Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

BPSC 68th Combined Pre and Main Exam Syllabus 2022

Bihar Public Service Commission (BPSC) has issued online syllabus and exam pattern for 68th Combined (Preliminary and Main) Competitive Examination 2022 for selection of various posts in various departments. All eligible and interested candidates can download Competitive Examination syllabus in PDF.

Interested candidates read the full notification carefully, before applying online.

BPSC

Bihar Public Service Commission

BPSC 68th Combined Preliminary Exam Syllabus and Pattern

प्रारंभिक परीक्षा (भाग-1)

  1. संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी, जिसके सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल अंक 150 होंगे। प्रश्नवार बहुविकल्पीय उत्तरों में से प्रश्नवार किसी एक उत्तर का चयन अपेक्षित होगा।
  2. प्रारंभिक परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन ( Negative Marking) लागू किया जायेगा ।
  3. प्रारंभिक परीक्षा महज जाँच परीक्षा होगी, जिसके आधार पर मुख्य परीक्षा हेतु उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। मुख्य परीक्षा के लिए चुने जाने वाले उम्मीवारों की संख्या कुल संसूचित रिक्तियों की दस (10) गुणी होगी। कोटिवार समान कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जायेगा ।
  4. इस प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य विज्ञान, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, भारत का इतिहास तथा बिहार के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं, सामान्य भूगोल, बिहार के प्रमुख भौगोलिक प्रभाग तथा यहाँ की महत्वपूर्ण नदियां, भारत की राज्य व्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था, आजादी के पश्चात् बिहार की अर्थ-व्यवस्था के प्रमुख परिवर्तन, भारत का राष्ट्रीय आन्दोलन तथा इसमें बिहार का योगदान एवम् सामान्य मानसिक योग्यता को जांचने वाले प्रश्न होंगे।
  5. इस प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्णता अनिवार्य होगी और इसके लिए कार्मिक एवम् प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प संख्या 2374, दिनांक 16.07.2007 एवं सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक 962, दिनांक-22.01.2021 के द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34% एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्तता से ग्रस्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा वे प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे।

68th Combined Main Exam Syllabus and Test Pattern

मुख्य (लिखित) परीक्षा (भाग-2)

मुख्य (लिखित) परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें दो अनिवार्य विषय क्रमशः 1. सामान्य हिन्दी 100 अंक, इस - विषय में 30 प्रतिशत लब्धांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, किन्तु मेधा निर्धारण के प्रयोजनार्थ इसकी गणना नहीं की जायेगी तथा सामान्य अध्ययन (पत्र -1 एवं पत्र - 2 ) प्रत्येक पत्र 300 अंकों के होंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक अभ्यर्थी को वैकल्पिक विषयों के विषय कोड- 04 से विषय कोड 37 तक में से मात्र एक वैकल्पिक विषय का ही चयन करना होगा, जो 300 अंकों का होगा। प्रत्येक विषय की परीक्षा तीन घंटे की होगी।

(क) अनिवार्य विषय एवं उनके कोड:-

  1. सामान्य हिन्दी (01)
  2. सामान्य अध्ययन, प्रथम पत्र (02)
  3. सामान्य अध्ययन, द्वितीय पत्र (03)

(ख) ऐच्छिक विषय की सूची एवं उनके कोड:-

क्रम संख्या विषय Subject विषय कोड
1. कृषि विज्ञान Agriculture 04
2. पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान Animal Husbandry & Veterinary Science 05
3. मानव विज्ञान Anthropology 06
4. वनस्पति विज्ञान Botany 07
5. रसायन विज्ञान Chemistry 08
6. सिविल इंजीनियरिंग Civil Engineering 09
7. वाणिज्यिक शास्त्र तथा लेखा विधि Commerce & Accountancy 10
8. अर्थशास्त्र Economics 11
9. विद्युत इंजीनियरिंग Electrical Engineering 12
10. भूगोल Geography 13
11. भू-विज्ञान Geology 14
12. इतिहास History 15
13. श्रम एवं समाज कल्याण Labour and Social Welfare 16
14. विधि Law 17
15. प्रबन्ध Management 18
16. गणित Mathematics 19
17. यांत्रिक इंजीनियरिंग Mechanical Engineering 20
18. दर्शन शास्त्र Philosophy 21
19. भौतिकी Physics 22
20. राजनीति विज्ञान तथा अन्तर्राष्ट्रीय संबंध Political Science And International Relations 23
21. मनोविज्ञान Psychology 24
22. लोक प्रशासन Public Administration 25
23. समाज शास्त्र Sociology 26
24. सांख्यिकी Statistics 27
25. प्राणी विज्ञान Zoology 28
26. हिन्दी भाषा और साहित्य Hindi Language & Literature 29
27. अंग्रेजी भाषा और साहित्य English Language & Literature 30
28. उर्दू भाषा और साहित्य Urdu Language & Literature 31
29. बंगला भाषा और साहित्य Bangla Language & Literature 32
30. संस्कृत भाषा और साहित्य Sanskrit Language & Literature 33
31. फारसी भाषा और साहित्य Persian Language & Literature 34
32. अरबी भाषा और साहित्य Arabic Language & Literature 35
33. पाली भाषा और साहित्य Pali Language & Literature 36
34. मैथिली भाषा और साहित्य Maithili Language & Literature 37

