Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Bihar Bhumi Jamabandi, Khata Kshesra Jankari and Sudhar

Bihar Bhumi under Revenue and Land Reforms Department invites online applications for Dakhil Kharij, LPC, Parimarjan, Jamabandi, Khata Kshesra, Naksha, lagan payment sudhar and Jankari. All eligible and interested citizens can apply online at Bihar Bhumi official website biharbhumi.bihar.gov.in for Bihar Bhumi Jankari, Sudhar, Dakhil Kharij, LPC, Parimarjan, Bhu Lagan etc.

Bihar Bhumi
Revenue and Land Reforms Department

Bihar Bhumi Summary

Department Name Revenue and Land Reforms Department
Portal Name Bihar Bhumi
Bihar Bhumi Services Dakhil Kharij, LPC, Parimarjan, Jamabandi, Khata Kshesra, Naksha, Bhu-lagan
Link Status Working
Application Charge NA
Bihar Bhumi Website Link biharbhumi.bihar.gov.in
Helpline Email emutationbihar@gmail.com
Helpline Number 18003456215
Apply For Dakhil Kharij Dakhil Kharij Online Apply

Bihar Bhumi Process to view Online Jamabandi

  1. Open https://biharbhumi.bihar.gov.in/
  2. Click on “जमाबंदी पंजी देखें”
  3. Click on your “District”.
  4. Click on Your “Anchal”.
  5. Now Select your “Halka” and “Mauja”.
  6. Select any one option to filter the jamabandi like “Search by name”, “Search by Jmabandi no” etc. or just click on “समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखे
  7. Jamabandi of that mauja will be populated.
  8. Now click on “देखे” infront of your kamabandi to view the Jamabandi panji.

Bihar Bhumi Process to Pay Online Bhu Lagan

बिहार के जमाबंदी रैयतों के लिये ऑन-लाईन लगान भुगतान की प्रक्रिया:-

  • www.bhulagan.bihar.gov.in को खोलें
  • ऑनलाईन भू-लगान से संबंधित Portal खुलेगा
  • *ऑनलाईन लगान भुगतान मेनू पर Click करें।
  • जिला, अंचल, हलका, मौजा एवं जमाबंदी से संबंधित विवरण भरकर रैयत अपनी जमाबंदी पंजी के पृष्ठ को खोजें, जिसके पश्चात् अपनी जमाबंदी के आगे दिये गये ' देखें ' बटन पर Click करें।
  • ' देखें ' बटन Click करने के पश्चात् जमाबंदी तथा लगान से संबंधित सभी सूचनाएं कम्प्यूटर के स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
  • बकाया राशि को देखने हेतु ' बकाया देखें ' बटन पर Click करें, जिसके पश्चात् रैयतों को बकाया राशि की विवरणी उपलब्ध हो जाएगी
  • ' ऑनलाईन भुगतान ' बटन पर Click करें एवं अपना नाम, मोबाईल संख्या तथा पता लिखकर ऑनलाईन भू-लगान भुगतान करने हेतु " भुगतान करें " बटन पर Click करें।
  • अब रैयत के समक्ष लगान भुगतान करने हेतु वेब पेज दिखाई देगा, जहाँ भुगतान हेतु दो विकल्प की व्यवस्था की गयी है।
  • E-payment i. Online net banking PNB, IDBI, SBI, UBI, Canara Bank, Bank of Baroda Only ii. Debit Card Payment- SBI Only
  • E-payment के माध्यम से भू-लगान के सफल भुगतान के बाद रैयतों को लगान रसीद की प्रति प्राप्त हो जाएगी।

Bihar Bhumi Process to File Land Possession Certificate (LPC)

