Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Pre DElEd Syllabus 2024 PDF Rajasthan BSTC Download

Vardhman Mahaveer Open University (VMOU), Kota has released online syllabus and test pattern for Pre DElEd (Formerly known as BSTC) Examination 2024. All eligible and interested male and female candidates can download online complete syllabus PDF file in Hindi form Pre DElEd official portal predeledraj2024.in for Pre DElEd Examination 2024.

Interested candidates read the full notification carefully, before applying online.

Pre DElEd

Pre DElEd Examination Syllabus 2024

Pre DElEd Exam Scheme 2024

प्रश्न-पत्र चार खण्डों में विभाजित होगा। कुल प्रश्नों की संख्या 200 होगी। सभी प्रश्न बहु वैकल्पिक (Multiple Choice Type Questions) प्रकार के होंगे। सभी प्रश्नों के अंक समान हैं एवं प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का है। किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगा। प्रश्न पत्र संरचना निम्न प्रकार होगी :-

खण्ड
I II II
विषय मानसिक योग्यता राजस्थान की सामान्य जानकारी शिक्षण अभिक्षमता अंग्रेजी संस्कृत हिन्दी
प्रश्नों की संख्या 50 50 50 20 30 30
अंक 150 150 150 60 90 90
  • प्रश्न-पत्र सम्बन्धी सूचना :- प्रश्न पत्र चार खण्डों (अ.ब.स.द) में विभक्त होगा। खण्ड 'द' तीन उपखण्डों (I-अंग्रेजी, II संस्कृत एवं III -हिन्दी) में विभाजित होगा। खण्ड अ.ब.स एवं द का उपख खण्ड द का उपखण्ड - संस्कृत भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा तथा खण्ड 'द' का उपखण्ड III- हिन्दी भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा।
  • खण्ड द का उपखण्ड - संस्कृत भाग प्रारम्भिकजो अभ्यर्थी प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) सामान्य एवं प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) संस्कृत दोनों का चयन करते हैं. उन्हें खण्ड द का उप-खण्ड संस्कृत भाग हल करना होगा। शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा तथा खण्ड 'द' का उपखण्ड III- हिन्दी भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा।
  • परीक्षा के समस्त प्रश्न बहुवैकल्पिक (Muliple Choce Question) होगें तथा इनके सही उत्तर के लिए आपको दी गयी ओ एम आर शीट (OMR Sheet) के संबंधित प्रश्न संख्या के सामने अंकितA, B, C, D वाले गोले को ही काला / नीला करना होगा । अन्य स्थान को काला / नीला करने या A, B, C, D लिखने पर आपकी ओ एम आर शीट (OMR Sheet) का अंकन नहीं होगा। इसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Pre DElEd Syllabus 2024

  1. Mental Ability (मानसिक योग्यता ) - 50 प्रश्न (अधिकतम अंक 150) :- Reasoning (तार्किक योग्यता ). Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता). Discrimination (विभेदीकरण), Relationship (सम्बन्धता). Analysis (विश्लेषण) Logical Thinking (तार्किक चिन्तन) |
  2. General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी ) - 50 प्रश्न (अधिकतम अंक 150) :- Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष) Political Aspect (राजनैतिक पक्ष), Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष). Economic Aspect (आर्थिक पक्ष ) Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Folk Life (लोक जीवन), Social Aspect ( सामाजिक पक्ष ). Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष) |
  3. Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता ) 50 प्रश्न - (150 अंक) :- Teaching Learning ( शिक्षण अधिगम ), Leadership Quality (नेतृत्व गुण). Creativity (सृजनात्मकता). Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन), Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता) ।
  4. Language Ability (भाषा योग्यता ) – 50 प्रश्न
    1. English - 20 प्रश्न (60 अंक) :- Comprehension, Spotting Errors, Narration, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.
    2. Sanskrit संस्कृत - 30 प्रश्न (90 अंक) - केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) - संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए :- स्वर, व्यंजन, (उच्चारण स्थान), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसक लिंग) धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्. लकार एवं विधिलिंगलकार), उपसर्ग एवं प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि), समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास) लिंग एवं वचन, विभक्तियां एवं कारक ज्ञान । अथवा
    3. Hindi (हिन्दी) 30 प्रश्न (90 अंक) :- शब्द ज्ञान - पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द ।

Top Sarkari Jobs

Pre DElEd Syllabus 2024
Pre DElEd Syllabus 2024