Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Bihar Police Constable Syllabus 2023 PDF

Central Selection Board of Constable (CSBC) has issued online written examination syllabus and test pattern for recruitment to the post of Constable (Sipahi) in Bihar Police, Bihar Special Armed Police and other units for 21391 vacancy. All interested candidates can read and download online written examination syllabus and examination schemes in PDF for Constable recruitment in Bihar Police.

Interested candidates read the full notification carefully, before applying online.

CSBC

Central Selection Board of Constable

Bihar Police Constable Exam Scheme 2023

  1. लिखित परीक्षा- आवेदन-पत्रों के संग्रहण के उपरान्त, - आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाये जायेंगे, उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 10वीं कक्षा (Matric ) अथवा समकक्ष स्तर का होगा एवं प्रश्न वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रकार के होंगे । लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी ।
  2. प्रश्न-पत्र - दो घंटों के एक प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक दिए जाएंगे ।
  3. ओ०एम०आर (OMR) / उत्तर पुस्तिका :- ओ०एम०आर/ उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी जिसमें से एक प्रति अदृश्य कार्बन प्रति के रूप में केन्द्रीय चयन पर्षद के पास अंतिम चयन सूची प्रकाशित होने के पश्चात एक वर्ष तक सुरक्षित रखी जायेगी । लिखित परिक्षा में अभ्यर्थी ओ०एम०आर (OMR) आधारित उत्तर पुस्तिका पर वांछित सूचनाओं (यथा-रौल नम्बर, प्रश्न पुस्तिका नम्बर, अनुच्छेद लेखन तथा हस्ताक्षर ) की प्रविष्टि दिये गये आवश्यक निर्देशों / अनुदेशों के अनुसार करेंगे । उत्तर पुस्तिका (OMR) पर वांछित अनिवार्य जानकारी नहीं भरने अथवा गलत प्रविष्टि करने की स्थिति में अभ्यर्थिता स्वतः रद्द समझी जायेगी एवं उनके उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा तथा इसके लिए पर्षद जिम्मेवार नहीं होगा ।

Bihar Police Constable Syllabus 2023

लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric ) अथवा समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी 2. अंग्रेजी 3. गणित 4. सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) 5. विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

  • लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जायेंगे ।
  • "लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए अर्हक (Qualifying) होगी ।"
  • लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर यथासंभव विज्ञापित रिक्तियों के आरक्षण कोटिवार पाँच गुणा प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा हेतु किया जाएगा । शारीरिक जाँच हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में अभ्यर्थियों का अनुपात उपयुक्त रूप से केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा कम किया जा सकेगा।
  • लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक योग्यता परीक्षा में सम्मिलित होना एवं इसमें सफल होना अनिवार्य होगा तथा शारीरिक योग्यता के न्यूनतम निर्धारित मापदण्ड में कोई छूट अनुमान्य नहीं होगी ।

Bihar Police Constable Physical Measurement 2023

Category Height Chest
General and BC (Male) 165 cm 81-86 cm
EBC (Male) 160 cm 81-86 cm
SC and ST (Male) 160 cm 79-84 cm
All Category Female 155 cm x

Bihar Police Constable Physical Endurance Test 2023

Test Male Female
Run 1.6 km within 6 minute 1 km within 5 minute
Gola Fek Throw 16 pound of Gola minimum 16 Feet. Throw 12 pound of Gola minimum 12 Feet.
High Jump Minimum 4 Feet Minimum 3 Feet
( For marks wise test details must see official recruitment notification )

Top Sarkari Jobs

Airforce AFCAT 02/ 2023 Online Form

Last Date: 30.06.2023

IB JIO Recruitment 2023 Online Form

Last Date: 23.06.2023

IBPS CRP RRB XII Online Form 2023

Last Date: 21.06.2023

BPSC School Teacher Online Form 2023

Last Date: 12.07.2023

DDA Recruitment Online Form 2023

Last Date: 02.07.2023

SSB Constable Recruitment 2023

Last Date: 18.06.2023

Bihar Police Constable Syllabus 2023
Bihar Police Constable Syllabus 2023