Fastjob Searchers

सबसे तेज Update!

Baloda Bazar District Court Recruitment Application Form 2022

Post Date:- 22/02/2022 | 02:58 PM

Short Information:- Baloda Bazar District Court Invites Offline Application Form For The Recruitment Post of Stenographer (English), Stenographer (Hindi), Assistant Grad-3, Driver, Peon, System Officer And System Assistant. Interested Candidates Read the Full Notification Before Apply.

View All Jobs

Apply Online

Raipur District Court

Baloda Bazar District Court Recruitment 2022

* India का No. 1 Job Portal *

Important Dates

  • Application Last Date: 18-02-2022
  • Application Last Date: 15-03-2022

Application Fee

  • Not Specified.

Age Limitation

  • Age As On: 01.01.2022
  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age (For CG State): 40 Years
  • (For Age Relaxation See Notification)

Total Post

21

Educational Qualification

Stenographer (English) :-

i. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो ।

ii. छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा अंग्रेजी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र

iii. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [DCA] प्रमाण पत्र के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान।

Stenographer (Hindi) :-

i. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।

ii. छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।

iii. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [DCA) प्रमाण पत्र के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान

Assistant Grade-3 :-

i. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।

ii. छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त

iii. किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र । किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [DCA] प्रमाण पत्र के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान ।

Peon :-

i. आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।

ii. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र हो।

Driver :-

i. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला (कक्षा 8 वीं) प्रमाण पत्र की परीक्षा उत्तीर्ण हो।

ii. हल्का मोटर यान का वैध अनुज्ञप्तिधारी (लायसेंस) हो।

System Officer (Contractual) :-

BE/ B.Tech/ MCA, in Computer Science/Engineering of Information Technology. OR

Master Degree in physics/ Maths/Statistics/ operations Research with first Class or at least 60% marks in aggregate or equivalent grade with post Graduate Diploma Computer Science/Application or master degree in Computer Science/Information Technology with first Class or at least 60% marks in aggregate or equivalent grade. OR

B.Sc. (Computer Science or IT) /BCA/ B.Sc. in Physics/ Maths / Statistics /Operations Research /Computer Science with either Post Graduate Diploma in Computer Science/Computer application (form a Government recognized University/Institution) with two year working experience.

System Assistant (Contractual) :-

Government recognized Diploma in ITI of equivalent after 10 standard.(C.O.P.A.)

Post Wise Vacancy Details

Post Name

Total Posts

Stenographer (English)

02

Stenographer (Hindi)

02

Assistant Grade-3

13

Peon

01

System Officer (Contractual)

01

System Assistant (Contractual)

01

Grand Total

21