।

Post Date: 21 August 2020 | 12:18 PM

Bihar Beej Anudan Yojna

सभी किसान भाइयों एवं बहनों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग अन्तर्गत बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से रबी मौसम 2020 की NFSM, RKVY, BGREI, SMSP एवं राज्य योजनान्तर्गत विभिन्न फसलों के बीज अनुदानित दर पर वितरण करने की योजना कार्यान्वित की जा रही है।

महत्पूर्ण तिथि

  • आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Start Date): 21-08-2020
  • आवेदन अंतिम तिथि (Application Last Date): 31-08-2020

योजना हेतु प्रक्रिया

  1. ईच्छुक किसान, विभाग के DBT Portal (https://dbtagriculture.bihar.gov.in/) पर बीज हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  2. किसानों का फसलवार बीज आवेदन पंचायत के संबंधित कृषि समन्वयक को स्वतः चली जायेगी।
  3. सुयोग्य आवेदक किसानों के चयनोपरान्त उनके निबंधित मोबाईल नं०0 पर विभाग द्वारा OTP भेजा जायेगा।
  4. कृषि समन्वयक द्वारा बीज प्राप्ति स्थान के संबंध में सूचना आपको दी जाएगी।
  5. निर्दिष्ट बीज विक्रेता के पास जाकर अपना OTP बताकर अनुदानित मूल्य घटाकर शेष राशि का भुगतान कर बीज प्राप्त करेंगे।
  6. किसानों तक सुलभतापूर्वक बीज पहुँचाने के लिए सशुल्क होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। ऑनलाईन आवेदन में होम डिलीवरी का विकल्प चयनित करने वाले किसानों के घर तक सशुल्क बीज पहुँचाया जायेगा।

नोट :- किसान अपने कृषि समन्वयक / प्रखंड कृषि पदाधिकारी / जिला कृषि पदाधिकारी से सम्पर्क कर कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सकते हैं।