टिपण्णी:

  1. मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन भरते समय ही उम्मीदवार को वैकल्पिक विषय का चयन करना अनिवार्य होगा। एक बार वैकल्पिक विषय के चयन के बाद उसमें किसी तरह का बदलाव मान्य नहीं होगा एवं इस संबंध में सुधार / परिवर्तन हेतु अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
  2. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा हेतु अलग से ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाया जाएगा जिसमें सफल अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित अवधि में परीक्षा शुल्क (मुख्य परीक्षा हेतु) विहित प्रक्रिया से जमा करना होगा।
  3. मुख्य परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन भरने के क्रम में अभ्यर्थी द्वारा उल्लेखित प्रमाण पत्रों की सूची में अंकित प्रत्येक प्रमाण-पत्र के सामने प्रमाण पत्र की संख्या एवं निर्गत तिथि अंकित करना आवश्यक है अन्यथा आवेदन अपूर्ण माना जायेगा।
  4. मुख्य परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन में सभी वांछित प्रमाण पत्र यथा Matriculation प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकार से निर्गत स्नातक या समतुल्य डिग्री / औपबंधिक प्रमाण पत्र (Provisional Certificate). अनुसूचित जाति / जनजाती का जाति प्रमाण पत्र / अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग का क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र / आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आय एवं परिसम्पत्ति प्रमाण पत्र / स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र / बिहार राज्य के स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती / नाती / नतीनी का प्रमाण पत्र / दिव्यांगता प्रमाण पत्र / अधिकतम उम्र में छूट संबंधी प्रमाण पत्र / अनापत्ति प्रमाण पत्र का निर्गत संख्या एवं तिथि अंकित करते हुए Submit करना आवश्यक है अन्यथा आवेदन अपूर्ण माना जायेगा।

(ग)

  1. प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।
  2. सभी भाषेत्तर विषयों के उत्तर हिन्दी (देवनागरी) या अंग्रेजी या उर्दू लिपि में से किसी एक ही भाषा में उत्तर दिया जा सकता है। अन्य भाषा में उत्तर देने की छूट उम्मीदवारों को नहीं होगी। मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन भरते समय भाषा का चयन करना अनिवार्य होगा। भाषा चयन के पश्चात किसी प्रकार का बदलाव मान्य नहीं होगा।
  3. प्रश्न पत्रों के उत्तर देने का विकल्प लेने वाले उम्मीदवार यदि चाहे तो केवल तकनीकी शब्द, वाक्यांश / उद्धृत अंश यदि कोई है, का, चुनी गई भाषा के साथ, अंग्रेजी रूपान्तरण दे सकते हैं। इससे भिन्न स्थिति होने पर ऐसे उत्तर पुस्तिकाओं को मान्य करने / नहीं करने के संबंध में आयोग निर्णय लेगा।
  4. कार्मिक एवम् प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प संख्या 2374, दिनांक 16.07.2007 एवं सामान्य प्रशासन विभाग. बिहार के संकल्प ज्ञापांक 10668, दिनांक 29.06.2022 के द्वारा मुख्य (लिखित) परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 40% पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5% अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34% एवं अनुसूचित जाति / जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्तता से ग्रस्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा वे प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे।
  5. मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाये जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या अधियाचित रिवतियों के ढाई (26) गुणा होगी। कोटिवार समान कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन व्यक्तित्व परीक्षण के लिए किया जायेगा।

BPSC Personal Interview

व्यक्तित्व परीक्षण (भाग-3)

  1. मुख्य परीक्षा में सफलीभूत उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण 120 अंकों का होगा।
  2. व्यक्तित्व परीक्षण हेतु आमंत्रित उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण में भाग लेना अनिवार्य है, अन्यथा वे अंतिम परीक्षाफल हेतु बनाये जाने वाले मेधा सूची में शामिल नहीं किये जायेंगे।

Top Sarkari Jobs

BPSC 68th Combined Pre and Main Exam Syllabus
BPSC 68th Combined Pre and Main Exam Syllabus