Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

MP Digital Yuva Competition Online Registration 2022

Government of Madhya Pradesh invites online applications from eligible male and female for MP Digital Yuva Competition 2022 to make the public aware and win prizes worth more than Rs. 10 lakh. The online registration will start from 05 September 2022 for MP Digital Yuva Pratiyogita.

Interested candidates read the full notification carefully, before applying online.

News:- The online registration will start from 05 September 2022.

News Date:- 03 September 2022

MPGov.

MP Digital Yuva Competition 2022

Important Dates

  • Registration Start Date: 05-09-2022
  • Registration Last Date: 19-10-2022
  • Competition Last Date: 19-10-2022

Registration Fee

  • This Competition is completely free.

Age Limitation

  • Minimum Age : 15 Years
  • Maximum Age : 40 Years

Campaign Name

MP Digital Yuva

Terms and Conditions for the MP Digital Yuva Contest

  1. यह प्रतियोगिता केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए है।
  2. प्रतिभागियों की उम्र 15 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. यह प्रतियोगिता पूर्णतः निः शुल्क है।
  4. प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार ही पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) कर सकता है।
  5. रजिस्ट्रेशन और प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2022 शाम 05:00 बजे तक है।
  6. तय मानदंडों को पूरा करने वाले प्रतिभागी पंजीयन के बाद अपने संबंधित सोशल मीडिया और प्रोफाइल / पेज पर शासन की नीतियों पर आधारित वीडियो, पोस्टर, ग्राफिक्स, ब्लॉग, स्लोगन आदि के रूप में प्रविष्टियों (entries) को साझा करेंगे।
  7. सामग्री साझा करने वाले प्रतिभागियों को चयनित योजनाओं के सकारात्मक लाभ, पात्रता और शर्तों को सही ढंग से प्रतिबिंबित करना होगा।
  8. योजनाओं से संबंधित सामग्री (content) प्रतिभागी द्वारा स्वयं के द्वारा बनाई गई होनी चाहिए। विचार मौलिक हो और पोस्ट की गई किसी भी सामग्री में कॉपीराइट अथवा प्रचलित विधिक प्रावधानों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए ।
  9. प्रतिभागियों की सुविधा के लिए चयनित योजनाओं की जानकारी और इनकी लिंक MPMyGov पोर्टल (mp.mygov.in) पर उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतिभागी इनकी मदद से रचनात्मक और तथ्यपरक सामग्री का सृजन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को शासकीय योजनाओं के बारे में जागरुक कर सकते हैं।
  10. प्रत्येक पोस्ट (ऑडियो/ वीडियो / ग्राफ़िक्स के कैप्शन) में हैशटैग #MPDigitalYuva का प्रयोग करना अनिवार्य होगा।
  11. फोटोग्राफ / ग्राफिक्स को jpg, .png प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा। वीडियो 1 मिनट से अधिक अवधि का नहीं होना चाहिए।
  12. समस्त प्रतिभागी विजेताओं की प्रविष्टियों को पुरस्कार / प्रोत्साहन राशि पाने के लिए सम्बंधित प्लेटफार्म की न्यूनतम अर्हता प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  13. प्रतिभागी निम्न में से कोई भी Social Media Platform का उपयोग कर सकते हैं
    • Facebook Profile / Facebook Page
    • Twitter
    • Instagram
    • YouTube
    • Public App

14. The Minimum Eligibility to Enter the Contest

Social Media Platform Minimum Eligibility Criteria for Registration Minimum Eligibility Criteria for Winners’ Selection
Facebook Profile/ Facebook Page 2000 Followers Minimum 2k Likes
Twitter 1000 Followers Minimum 1k Likes
YouTube 1000 Subscribers Minimum 2k Views
Public App 1000 Followers Minimum 5k Views
Instagram 1000 Followers Minimum 1k Likes
  1. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को सार्वजनिक (public) करना होगा और विजेताओं की घोषणा होने तक उन्हें खुला (open) रखना होगा।
  2. प्रतिभागी द्वारा पोस्ट की गई सामग्री (ऑडियो/विडियो/ग्राफ़िक्स) राज्य सरकार (जनसंपर्क विभाग) की संपत्ति होगी। प्रतियोगिता के विजेता द्वारा प्रस्तुत सामग्री का उपयोग करने के लिए सर्वाधिकार जनसंपर्क विभाग, मप्र शासन के पास सुरक्षित हैं।
  3. Likes/ Views/ Followers की संख्या के आधार पर शॉर्ट लिस्टिंग की जाएगी और दिए गए विवरणों की जाँच करने के बाद विजेताओं का चयन, प्रतिभागियों के द्वारा सभी योग्यताओं को पूरा करने और अधिकतम लोकप्रिय होने या पसंद (like) किए जाने वाले मापदंडों के आधार पर किया जाएगा।
  4. पुरस्कार राशि केवल NEFT द्वारा दी जाएगी, इसके लिए बैंक डिटेल की जानकारी प्रतियोगिता के दूसरे चरण के पंजीयन के दौरान फॉर्म में ली जायेगी।
  5. चयनित विजेता (प्रतिभागी) द्वारा पंजीयन के दौरान उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर/ ईमेल आदि की जानकारी गलत पाए जाने या संपर्क नहीं हो पाने की स्थिति में उस विजेता का पुरस्कार रद्द कर दिया जायेगा।
  6. प्रतियोगिता से जुड़े किसी भी प्रारूप (ऑडियो, वीडियो, टेक्स्ट या ग्राफिक) में किसी भी प्रतिभागी या तीसरे पक्ष द्वारा ली गयी आपत्ति का जवाब देने के लिए प्रतिभागी स्वयं जिम्मेदार होगा।

Top Sarkari Jobs

MP Digital Yuva Contest Summary

Contest Name MP Digital Yuva
State Madhya Pradesh
Prize Worth More than 10 lakh
Registration Start Date 05 September 2022
Registration Last Date 09 October 2022
Age Limit 15-40 Years
Download Terms and Conditions For MP Digital Yuva Contest
Apply Online For MP Digital Yuva
MP Digital Yuva Contest
MP Digital Yuva Contest