Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Bihar SI Syllabus 2023 PDF Hindi BPSSC SI Syllabus

Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) has released online preliminary and main examination syllabus and test pattern for recruitment to the post of Police Sub Inspector (SI) / Daroga in home (Police) department. All interested candidates can download online completed syllabus in Hindi PDF for Police Sub Inspector recruitment in Bihar police home department.

Interested candidates read the full notification carefully, before applying online.

BPSSC
Bihar Police Subordinate Services Commission

Bihar SI Exam Instruction 2023

आवेदन-पत्रों के संग्रहण के उपरान्त आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाये जायेंगे उनके लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी यथा-प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा । लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे।

Bihar SI Syllabus 2023 Preliminary Exam

प्रथम चरणः- प्रारम्भिक परीक्षा- प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पत्र होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी। उक्त पत्र में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जायेंगे। प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन मेधा क्रमानुसार आरक्षण कोटिवार किया जायेगा। मुख्य लिखित परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा।

BPSSC SI Syllabus 2023 Main Examination

द्वितीय चरणः- मुख्य परीक्षा- प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा। मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे।

  1. प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 (दो) घंटे का होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे एवं न्यूनतम अहर्ताक 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा।
  2. द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जाँच से सम्बन्धित होगा। द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी ।
  3. दोनों चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जायेगा। उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जायेगी।
  4. मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्तियों के 6 (छः) गुणा अभ्यर्थियों का चयन कोटिवार मेधानुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जायेगा। अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में मात्र उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा।

Bihar SI Physical Measurement Test 2023

Category Height Chest Weight
UR/ BC (Male) 165 cm 81-86 cm x
EBC (Male) 160 cm 81-86 cm
SC/ ST (Male) 160 cm 79-84 cm
All Female 155 cm x 48 kg

BPSSC SI Physical Endurance Test (PET) 2023

Test Male Female
Race 1.6 km in 6 minute 30 sec 1 km in 6 minute
High Jump Minimum 4 Feet Minimum 3 Feet
Long Jump Minimum 12 Feet Minimum 9 Feet
Gola Fek Throw 16 Pound Gola minimum 16 Feet Throw 12 Pound Gola minimum 10 Feet

Top Sarkari Jobs

RPF SI Recruitment 2024 Last Date: 14.05.2024
SECR Apprentice Recruitment 2024 Last Date: 01.05.2024
SSB Odisha Junior Assistant 2024 Last Date: 15.04.2024
MSCWB Sanitary Inspector Online 2024 Last Date: 19.04.2024
BSPHCL Vacancy 2024 Online Form Last Date: 30.04.2024
Bihar SI Syllabus 2023
Bihar SI Syllabus 2023