ऑनलाइन भूमि दखल कब्ज़ा प्रमाण पत्र आवेदन करने की प्रक्रिया:-

  1. http://www.biharbhumi.bihar.gov.in/ को खोलें।
  2. ऑनलाइन दाखिल-खारिज / LPC आवेदन" पर क्लिक करें।
  3. अगर आप नए यूजर है तो Email तथा मोबाइल OTP के माध्यम से खुद को पंजीकृत कर अपना ID बनायें। अब आप इस ID का उपयोग कर आवेदन करने के लिए पोर्टल में लॉग-इन करें।
  4. ID से लॉग-इन के बाद जिस अंचल में आवेदन करना है उसे चुनें, तथा "Apply for LPC" बटन पर क्लिक करें।
  5. अब आप उस जमाबंदी को खोजें जिसका LPC आपको लेना है। जमाबंदी खोजने के बाद उसके सामने दिए "चयन करें" बटन पर क्लिक करें।
  6. अब आपको जमाबंदी की सभी विवरणी दिखाई देगी| अब आप "Proceed for LPC" बटन पर क्लिक करें| अद्यतन लगान भुगतान किये बिना आप Online LPC के लिए Apply नहीं कर सकते ।
  7. अब आवेदक अपना विवरण, स्व-घोषणा पत्र तथा LPC निर्गत करने का कारण भरकर "Final Submit" बटन पर क्लिक करें।
  8. आवेदक द्वारा LPC हेतु आवेदन दर्ज हो जायेगा तथा आवेदक को एक आवेदन संख्या मिलेगी। आवेदक अपना प्राप्ति रसीद भी प्रिंट कर सकते है।
  9. रैयत “LPC आवेदन स्थिति" से अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।
  10. अंचल कार्यालय द्वारा LPC स्वीकृत होने की स्थिति में 10 दिनों के भीतर आवेदक घर बैठे भूमि दखल- कब्ज़ा प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।

Bihar Bhumi Process of Parimarjan

बिहार के जमाबंदी रैयतों के डिजिटाइज्ड जमाबंदी पंजी में अशुद्धियों के सुधार हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया:-

  1. https://parimarjan.bihar.gov.in/ को खोलें।
  2. "अपनी शिकायत पोस्ट करें" पर क्लिक करें।
  3. अपना व्यक्तिगत विवरण यथा नाम, ई-मेल, मोबाइल न० इत्यादि भरें। "send OTP बटन पर क्लिक करें ।
  4. दिए गए मोबाइल न० पर प्राप्त OTP को भर कर verify OTP बटन को प्रेस करे । तदोपरान्त पत्राचार का पता भरें ।
  5. "भू-विवरणी" सेक्शन में आप जमाबंदी, जिससे सम्बन्धी शिकायत करनी है, का विवरण भरें।
  6. "परिवाद का विवरण सेक्शन में आप सम्बंधित शिकायत के विषय को चुनें।
  7. शिकायत के विषय से संबंधित विहित प्रपत्र में आप अपनी जमाबंदी की सही विवरणी भरें तथा सुझाये गए आवश्यक कागजात में से लब्ध दस्तावेज को संलग्न कर, सभी दस्तावेजों का एक पीडीऍफ बनायें तथा "Choose Document" से उसे अपलोड करें।
  8. सभी सूचनाएँ भरने के बाद आप Submit बटन पर क्लिक करें ।
  9. आपकी शिकायत दर्ज हो जायेगी तथा आपको एक Acknowledgement No प्राप्त होगा ।
  10. आप "Track your Grievance मेनू से अपने शिकायत की स्थिति जान सकते हैं।

Top Sarkari Jobs

RPF SI Recruitment 2024 Last Date: 14.05.2024
Navy MR Vacancy 2024 Online Form Last Date: 27.05.2024
Navy SSR Vacancy 2024 Online Form Last Date: 27.05.2024
CSIR UGC NET 2024 Online Form Last Date: 21.05.2024

FAQs : Bihar Bhumi

  • Q.1. What is full form of LPC?
  • Ans:- The full form of LPC is Land Possession Certificate.
  • Q.2. What is Bihar Bhumi?
  • Ans:- Directorate of land records and surveys, a major directorate under the department maintains, develop land records for the entire state through online platform using Bihar Bhumi portal biharbhumi.bihar.gov.in. This portal offers various services like Dakhil Kharij, LPC, Parimarjan, Jamabandi, Khata Kshesra, Naksha and lagan payment etc.
  • Q.3 How to pay online lagan through Bihar Bhumi portal?
  • Ans:- Open Bihar Bhumi official website (biharbhumi.bihar.gov.in), click on the given link as Bhu-Lagaan then click on Pay Online Lagaan button and enter the all required details carefully to proceed further.
  • Q.4. What are the services offered by Bihar Bhumi?
  • Ans:- Dakhil Kharij, LPC, Parimarjan, Jamabandi, Khata Kshesra, Naksha and lagan payment etc.
  • Q.5. What is Bihar Bhumi official website link?
  • Ans:- https://biharbhumi.bihar.gov.in
  • Q.6. What is Bihar Bhumi helpline number?
  • Ans:- Helpline Number : 18003456215
Bihar Bhumi
Bihar Bhumi