MPPSC State Eligibility Test SET 2025 Online Form Apply
Post Date : 18 October 2025 03:00 PMMadhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) invites online applications for recruitment to the post of Assistant Professor/ Librarian/ Sports Officer in Universities/ Colleges of Madhya Pradesh through State Eligibility Test (SET) 2025. All eligible and interested candidates can apply online at MPPSC official website mppsc.mp.gov.in from 25th October 2025 to till the application last date 20th November 2025 for State Eligibility Test SET 2025.
Interested candidates read the full notification carefully, before applying online.
Important Dates
- Application Start Date: 25-10-2025
- Application Last Date: 20-11-2025
- Correction Window: 30-10-2025 to 22-11-2025
- Exam Date: 11-01-2026
Application Fee
- SC/ ST/ OBC/ PWD Candidates (Only For Domicile of MP): Rs.250/-
- All Others Candidates: Rs.500/-
- Pay fee through online mode.
Age Limit
- There is no age limit for the State Eligibility Test.
Total Post
MPPSC State Eligibility Test 2025 Eligibility Criteria
- स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अथवा स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष / स्नातकोत्तर तृतीय / स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत् होने पर पात्र होगा।
- General, OBC (क्रीमीलेयर) श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु स्नातकोत्तर उपाधि में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित श्रेणी (केवल मध्यप्रदेश के SC, ST, OBC (क्रीमीलेयर को छोड़कर) तथा PWD) अभ्यर्थियों हेतु 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है।
- EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों को UGC के निर्देशानुसार अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के समान ही स्नातकोत्तर उपाधि में न्यूनतम 55 प्रतिशत होना आवश्यक है।
- ऐसे अभ्यर्थी जो PG के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत् हैं तथा जिनका PG अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है अथवा परीक्षा परिणाम प्रतीक्षारत है, वे सभी अभ्यर्थी प्रावधिक रूप से परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह हैं।
- अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों के परीक्षा में पात्र होने पर भी अर्हता प्रमाण-पत्र तभी मान्य होगा, जब राज्य पात्रता परीक्षा परिणाम घोषित होने के दो वर्ष की अवधि में UR, EWS. एवं OBC (क्रीमीलेयर) श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु स्नातकोत्तर उपाधि में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक तथा UR श्रेणी के (केवल मध्यप्रदेश के SC, ST, OBC (क्रीमीलेयर को छोड़कर) एवं PWD) अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अर्जित करना होगा।
- ऐसे Ph.D उपाधि धारक अभ्यर्थी जिनकी स्नातकोत्तर की परीक्षा 19 सितंबर, 1991 तक पूर्ण हो चुकी है, उन्हें शैक्षणिक अर्हता में 5 प्रतिशत की छूट (55 प्रतिशत से 50 प्रतिशत) देय होगी।
- ऐसे अभ्यर्थियों भी पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे, जिनके पास भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से या विदेश के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा / प्रमाण-पत्र प्राप्त हो, किन्तु उन्हें एसोसिएशन ऑफ इण्डियन यूनिवर्सिटीज (AIU), नई दिल्ली से यह प्रमाण-पत्र प्राप्त करना होगा कि उनके द्वारा प्राप्त डिग्री / डिप्लोमा / प्रमाण पत्र भारतीय विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त स्नातकोत्तर उपाधि के समकक्ष है।
MPPSC SET 2025 Exam Pattern
- The State Eligibility Test will be conducted in compliance with the latest guidelines of the University Grants Commission, New Delhi.
- The duration of the examination session will be 03 hours without any break.
- There will be a total of two question papers in the State Eligibility Test.
First Paper (Compulsory) - The General Paper on Teaching and Research Aptitude will be an objective-type paper with a total of 50 questions. Candidates must attempt all questions. Each question will carry 2 marks. The first paper will carry a total of 100 (one hundred) marks.
Second Paper (Optional) - This question paper will be in the selected subject. It will contain a total of 100 (one hundred) questions, each carrying 2 (two) marks. The second question paper will carry a total of 200 (two hundred) marks.
Question Paper | No. of Questions | Marks | Duration |
---|---|---|---|
First (Compulsory) | 50 | 100 | 03 Hours |
Second (Optional) | 100 | 200 |
MPPSC SET 2025 Helpline Details
- Helpline Number: 0731 2701086
- Email ID: mppscset.helpdesh@mp.gov.in