Fastjob Searchers

सबसे तेज Update!

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना Time Table 2022- abhyuday.up.gov.in

Post Update: 10 June 2022 | 10:50 PM

Mukhyamantri Abhyuday Yojna

उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शुरू की हैं जिसके माध्यम से सिविल सेवा (Civil Services), नीट (NEET), जेईई (JEE), बैंकिंग (Banking) व टीइटी (TET) के अभियर्थिओं के लिए निशुल्क कोचिंग सेवा शुरू की है। इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया हैं और पढाई बसंत पंचमी से शुरू हो जायेगा।

( The Uttar Pradesh government has launched the Mukhyamantri Abhyudaya Yojana through which free coaching services have been started for Civil Services, NEET, JEE, Banking and TET candidates. Online registration has been started for this scheme and studies will start from Basant Panchami. )

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संक्षेप विवरण

योजना का नाम मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (Mukhyamantri Abhyuday Yojna)
विभाग का नाम शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश
राज्य उत्तर प्रदेश
क्लास के माधयम ऑनलाइन या ऑफलाइन
पंजीकरण आरम्भ होने की तिथि 01 मई 2022
रजिस्ट्रेशन कोर्सेज JEE, NEET, NDA/CDS, UPSC/UPPSC
वेबसाइट http://abhyuday.up.gov.in/
संपर्क पता मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सेल यू। पी। प्रशासन और प्रबंधन अकादमी सेक्टर डी - अलीगंज, लखनऊ - 226024

Abhyuday Yojna का न्यूज :

  • 10 June 2022 @ 10:50 PM : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित कोचिंग 2022-2023 कक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दीया गया हैं 06 जून को 2022।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना महत्पूर्ण सूचना:

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत समस्त मंडलों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ़्त कोचिंग की साक्षात कक्षाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। UPSC, JEE, NEET व NDA/CDS की साक्षात कक्षाओं के लिए आवेदन 01 मई से 15 मई तक खुले रहेंगे जिसके पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएँगे। जो छात्र पहले से साक्षात कक्षायें कर रहे हैं उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की तिथि और समय निम्न है-

  • JEE: 18 मई 2022, 2:00 PM से 3:30 PM
  • NEET: 19 मई 2022, 2:00 PM से 3:30 PM
  • NDA/CDS: 20 मई 2022, 2:00 PM से 3:30 PM
  • UPSC/UPPSC: 21 मई 2022, 2:00 PM से 3:30 PM

अन्य अनुमानित तिथि विवरण है-

  • प्रवेश परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर प्रकाशित करने की अनुमानित तिथि 25 मई 2022
  • कोचिंग सत्र संचालन की संभावित तिथि 10 जून 2022

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पंजीकरण हेतु महत्पूर्ण तिथि:

  • पंजीकरण शुरू होने की तिथि (Registration Start Date): 01-05-2022
  • पंजीकरण करने की अंतिम तिथि (Registration Last Date): 15-05-2022

चयन पात्रता परीक्षा से:

प्रतियोगीता परीक्षाओं के लिए उप्र प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी (उपाम) क्वैश्चन बैंक व प्रश्नोतरी वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगी। उपाम हर साल तय समय पर पात्रता परीक्षा कराएग, जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन होगा।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना योजना के बारे में:

प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- सिविल सेवा, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 इत्यादि हेतु निजी क्षेत्र में प्रशिक्षण व्यवस्थाओं में संसाधनों की कमी से ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय के परिवारों के बच्चे, प्रतिभावान, मेधावी व लगनषील एवं परिश्रमी होते हुये भी इन परीक्षाओं की गुणवत्तापरक तैयारी नहीं कर पाते है, जिससे इनकी प्रतिभाओं का समुचित निखार नहीं हो पाता है तथा समाज भी इनकी सेवाओं से वंचित रह जाता है। ऐसे में यह आवश्यकता प्रतीत हुई है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के स्तर समय-समय पर परिवर्तित होते हुये पाठ्यक्रम के अनुरूप विषय विषेशज्ञों के मार्गदर्शन में प्रतिस्पर्धात्मक तैयारी हेतु प्रदेश के सभी युवाओं के मार्गदर्शन हेतु राजकीय क्षेत्र में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना हो, जिससे प्रदेश के लाखों प्रतिभावान युवा पूर्ण विश्वास व तैयारी के साथ व संसाधनों की परवाह न करते हुये इन प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले सकें।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की विशेषताए:

  • ई-लर्निंग प्लेटफार्म- राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डिजिटल कन्टेन्ट उपलब्ध कराने हेतु एक ई-लर्निंग प्लेटफार्म की व्यवस्था है|
  • राज्य सरकार में कार्यरत अधिकारियों द्वारा निःशुल्क मार्गदर्शन एवं शिक्षण- आई0ए0एस0, आई0पी0एस0, भारतीय वन सेवा, पी0सी0एस0 संवर्ग के अधिकारियों द्वारा निःशुल्क मार्गदर्शन एवं शिक्षण की व्यवस्था है|
  • वर्चुअल क्लासेज- राज्य स्तर के मार्गदर्शन एवं विषय वस्तु से संबंधित वर्चुअल क्लासेज का आयोजन ई-लर्निंग प्लेटफार्म के माध्यम से|
  • गाईडेंस एवं संदेह निवारण- प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर गाईडेंस एवं संदेह निवारण के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा वर्चुअल एवं साक्षात कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है|
  • विषय वस्तु विशेषज्ञ- मण्डलीय मुख्यालय पर विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा वर्चुअल एवं साक्षात कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है|
  • कैरियर काउंसलिंग- प्रत्येक जनपद में युवाओं हेतु कैरियर काउंसलिंग सत्रों का आयोजन वेब पोर्टल एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा|

आवेदन कैसे करें मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए:

आप इन सरल चरणों का पालन करके ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  1. परीक्षा का चयन करें (Select Examination)
  2. फार्म भरें (Fill Up Form)
  3. अकाउंट सत्यापित करें (Verify Account)
  4. पुष्टि प्राप्त करें (Get Confirmation)