Ayushman Card क्या हैं?
आयुष्मान भारत योजना अथवा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाया गया महत्वपूर्ण योजनाओ मे से एक है जिसके अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान भारत पोर्टल या आयुष्मान एप के माध्यम से ऑनलाईन Ayushman Card बनाए जाते हैं। इस कार्ड के जरिए लाभुकों को किसी भी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में सलाना 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलता हैं। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। अगर आप भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आयुष्मान कार्ड बनाने हेतू ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
Ayushman Card के लिए कौन पात्र हैं?
भारत सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता के अनुसार ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई पुरूष व्यक्ति न हो। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति जैसे कि मजदूर किसान, छोटे कामगारों जैसे- नाई, माली, धोबी, दर्जी, मोची और अन्य मेहनतकश मजदूर। इसके अलावा वैसे लोग जो भिखारी है और भिक्षा पर जीवन यापन करते है एवं कच्चे मकान में रहने वाले व्यक्ति, जिनकी परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है एंव जिस परिवार का मुखिया विकलांग है, ऐसी तमाम श्रेणी बनाई गई हैं। ऐसे लोगों का नाम वर्ष 2011 की जनगणना सूची में दर्ज है जिसके आधार पर सरकारी योजना का लाभ मिलता है। हालांकि 2018 में भी लिस्ट में कुछ संशोधन किए गए थे।
Ayushman Card Online Apply कैसे करे?
Ayushman Card Online Apply करने के लिए इसके संदर्भ में वेबसाइट पर दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए beneficiary.nha.gov.in पोर्टल अथवा आयुष्मान एप के द्वारा मोबाइल नम्बर का प्रयोग करके घर बैठे कमप्यूटर या मोबाईल के माध्यम से कर सकते हैं।
- स्टेप 1 : आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना हैं।
- स्टेप 2 : ब्राउजर ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में beneficiary.nha.gov.in टाइप करना है उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कर देना हैं।
- स्टेप 3 : यहां दिए गए 'Beneficiary' विकल्प का चयन करना है और अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करके OTP को सफलतापूर्वक वेरीफाई कर लेना हैं।
- स्टेप 4 : इसके बाद 'Ration Card For Ayushman Card' विकल्प का चयन करते हुए यहां अपने परिवार का नाम खोज सकते हैं। अब आपको जिस व्यक्ति के नाम से कार्ड बनाना है उसका नाम और विवरण दर्ज कर ले उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा जिसे वेरीफाई कर लेना हैं।
- स्टेप 5 : अब आपके स्क्रीन पर एक कंसेंट फार्म खुलकर आ जाएगा, इसमें सभी विकल्पों पर टिक कर लेना है और दाहिने ओर दिए गए 'अलाउ' बटन पर क्लिक कर देना है।
- स्टेप 6 : जिन जिन व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनेगे उनका नाम स्क्रीन पर लाभार्थी के रूप में नीले बॉक्स में प्रदर्शित हो जाएगा।
- स्टेप 7 : बॉक्स के नीचे ई-केवाईसी आधार ओटीपी का विकल्प चयन करे, अब आधार सत्यापन करने के बाद फिर से पेज के दाहिने ओर कैप्चर फोटो के नीचे आइकन पर क्लिक करे और फोटो खींचकर प्रोसीड विकल्प पर क्लिक कर दें।
- स्टेप 8 : इसके बाद फार्म में दी गई सारी जानकारी को सावधानीपूर्वक सत्यापन कर लेना है और 'ओके' बटन पर क्लिक कर देना हैं। इस तरह से आप आसानी से घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।