Bihar SSTET Eligibility Criteria 2023
(i.) वर्ग 1 से 5 के विशेष विद्यालय अध्यापक के लिए आवश्यक शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता :-
(क) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चत्तर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) तथा भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में डी०ईएल०एड० के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् का वैध CRR No- धारित करता हो।
वर्ग-1 से 5 के विशेष विद्यालय अध्यापक की पात्रता परीक्षा हेतु बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड / मौलाना मजहरूलहक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय-पटना द्वारा प्रदत्त मौलवी अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उर्दू में इण्टरमिडिएट (50 अंकों) के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वे पात्रता परीक्षा की अन्य सभी शर्तों को पूरा करते हों
वर्ग-1 से 5 के विशेष विद्यालय अध्यापक की पात्रता परीक्षा हेतु इण्टरमीडिएट में 50 अंकों के बांग्ला में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वे पात्रता परीक्षा की अन्य सभी शर्तों को पूरा करते हो। या
भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में डी०ईएल० एड० सर्टिफिकेट/डिप्लोमा, जो विशेष शिक्षा में डी०ईएल० एड० के समकक्ष हो, के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् का वैध CRR No- धारित करता हो।
(ii.) वर्ग 6 से 8 के विशेष विद्यालय अध्यापक के लिए आवश्यक शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यताः-
(क) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि तथा भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बी० एड० के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् का वैध CRR No- धारित करता हो। या
बी० एड० के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट/डिप्लोमा, जो विशेष शिक्षा में बी० एड० के समकक्ष हो एवं भारतीय पुनर्वास परिषद् का वैध CRR No- धारित करता हो।
(ख) अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में छह माह का अध्यापन प्रशिक्षण ।