Dakhil Kharij Online Apply Mutation biharbhumi.bihar.gov.in
Post Date : 07 September 2023 01:02 PMRevenue and Land Reforms Department, Government of Bihar invites online applications for Dakhil Kharij / Mutation to transfer the ownership of land from one person to another person through legal process. All eligible and interested citizens can apply online at Bihar Bhumi official website biharbhumi.bihar.gov.in for online Dakhil Kharij (Mutation).
Bihar Bhumi
Revenue and Land Reforms Department
Dakhil Kharij Summary
Department Name | Revenue and Land Reforms Department |
Portal Name | Bihar Bhumi |
Service Name | Dakhil Kharij (Mutation) |
Link Status | Working |
Application Charge | NA |
Dakhil Kharij Website Link | biharbhumi.bihar.gov.in |
Helpline Email | emutationbihar@gmail.com |
Helpline Number | 18003456215 |
Dakhil Kharij Process
दाखिल-खारिजः सामान्य प्रक्रिया
|
|
Dakhil Kharij Online Apply Process
Online Mutation आवेदन जमा करने की प्रक्रिया:-
- URL: https://biharbhumi.bihar.gov.in खोले।
- अब "ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें" पर क्लिक करे।
- Registration बटन पर क्लिक कर उपभोक्ता के रूप में खुद को पंजीकृत करे।
- User Registration हेतु आवेदक अपना पूरा व्योरा भर कर register Now बटन पर क्लिक करे। उपभोक्ता अपना Email id और password याद रखे ।
- Register Now बटन पर क्लिक करने पर आपके द्वारा उपलब्ध कराये गए मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे इंटर कर verify OTP पर क्लिक करने पर आपका यूजर रेजिस्त्रतिओन कम्पलीट हो जायेगा।
- उपभोक्ता यूजर रजिस्ट्रेशन के समय उपलब्ध कराये गए EmailID तथा Password की मदद से अब ऑनलाइन आवेदन जमा करने हेतु लॉग इन कर सकते है।
- Login के पश्चात आपको अपने डटेल्स के साथ पेज दिखाई देगा, जिसके निचे आपको जिस अंचल के लए आवेदन जमा करना है उस जिला के अंचलो को चुन कर Apply New Mutation बटन पर क्लिक करने का आप्शन आएगा।
- उसके बाद आपको यह पेज दिखाई देगा, सबसे पहले दा खल खारिज के प्रकार में आप ON Application का चयन करे. तदोपरांत आप अपना पूरा ब्योरा भर कर, म्युटेशन का प्रकट का चयन करे, जो आपको आपके दस्तावेज से पता चलेगा, यथा-Sale/Purchase, Succession, Partition, Will, Court order etc. चयानोपरांत save as Draft बटन पर क्लिक करे।
- आवेदन भरने से सम्बं धत निर्देश हर पेज पर ब्लू इंक से लखा हुआ है।
- आवेदक अपना ववरण भरने के उपरांत, संबं धत दस्तावेज जिसके अधार पर वह दा खल खारिज के लए आवेदन कर कर रहा है का ववरण भरेगा, यथा रजिस्ट्रेशन डीड no, date राश भरकर save as draft and next बटन पर क्लिक करेंगे।
- दस्तावेज के ववरण भरने के बाद, आवेदन Buyer Details में खरीदार त्र्यंसज हिस्सेदार यानि जिसके नाम पर नया जमाबंदी खुलेगा या जिसके नाम से म्युटेशन होना है उसका ववरण भरेगा। एक से अ धक खरीदार यंसज हिस्सेदार की स्थिति में add more बटन पर क्लिक कर दुसरे खरीदार वंसज हिस्सेदार का नाम दर्ज करेगा।
- Buyer के ववरण भरने के बाद, आवेदन Seller Details में बेचने वाले वर्तमान जमाबंदी धारक यानि जिसके नाम पर अभी जमाबंदी चल रही है या जिसके खाते से जमीन घटेगा उसका ववरण भरेगा। एक से अ धक बेचने वाले की स्थिति
- Seller का ववरण भरने के उपरांत आवेदक हल्का (पंचायत), मौजा, सर्वे थाना को चुन कर उस मौजे के जमीन का खता खेसरा, रकबा और चौहद्दी भरेगा. अगर एक से अ धक जमीन का म्युटेशन उसी गाँव का है तो add more बटन पर क्लिक कर दुसरे जमीन का ववरण भरेगा। दुसरे मौजा का जमीन के स्थिति में दुसरा आवेदन जमा करना होगा।
- Seller का ववरण भरने के उपरांत आवेदक हल्का (पंचायत), मौजा, सर्वे थाना को चुन कर उस मौजे के जमीन का खता खेसरा, रकबा और चौहद्दी भरेगा. अगर एक से अ धक जमीन का म्युटेशन उसी गाँव का है तो add more बटन पर क्लिक कर दुसरे जमीन का ववरण भरेगा। दुसरे मौजा का जमीन के स्थिति में दुसरा आवेदन जमा करना होगा। (14) ध्यान रहे सभी ववरण आपके द्वारा साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराये जा रहे दस्तावेज से मलना चाहिए। सभी ववरण भरने के बाद Save as Draft and Next बटन पर क्लिक करे।
- जमीन का ववरण भरने के बाद आपको upload document सेक्शन में सम्बं धत दस्तावेज को साक्ष्य के रूप में स्कैन कर अपलोड करना है, यद् रहे डॉक्यूमेंट का साइज़ 2 MB से ज्यादा का न हो। उसके बस सुरक्षा कोड डालकर term & condition को स्वीकार कर save बटन पर क्लिक करे।
- Save करते ही आपको आपका केस no तथा पावती रसीद प्रंट करने का आप्शन मलेगा। प्रंट रिसीप्ट पर क्लिक कर आप अपना पावती प्रंट करे।