Fastjob Searchers

सबसे तेज Update!

OFSS बिहार 11th Admission 2023 Online Application Form

Updated On: 15 June 2023, 10:00 AM

OFSS Bihar 11th Admission 2023

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इण्टरमिडियट (11वीं कक्षा) नामांकन सत्र 2023-25 के लिए समान्य आवेदन पत्र (CAF) जारी कर दिया है, इच्छुक विधार्थी OFSS के पोर्टल www.ofssbihar.in से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

    राज्य के उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी / गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय / इंटर महाविद्यालय / गैर सरकारी डिग्री महाविद्यालय / अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय में OFSS के माध्यम से सत्र 2023-25 के लिए 11 वीं कक्षा में केन्द्रीय / राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के ऑनलाईन नामांकन की सुविधा दी जा रही है।

नामांकन की इस ऑनलाईन व्यवस्था के तहत इण्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन कराने वाले किसी केन्द्रीय बोर्ड/राज्य बोर्ड से इण्टरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी अपने निकट के किसी वसुधा केन्द्र अथवा इंटरनेट कैफे अथवा अपने मोबाईल पर इससे संबंधित मोबाईल एप्प डाउनलोड कर अथवा घर पर बैठे इंटरनेट से जुड़े कम्प्यूटर/लैपटॉप के माध्यम से आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ऑनलाइन नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करते समय, न्यूनतम 10 अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों में चयन हेतु Option दे सकते हैं।

OFSS Bihar 11th Admisison 2023 महत्वपूर्ण जानकारियाँ संक्षेप में

बोर्ड का नाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)
नामांकन सत्र 2023-25
वर्ग इण्टरमिडियट (11वीं कक्षा)
राज्य बिहार
नामांकन व्यवस्था का नाम Online Facilitation System for Students (OFSS)
आवेदन प्रपत्र का मोड ऑनलाईन
आवेदन पत्र पुनः प्रारंभ होने की तिथि 01 जून 2023
आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 17 जून 2023
OFSS पोर्टल का लिंक www.ofssbihar.in
सहायता केंद्र 0612 2230009

OFSS Bihar 11th Admission 2023 News:

  • 15 June 2023 @ 10:00 AM : नामांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन भरने की अगली तिथि दिनांक 15.06.2023 से 17.06.2023 तक निर्धारित की जाती है, जिसके लिए विद्यार्थियों को विज्ञप्ति के माध्यम से पुनः सूचित किया जायेगा ।
  • 08 June 2023 @ 10:55 AM : नामांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन भरने की अगली तिथि दिनांक 08.06.2023 से 14.06.2023 तक निर्धारित की जाती है, जिसके लिए विद्यार्थियों को विज्ञप्ति के माध्यम से पुनः सूचित किया जायेगा ।
  • 27 May 2023 @ 08:20 AM : Online Facilitation System for Students (OFSS) सॉफ्टवेयर के माध्यम से इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में ऑनलाईन नामांकन के लिए विज्ञप्ति संख्या- पी.आर. 114 / 2023 के द्वारा दिनांक 17.05.2023 से 26.05.2023 तक ऑनलाईन आवेदन भरने की तिथि निर्धारित की गयी थी। नामांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन भरने की अगली तिथि दिनांक 01.06.2023 से 07.06.2023 तक निर्धारित की जाती है, जिसके लिए विद्यार्थियों को विज्ञप्ति के माध्यम से पुनः सूचित किया जायेगा ।
  • 17 May 2023 @ 01:45 PM : Intermediate Class में नामांकन की प्रक्रिया OFSS पोर्टल के माध्यम से 17 मई 2023 से शुरू कर दिया गया हैं। इक्छुक उम्मीदवार OFSS Portal https://ofssbihar.in/ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • 16 May 2023 @ 10:42 PM : राज्य के उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी / गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय / इंटर महाविद्यालय / गैर सरकारी डिग्री महाविद्यालय / अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि Online Facilitation System for Students (OFSS) सॉफ्टवेयर के माध्यम से इण्टरमीडिएट कक्षा में केन्द्रीय / राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का ऑनलाइन नामांकन किया जाना है। इन उच्च माध्यमिक विद्यालयों/ महाविद्यालयों में नामांकन के लिए दिनांक 17.05.2023 से 26.05.2023 तक ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि निर्धारित की गयी है। अतः इण्टरमीडिएट की कक्षा में नामांकन लेने के इच्छुक आवेदक दिनांक 17.05.2023 से 26.05.2023 के बीच ऑनलाइन आवेदन देना सुनिश्चित करेंगे।

OFSS Bihar 11th Admission Important Date (महत्पूर्ण तिथि)

  • आवेदन पत्र पुनः प्रारंभ होने कि तिथी : 01 जून 2023
  • आवेदन पत्र भरने कि अंतिम तिथी : 17 जून 2023

OFSS Bihar Inter Admission Application Fees (आवेदन शुल्क)

  • आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को कुल रू० 350/ (साढ़े तीन सौ) की राशि जमा करनी होगी, जिसमें रू० 150/- (डेढ़ सौ) आवेदन शुल्क एवं रू० 200/- (दो सौ) महाविद्यालय / विद्यालय शुल्क निहित है। विदित हो कि विद्यार्थी शुल्क का भुगतान विभिन्न माध्यम यथा- एसबीआई में नगद राशि ( ई-चालान के माध्यम से) अथवा किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग अथवा डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

OFSS 11th Admission Eligibility Criteria (नामांकन हेतू शैक्षणिक अहर्ता)

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी०बी०एस०ई०), इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (आई०सी०एस०ई०) और किसी भी अन्य राज्य के बोर्ड के विद्यार्थी नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने इन संस्थानों से 10वीं अथवा समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

नामांकन के लिए आवेदन कैसे करे OFSS Portal के द्वारा :

आवेदन भरने के पहले निम्नलिखित जानकारी अपने पास रखे :

  • यदि विद्यार्थी ने दसवीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से उतीर्ण की है तो अपना रोल कोड, रौल नं0 तथा जन्म तिथि तैयार रखें।
  • यदि विद्यार्थी ने दसवीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के समकक्ष किसी अन्य बोर्ड से उतीर्ण की है तो अपना प्राप्तांक तैयार रखें।
  • विद्यार्थी अपना पासपोर्ट साइज फोटो का स्कैन कॉपी कम्प्यूटर में तैयार रखे ताकि सामान्य आवदेन पप्रत्र भरते समय जब जरूरत हो तो अपलाडे किया जा सके।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल
  1. आवेदक किसी भी ब्राउजर के माध्यम से www.ofssbihar.in पर जायें।
  2. सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) पर क्लिक करें।
  3. यदि विद्यार्थी ने दसवीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में उतीर्ण की है, तो उसे उतीर्ण होने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर और जन्म तिथि भरनी होगी। उसकी अन्य जानकारियाँ और प्राप्तांक अपने आप आवेदन प्रपत्र में अंकित हो जायेंगे।
  4. अगर आवेदक किसी अन्य बोर्ड से दसवीं या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण की है तो यह आवश्यक है कि सामान्य आवदे न पप्रत्र में जो जानकारी मांगी गई है वे भरें।
  5. सभी जानकारीयों को एक बार भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में अपलोड करना है। फोटो अपलोड करना आवश्यक है।
  6. सभी जानकारी को भर लेने के बाद आवेदक को नामांकन के लिये विकल्प चुनना है। आवेदक न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकता है।
  7. एक बार जब आपने सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) भर दिया है तो कृपया एक बार फिर उसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें ताकि अगर कोई गलती आप से हुई है तो उसका पता आपको चल जाये। आवेदन में दिया गया पूरा विवरण अगर आपको सही लगता हे तो Submit बटन को क्लिक करें।
  8. इसके उपरान्त कम्प्यटूर स्क्रीन पर भरे हुए आवेदन का Preview दिखाई देगा।
  9. Confirm बटन को क्लिक करने के बाद आपके निबन्धित मोबाइल नम्बर पर यह व्यवस्था या पद्धति आपको एक OTP (One Time Password) भेजेगी।
  10. System में OTP (One Time Password) को डालें और इसके उपरांत आपका मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जायेगा।
  11. अंततः आवेदन शुल्क का भुगतान करे और आवेदन की कॉपी को भविष्य में उपयोग के लिए संरक्षित कर ले।

OFSS Bihar इण्टर नामांकन 2023 FAQs ?

1. OFSS क्या हैं ?

Ans:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अन्तर्गत आने वाले इण्टरमीडिएट विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ऑनलाईन व्यवस्था के तहत विद्यार्थियों का नामांकन किया जाना है। इस ऑनलाईन व्यवस्था को OFSS (Online Facilitaiton System for Students) अर्थात ऑनलाईन नामांकन की सरल व्यवस्था का विकास बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा किया गया है। इस व्यवस्था से विद्यार्थी सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन करा सकेंगे।

2. OFSS Bihar 11th एडमिशन सत्र 2023-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शरू होगा?

Ans:- 17 मई 2023 से।

3. OFSS Bihar इण्टर में नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या हैं?

Ans:- 17 जून 2023 है।

4. 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन कौन कर सकता हैं?

Ans:- दसवीं कक्षा या समक्ष उत्तीर्ण।

5. OFSS के द्वारा इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन शुल्क कितना हैं?

Ans:- कुल रू० 350/ (साढ़े तीन सौ) की राशि जमा करनी होगी, जिसमें रू0 150/- (डेढ़ सौ) आवेदन शुल्क एवं रू० 200/- (दो सौ) महाविद्यालय / विद्यालय शुल्क निहित है।

6. विद्यार्थी OFSS (Online Facilitaiton System for Students) के तहत कहाँ से आवेदन कर सकते हैं?

Ans:- निम्न स्थानों एवं माध्यम से ऑनलाईन नामांकन हेतु OFSS (Online Facilitaiton System for Students) के तहत आवेदन किया जा सकता है।

  1. सहज वसुधा केन्द्र के माध्यम से,
  2. जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (District Registration cum Counselling Centre) के माध्यम से,
  3. अपने घर के व्यक्तिगत कम्प्यूटर से जिसमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो,
  4. इंटरनेट साइबर कैफे के माध्यम से।