PayManager क्या हैं?
PayManager वेतन बिल तैयार करने की प्रणाली है। यह Portal राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित की गई है। यह कर्मचारियों के वेतन बिल तैयार करने के लिए एक आम और एकीकृत मंच प्रदान करता है। PayManager राजस्थान राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए वेतन बिल के अलावा डीए एरियर, बोनस, एरियर, टीए, FVC, सरेंडर बिल और Leave Encashment Retirement बिल आदि की भी इस पोर्टल के माध्यम से तैयारी किया जाता हैं।
पे-मैनेजर पर Login कैसे करे?
अगर आप PayManager Portal पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ लेना चाहते है तो निम्न चरणों द्वारा Login की प्रक्रिया कर सकते हैं। इस article में हम आपको आसान शब्दों में Login करना तथा उपलब्ध अन्य सेवाओं का उपयोग करने के बारे में आसान शब्दों में बताया हैं।
- चरण 1 : सबसे पहले PayManager के आाधिकारिक वेबसाइट paymanager.rajasthan.gov.in को विजिट करना हैं, पेज पर आपको दाहिने साइड में लॉगिन का सेक्शन दिखाई देगा।
- चरण 2 : जहां पर आपको user name तथा password दर्ज करना हैं एवं दिऐ गए कैप्चा को भरना हैं उसके बाद Login के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
- चरण 3 : इसके बाद आप की Login की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसी प्रकार Rajasthan paymanager, Paymanager2 login भी कर सकते हैं।
पे-मैनेजर पर Salary Slip कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप Paymanager Rajasthan पोर्टल के माध्यम से salary slip डाउनलोड करना चाहते हैं तो कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप Rajasthaan PayManger के आधिकारिक वेबसाइट paymanager.raj.nic.in को विजिट करें।
- अब आपको होम पेज पर user name तथा password के द्वारा लॉगिन कर लेना हैं।
- जैसे ही लॉगिन की प्रक्रिया पूरी होती हैं उसके बाद आपके सामने अगला इंटरफ़ेस खुल जाएगा। यहाँ पर बांयी ओर दिए गए विकल्प employee report पर क्लिक करना है।
- इसके बाद ड्राप डाउन मेनू के द्वारा pay slip monthwise पर क्लिक करना है। अब आपके सामने अगला इंटरफ़ेस खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको month, year, financial year को चयन करना हैं उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
- इस प्रकार से आप की Pay Slip को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।