Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Shala Darpan राजस्‍थान Login करे rajshaladarpan.nic.in

Shala Darpan राजस्‍थान सरकार की एक Portal है जिसके माध्‍यम से राज्‍य की सभी शिक्षा प्रणाली को Digital बनाया गया हैं। Shala Darshan को मर्ज कर Shala Darpan में सम्मिलित कर दिया गया है। इस पोर्टल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा लागू किया गया हैं जिसकी मदद से सभी स्कूल, कार्य कर्मिक, टीचर, प्रधानाध्यापक, छात्र और अभिभावक को एक पोर्टल पर जोड़ना है। शाला दर्पण पर अभी तक 6600+ विद्यालय, 85 लाख से अधिक छात्र और उनके अभिभावक तथा 50 हजार से ज्यादा शिक्षक जुड़ चुके है।

Shala Darpan
Shala Darpan

Shala Darpan (शाला दर्पण) Summary

राज्‍य का नाम राजस्‍थान
Name of Scheme Shala Darpan
विभाग का नाम शिक्षा विभाग, राजस्‍थान
लाभार्थी राजस्‍थान के निवासी
Shala Darpan Portal की शुरूआत 5 जून 2015
हेल्‍पलाईन नम्‍बर 0141-2700872, 2711964
आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in

Shala Darpan क्‍या हैं?

Shala Darpan राजस्‍थान सरकार द्वारा संचालित एक पोर्टल हैं जिसके माध्‍यम से राज्‍य के शिक्षा प्रणाली को डिजिटल बनाना। इसकेअंतर्गत सभी छात्र एंव अभिभावक और शिक्षक एक दुसरे से आपस में जुड़ते हैं। सभी स्कूल विवरण जैसे कि छात्र उपस्थिति, मार्क शीट, और छात्रवृत्ति का विवरण एंव अपडेट शाला दर्पण पोर्टल पर कार्मिकों द्वारा बेखूबी अपडेट करने का कार्य किया जाता है। यह परियोजना मानव संसाधन विकास और राष्‍ट्रीय सुचनात्‍मक केंद्र द्वारा 5 जून 2015 से शुरू हैं। Shala Darpan Portal पर वर्तमान में 6600 से ज्‍यादा स्‍कूल, 85 लाख से अधिक छात्र और उनके अभिभावक तथा 50 हजार से ज्यादा शिक्षक जुड़ चुके है।

शाला दर्पण का उदेश्‍य क्‍या हैं?

पहले अभिभावकों को अपने बच्‍चों के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उन्‍हें विद्यालय जाने की आवश्‍यकता होती थी जिसके कारण उनका वक्‍त बर्बाद हो जाता था। इन्‍ही सब बातों को ध्‍यान में रखते हुए Shala Darpan पोर्टल को बनाया गया हैं, जहां पर अभिभावकों को छात्र, शिक्षक एवं विद्यालय से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां आसानी से प्राप्‍त हो जाती हैं। बच्‍चों के बेहतर भविष्‍य एवं राष्‍ट्र विकाश के लिए डिजिटल इंडिया की ओर तेजी से अग्रसर होना सरकार की सराहनीय कार्यो में से एक हैं।

शाला दर्पण पर Login कैसे करे?

Shala Darpan Login

अगर आप शाला दर्पण पर लॉगिन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए चरणो का पालन करके आसानी से लॉगिन कर सकते हैं

  • चरण 1 : सबसे पहले Shala Darpan के आाधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in को ओपन कर लेना हैं।
  • चरण 2 : वेबसाइट के होम पेज पर मेन्‍यु बार के दाहिने साइड में Login का बटन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना हैं।
  • चरण 3 : अब आप Login पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर Login Name व Password दर्ज कर लेना हैं उसके बाद दिए गए कैप्‍चा को भरकर Login बटन के उपर क्लिक कर देना हैं। इस तरह से आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।

राजस्‍थान शाला दर्पण पर Scheme Search कैसे करें?

Shala Darpan Search Scheme
  • सबसे पहले आपको shala darpan राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाना हैं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद Citizen window के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • ज्‍यों ही आप Citizen window के विकल्‍प पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको Search scheme के Link पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आपको जिस भी योजना की जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं उसका चयन करके संबंधित जानकारी को अंकित करेंगे और फिर search के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके सामने Shala Darpan Rajasthan Schemes की संपूर्ण जानकारी दिखने लगेगी।

Shala Darpan Portal पर क्‍या-क्‍या उपलब्‍ध होता हैं?

Shala Darpan Portal से आप शिक्षा और शिक्षा विभाग से संबंधित संपूर्ण जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। Shala Darpan Portal की सहायता से राजस्‍थान राज्य के छात्र, विद्यालय, शिक्षक, शिक्षा विभाग से संबंधित सभी कर्मचारी, शिक्षा विभाग में नया क्या चल रहा है इत्यादि की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

Shala Darpan पोर्टल की मुख्‍य सुविधाएं।

  • School Search करने की प्रक्रिया
  • School की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
  • छात्र की Report देखने की प्रक्रिया
  • Staff की Report देखने की प्रक्रिया
  • Scheme Search करने की प्रक्रिया
  • सुझाव देने की प्रक्रिया
  • प्रयास 2020
  • Know Your School NIC- SD ID
  • Staff Details जानने की प्रक्रिया
  • Staff Login
  • Transfer Schedule

Top Blog Posts

Shaladarpan (शाला दर्पण) FAQs