Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

SSO Id Rajasthan Registration, Login कैसे करे और क्या होता है

राजस्‍थान सरकार द्वारा राज्‍य के विभिन्‍न योजनाओं का लाभ लेने के लिए Single Window Portal बनाया गया हैं। जिसके तहत राजस्‍थान के प्रत्‍येक नागरिक SSO Portal का उपयोग करके अपना Registration कर सकता हैं, जो कि यह उसका SSO ID विशिष्‍ट डिजिटल पहचान होगी। SSO Portal के जरिये सभी लोगो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा रहा हैं जिससे की वे सभी अपना आवश्यक कार्य घर बैठे स्वयं कर सकें।

SSO Id
SSO ID

एसएसओ आईडी (SSO ID) Summary

State Rajasthan
पोर्टल राजस्‍थान एकल लॉगिन
उद्देश्य Online Services मुहैया कराना
लाभार्थी राजस्‍थान के सभी नागरिक
Registration Process Online
हेल्‍पलाईन नंबर 0141-2221424, 2820454
Official Website sso.rajasthan.gov.in

SSO ID क्‍या हैं?

SSO का full form Single Sign-on होता है, यह राजस्‍थान सरकार द्वारा राज्‍य के विभिन्‍न योजनाओं का लाभ लेने के लिए Single Window Portal बनाया गया हैं, जिसके तहत राजस्‍थान के हर नागरिक SSO Portal का उपयोग करके घर बैठे अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकता हैं जो कि यह उसका SSO ID विशिष्‍ट डिजिटल पहचान होगी। आम नागरिक को अपना रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए ईमेल आईडी, मोबाईल नम्‍बर, व्‍यक्तिगत जानकारी इत्‍यादि की आवश्‍यकता होती हैं। SSO Portal पर सफलतापूर्वक रजिस्‍ट्रेशन होने के बाद आप राजस्‍थान के विभिन्‍न सेवाओं एंव योजनाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके पास SSO ID है तो आपको e-mitra की सेवा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा इसके अलावा और भी कई सेवाएं हैं जो इस पोर्टल पर उपलब्‍ध हैं।

Rajasthan SSO ID के क्‍या लाभ हैं?

  • SSO ID का उपयोग करके Rajasthan के सभी योजनाओं के लिए घर बैठे ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
  • Rajasthan SSO ID का उपयोग करके राज्य के नागरिक किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आसानी से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
  • SSO ID में योजना का स्टेटस अपडेट कर सकता है।
  • SSO ID के द्वारा घर बैठे आप अपनी बिजली तथा पानी के बिल का भुगतान कर सकते हैं।
  • राज्‍य कई सरकारी विभाग जैसे की ई-मंडी, सूचना का अधिकार में भी पंजीकरण कर सकते है। SSO के Portal पर आप कई तरह की सेवाओं जैसे आधार कार्ड, छात्रवृति, व्यापार पंजीकरण, भामाशाह आदि के लिए ऑनलाईन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते है।
  • चिरंजीवी योजना की डिटेल स्टेटस और अन्‍य सभी प्रकार के जानकारी SSO ID में मिलेगी, तथा इस पर 100 से अधिक Services अभी उपलब्‍ध हैं, राजस्थान का कोई भी व्यक्ति इस Portal पर अपनी आईडी के माध्‍यम से लॉगिन करके चेक कर सकते हैं।
  • SSO Registration के कारण User को बार-बार पासवर्ड विवरण दर्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।

SSO ID लॉगिन कैसे करे?

SSO ID Login

SSO Rajasthan Portal पर Login करने के लिए निचे दिये गए चरणों का पालन करें।

  • चरण 1 : सबसे पहले SSO Rajasthan Portal की आधिकारिक वेबसाइट को खोल लेना हैं।
  • चरण 2 : इस वेबसाइट को खोलने के बाद इसमें आपको 'Login' का विकल्‍प दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना हैं। जैसे ही Login ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद एक नया टैब खुलकर आपके सामने आ जाएगा।
  • चरण 3 : अब आपको Login करने के लिए अपनी आईडी और पासवर्ड को डाले इसके बाद कैप्‍चा भर करके 'Login' बटन पर किल्‍क कर दे। इस तरीके से आप इस पोर्टल पर आसानी से Login कर सकते हैं और इस पर उपलब्‍ध सेवाओं से संबंधित जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

SSO ID Registration के लिए जरूरी दस्‍तावेज

  • Aadhar Card
  • जन आधार (राज्‍य सरकार द्वारा जारी)
  • भामाशाह कार्ड
  • Google Account (Gmail Id)
  • Facebook Account
  • BRN का उपयोग (उद्योगों के लिए)
  • SIPF Id
  • मोबाईल नंबर
  • Bank Account

SSO ID Password कैसे पता करें?

अगर आप SSO ID का पासवर्ड भूल जाते हैं तो उसे इस प्रकार से आसानी से Recover कर सकते हैं।

Step 1 : सबसे पहले अभयर्थी को आधिकारिक वेबसाईट sso.rajasthan.gov.in को ओपेन कर लेना हैं।

Step 2 : इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको I Forgot my Password. Click Here का विकल्‍प दिखाई देगा उस पर क्ल्कि कर देना हैं।

Step 3 : इसके बाद आपको निर्दिष्‍ट स्‍थानों पर अपनी ईमेल आईडी, आधार कार्ड नम्‍बर, मोबाईल नम्‍बर इत्‍यादि का उपयोग कर के नये पासवर्ड प्राप्‍त कर सकते हैं तथा उसे वापस एक्‍सेस कर सकते हैं।

SSO ID पंजीकरण कैसे करें?

SSO ID Registration

SSO ID Registration की प्रक्रिया बहुत ही आसान हैं, निचे दिए गए निम्‍न चरणों का पालन करके रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं।

चरण 1 : सबसे पहले आवेदक को Rajasthan SSO ID पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट को ओपेन कर लेना है।

चरण 2 : इस वेबसाईट पर आपको 'Registration' का विकल्‍प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना हैं। जैसे ही उस पर क्लिक करेगें तो उसके बाद एक नया टैब खुल कर आ जाएगा।

चरण 3 : इसके बाद आपको तीन विकल्‍प दिखाई देगा Citizen, Udhyog, Govt. Employee अगर आप एक आम नागरिक हैं तो Citizen के विकल्‍प पर क्लिक करना हैं, उसके बाद जन आधार या भामाशाह या गूगल की आईडी से लॉग इन कर सकते हैं।

चरण 4 : जैसे कि आप गूगल आईडी का चुनाव करते हैं तो उसके बाद आपको गूगल आईडी विवरण देना होगा, जिस Gmail Id से लॉग इन करना चाहते हैं।

चरण 5 : अब आपके स्‍क्रीन पर एक फार्म खुलकर आएगा जिसमे मांगी गई सारी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भर लेना हैं उसके बाद अच्‍छी तरह से सत्‍यापित करके Submit के बटन पर Click कर दें इस तरह से आपका SSO ID बन जाएगा।

Top Blog Posts

Rajasthan SSO Id FAQs