Aadhar Card क्या हैं?
Aadhar (आधार) जिसका अर्थ भारतीय विभिन्न भाषाओं में "बुनियाद" होता हैं, यह पद UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा जारी यूनिक Identity Number के रूप में प्रयुक्त होता है, कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक हो वह दोहरी सख्या नहीं रख सकता क्योंकि यह उनके व्यक्तिगत Biometric से जुड़ा होता है, जिसके चलते आधार-आधारित शिनाख्त में निकली और आभाशी पहचानों जो कि आजकल लीकेज के रूप में सामने आते हैं, को रद्द किये जाने पर होने वाली बचत से सरकार अन्य योग्य निवासियों को लाभ बढ़ा सके।
ई-आधार (E-Aadhar) आधार की पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है जिस पर यूआईडीएआई (UIDAI) के सक्षम प्राधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षर किए जाते हैं। लाभार्थी UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर या https://eaadhaar.uidai.gov.in अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।