Patna Anganwadi Eligibility Criteria 2024
- मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से इन्टर (बारहवीं) अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होगी।
- सभी पदवार समर्पित आवेदनों में सर्वोच्च शैक्षणिक योग्यता (अतिरिक्त विषय को छोड़कर) वाले अभ्यर्थी का चयन सेविका / सहायिका पद पर किया जायेगा।
- दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की सर्वोच्च शैक्षणिक योग्यता समान रहने पर अधिक मेधा अंक वाले अभ्यर्थी का चयन सेविका / सहायिका पद पर किया जायेगा।
- दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की सर्वोच्च शैक्षणिक योग्यता एवं मेधा अंक भी समान रहने पर उनमें अधिक उम्र 'वाले अभ्यर्थी का चयन सेविका / सहायिका पद पर किया जायेगा।
- आँगनवाड़ी सेविका / सहायिका के चयन हेतु रिक्ति के प्रकाशन की तिथि को उनकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष होगी। आँगनवाड़ी सेविका / सहायिका अधिकतम 65 वर्ष तक कार्य कर सकेंगी, जिसके पश्चात् वह स्वतः सेवा मुक्त हो जायेगी।
- आँगनवाड़ी सेविका / सहायिका चयन हेतु वार्ड का निवासी होना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र के साथ सक्षम प्राधिकार से निर्गत स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा, जिसमें संबंधित वार्ड अंकित होना चाहिए।
- आँगनवाड़ी सेविका / सहायिका चयन हेतु विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित पंचायत चुनाव / नगर निकाय चुनाव के लिए निर्धारित वार्ड की आरक्षित कोटि के अंतर्गत जो महिला अभ्यर्थी आती हो वही आँगनवाड़ी सेविका / सहायिका चयन के लिए योग्य होंगी।
NOTE : रिक्त वार्ड की आरक्षित कोटि में योग्य महिला अभ्यर्थी के उपलब्ध नहीं होने पर क्रमानुसार अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति / अति पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक सहित) / पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक सहित ) / सामान्य वर्ग (अल्पसंख्यक सहित) के उम्मीदवार को चयनित किया जायेगा।