Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

BPSC Bihar School Teacher Syllabus 2023 PDF

Bihar Public Service Commission (BPSC) has issued online written examination syllabus and test pattern for recruitment to the post of School Teacher (Vidyalaya Adhyapak) for 1,70,461 vacancies for Class 1 to 5, Class 9 to 10 and Class 11 to 12 under Education Department, Govt. of Bihar. All interested candidates can read and download online written examination syllabus and examination schemes in PDF for School Teacher recruitment in Bihar Public Service Commission.

Interested candidates read the full notification carefully, before applying online.

BPSC

Bihar Public Service Commission

BPSC School Teacher Syllabus 2023

Paper Subject No. of Questions Exam Duration Total Marks Dictum
1. भाषा (अहर्ता) 100 (भाग-I-25 एवं भाग- II-75 ) 02 घंटे 100 (भाग-I-25 एवं भाग- II-75 )

प्राथमिक से उच्च से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी अध्यापकों के लिए ।

  • यह पत्र दो भाग में होंगे यथा- भाग-I एवं भाग-II
  • भाग-I- अंग्रेजी भाषा सभी के लिए समान (Common) होगा ।
  • भाग- II - हिन्दी भाषा/ उर्दू भाषा / बांग्ला भाषा तीनों में से किसी एक भाषा का चुनाव करना होगा।
  • इस पत्र का अहर्ताक दोनों भाग को मिलाकर कम से कम 30 प्रतिशत अनिवार्य है, लेकिन इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
2. सामान्य अध्ययन 120 02 घंटे 120

प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (वर्ग 1-5) ।

  • इसमें प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण शामिल हैं।
  • सामान्य अध्ययन पत्र के प्रश्न प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम SCERT से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा ।
3. विषय एवं सामान्य अध्ययन 120 (भाग-I-80 एवं भाग- II-40 ) 02 घंटे 120 (भाग-I-80 एवं भाग- II-40 )

माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (वर्ग 9-10) ।

  • यह पत्र दो भाग में होंगे यथा- भाग-I एवं भाग-II
  • भाग- I - एक विषय पत्र है। उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना है: - हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान |
  • विषय पत्र माध्यमिक विद्यालयों के विषयों के पाठ्यक्रम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति / NCERT से सम्बन्धित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा।
  • भाग- II- एक सामान्य अध्ययन पत्र है, जिसके प्रश्न माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा। इसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं।
4. विषय एवं सामान्य अध्ययन 120 (भाग-I-80 एवं भाग- II-40 ) 02 घंटे 120 (भाग-I-80 एवं भाग- II-40 )

उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (वर्ग 11-12)

  • यह पत्र दो भाग में होंगे यथा- भाग-I एवं भाग-II
  • भाग- I - एक विषय पत्र है। उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना है:- हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, बनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र, गृह विज्ञान, कम्प्यूटर साईंस, वाणिज्य, लेखा, संगीत एवं उद्यमिता ।
  • विषय पत्र उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विषयों के पाठ्यक्रम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति / NCERT से सम्बन्धित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा।
  • भाग- II- एक सामान्य अध्ययन पत्र है, जिसके प्रश्न उच्च माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा। इसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं।

Bihar School Teacher Syllabus 2023 Instructions

  • सभी विद्यालय अध्यापकों के लिए ली जानेवाली लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय (MCQ Objective) आधारित होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक (निगेटिव मार्किंग) अंक दिये जायेंगे।
  • कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक संख्या- 2374, दिनांक- 16.07.2007 एवं पत्रांक- 6706, दिनांक – 01.10.2008 के अनुसार लिखित परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40%, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34% एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों को 32% न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अन्यथा वे प्रतियोगिता परीक्षा से बाहर हो जायेंगे।
  • अभ्यर्थी किसी एक ही विषय का चयन कर सकते हैं, जिस विषय में उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण किया है। यदि अभ्यर्थी एक या एक से अधिक विषय में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हुये हों, उस स्थिति में भी अभ्यर्थी अपनी इच्छा से एक ही विषय का चयन कर सकते हैं।

Top Sarkari Jobs

BPSSC SI & SDFSO Online Form 2023

Last Date: 04.06.2023

BTSC DFO / DTO Online Form 2023

Last Date: 02.06.2023

BAU Sabour Recruitment Form 2023

Last Date: 19.05.2023

CRPF Signal Staff Online Form 2023

Last Date: 21.05.2023

BARC Recruitment Online Form 2023

Last Date: 22.05.2023

BPSC Bihar School Teacher Syllabus 2023
BPSC Bihar School Teacher Syllabus 2023