Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

BCECE UGMAC 1st Round Seat Allotment Order 2024

Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) invites online applications for Under Graduate Medical Admission Counselling (UGMAC) 2024 for admission to MBBS / BDS / BV Sc. & AH Courses as per merit list of NEET (UG) 2024 against state quota seats. All eligible and interested male and female candidates can apply online at BCECE official website bceceboard.bihar.gov.in from 15th August 2024 to till the registration last date 19th August 2024 for UGMAC 2024.

BCECEB
Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board

Important Dates

  • Registration Start Date: 15-08-2024
  • Registration Last Date: 19-08-2024
  • Editing of Application: 20-08-2024
  • Rank Card/ Merit List: 21-08-2024
  • Choice Filling & Counselling (Proposed): 23-08-2024 to 25.08.2024

Application Fee

  • UR/ EWS/ BC/ EBC: Rs.1200/-
  • SC/ ST/ DQ: Rs.600/- (Rs.1200/- in case of Private Colleges)
  • Pay Fee Through Online using Debit Card/ Credit Card/ Net Banking/ UPI.

Age Limit

Age Calculator

  • Age as on : 31.12.2024
  • Minimum Age For MBBS/ BDS: 17 Years
  • (For Age Relaxation See Notification.)

Total Seat

3,247

BCECE UGMAC 2024 Eligibility Criteria

For Medical Stream Courses:

  1. 10 + 2 / आई.एस.सी. / प्री-मेडिकल या समकक्ष परीक्षा में अंग्रेजी (भाषा और सहित्य के रूप में) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान (बौटनी एवं जुलॉजी) / वायोटेक्नोलौजी विषयों में अलग-अलग उतीर्ण । सामान्य वर्ग के आवेदक को भौतिक विज्ञान, रसायन विभाग एवं जीव विज्ञान / वायोटेक्नोलौजी को एक साथ मिलाकर न्यूनतम 50% अंक किन्तु अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़े वर्ग / अत्यन्त पिछड़े वगै के आवेदक को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान / वायोटेक्नोलौजी को एक साथ मिलाकर 40% अंक प्राप्त होना चाहिए ।
  2. (क) उपरोक्त के अतिरिक्त NEET (UG)-2024 की परीक्षा के आधार पर बनायी गयी Unreserved (UR) में सम्मिलित अभ्यर्थियों को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों को एक साथ मिलाकर कुल प्राप्तांक 50% से कम नहीं होना चाहिए । अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वगै के अभ्यर्थियों को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान / वायोटेक्नोलौजी को एक साथ मिलाकर कुल प्राप्तांक 40% से कम नहीं होना चाहिए।

    (ख) दिव्यांग अभ्यर्थियों, के लिए NEET (UG)-2024 की परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान / वायोटेक्नोलौजी को एक साथ मिलाकर कुल प्राप्तांक 45% से कम नहीं होना चाहिए। परन्तु अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ी जाति (BC) और अत्यन्त पिछड़ी जाति (EBC) के आवेदकों की अर्हता (Eligibility), अर्हक (Qualifying) परीक्षा तथा प्रतियोगिता परीक्षा में 40% प्राप्तांक यथावत् होगी ।

  3. उपरोक्त (i) एवं 4 (ii) के प्रावधान मेडिकल कॉउन्सिल ऑफ इन्डिया के निर्णयानुसार संशोधित / परिमार्जित की जा सकती है और वे ही प्रावधान अन्तिम रूप से मान्य होगे।
  4. स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के पत्र के अनुसार भविष्य में राज्य सरकार / भारत सरकार / राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परिषद / भारतीय दन्त परिषद / माननीय न्यायालय से यदि कोई आदेश / निर्देश प्राप्त होता है तो तद्नुसार विचारोपरान्त कार्रवाई की जायेगी ।

For Agriculture Stream Courses:

  1. 10+2 / आई.एस. सी. या समकक्ष परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों में अलग-अलग उत्तीर्ण होना अनीवार्य है। सामान्य श्रेणी (Unreserved category) के अभ्यर्थियों को अंग्रेजी, भोतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों को एक साथ मिलाकर कुल प्राप्तांक 50 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित अंक से 5 प्रतिशत कम (47.5 प्रतिशत) से कम नहीं होना चाहिए।
  2. वे छात्र जिन्होंने विदेशों में शिक्षा प्राप्त की हो, और जो अब और भारत के पशु चिकित्सा कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हों, उनके लिए 12वीं कक्षा के स्तर की परीक्षा में भौतिक शास्त्र, रसायन विज्ञान, प्राणि विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ उत्तीर्ण और इन विषयों में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा।

UGMAC 2024 Helpline Details

  • Helpline Number: 0612-2220230, 0612-2225387
  • Email Id: bcecebhelpdesk@gmail.com
  • Address: BCECE Board, I.A.S. Association Building Near Patna Airport, Patna - 800014, Bihar (India)

Top Sarkari Jobs

HSSC Constable Recruitment 2024 Last Date: 24.09.2024
RRB NTPC Online Form 2024 Last Date: 20.10.2024
RRB Paramedical Online Form 2024 Last Date: 16.09.2024
CISF Constable Fire Online Form 2024 Last Date: 30.09.2024
ITBP Constable Pioneer Online 2024 Last Date: 10.09.2024
JSSC Stenographer Online Form 2024 Last Date: 05.10.2024
SSC GD Constable Online Form 2024 Last Date: 14.10.2024
IWAI Recruitment Online Form 2024 Last Date: 21.09.2024
BCECE UGMAC 2024
BCECE UGMAC 2024