Fastjob Searchers

सबसे तेज Update!

UP BC Sakhi (बी० सी० सखी) Recruitment 2022- Apply at upsrlm.org

Post Date: 10 June 2022 | 09:06 AM

UP BC Sakhi Recruitment

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) ने उत्तर प्रदेश के 3534 ग्राम पंचायतों के लिए बी० सी० सखी (BC Sakhi) के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया हैं, जिसके लिए रिक्त 3534 ग्राम पंचायतों की सूचि https://www.upsrlm.org/vaccantgp वेब लिंक पर उपलब्ध हैं। इक्छुक उमीदवार गूगल पालय स्टोर से UP BCSakhi मोबाइल एप डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

उत्तर प्रदेश बी० सी० सखी पद पर नियुक्ति हेतु संक्षेप विवरण

पद का नाम BC Sakhi (बी० सी० सखी)
विभाग का नाम उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम विकास
राज्य उत्तर प्रदेश
आवेदन का माधयम मोबाइल एप
एप का नाम UP BCSakhi
आवेदन पत्र भरने के अंतिम तिथि 15 जून 2022
कुल रिक्त ग्राम पंचायत 3534
वेबसाइट upsrlm.org/vaccantgp
कॉल सेंटर का नंबर 0522 - 2724611

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पंजीकरण हेतु महत्पूर्ण तिथि :

  • पंजीकरण शुरू होने की तिथि (Registration Start Date): प्रारम्भ
  • पंजीकरण करने की अंतिम तिथि (Registration Last Date): 15 जून 2022

बैंकिंग कॉरेस्पॉडेंट (बीसी) सखी क्या है :

  • बीसी सखी रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा संचालित बैंक, जिन्हें उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बद्ध किया हुआ है, के अन्तर्गत माइक्रो-एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं देने में सक्षम ।
  • बी.सी. सखी का मुख्य कार्य ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाना है।
  • इससे न सिर्फ वित्तीय लेन-देन सुगम होगी बल्कि ग्रामीणों के काम-धन्धे में तेजी आएगी, समय और खर्च में बचत होगी।
  • बी. सी. सखी के माध्यम से सरकारी स्कीम-आधारित सब्सिडी, मजदूरी का भुगतान इत्यादि में रकम की आसानी से निकासी सम्भव होगी।
  • हर तरह की आर्थिक लेन-देन, बैंक खातों में जमा एवं निकासी, खाते खोलने जैसी सुविधाएं हर ग्रामीण तक पहुंचेगी।

बीसी सखी के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं :

  • ऐसी उद्यमी, गतिशील व महत्वाकांक्षी महिलाएं जो स्वयं सहायता समूह की सदस्य हों।
  • समाज के सभी वर्गों के प्रति सम्मान और विशेष कर उनके आर्थिक विकास के प्रति संवेदनशील हों, गरीब तथा वंचित वर्गों के प्रति जिम्मेदार व प्रतिबद्ध हों।
  • मोबाइल व टेक्नॉलाजी आधारित काम करने व सीखने में रूचि रखती हों।
  • न्यूनतम शिक्षा - 10वीं उत्तीर्ण हों, उम्र- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष हो ।
  • आवेदिका उसी ग्राम पंचायत की रहने वाली हों जहां के लिए आवेदन कर रही हों।
  • कार्य के सिलसिले में पूरे ग्राम पंचायत में भ्रमण करने, घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जाने के लिए तैयार हों।

बीसी सखी के लिए आवेदन कैसे करें :

  • गूगल प्ले स्टोर से UP BCSakhi मोबाइल एप डाउनलोड करें।
  • आवेदन करते समय स्वयं के मोबाइल फोन नम्बर ही डाले ताकि एसएमएस OTP द्वारा सही सत्यापन हो सके ।
  • सभी सवालों के ईमानदारी से जवाब दें, गलत तथ्य या भ्रामक उत्तर देने पर आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जाएँगे ।
  • एक से ज्यादा बार आवेदन न करें । ऐसी स्थिति में सभी आवेदन अस्वीकार किये जायेगें ।
  • किसी भी असुविधा या जानकारी के लिए बीसी सखी कॉल सेंटर पर फोन करें: 0522-2724611