Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Paymanager Login और Download करे Salary Slip PDF में

PayManager वेतन बिल तैयार करने की एक प्रणाली है जो राजस्थान सरकार के कर्मचारियों (Employees) के लिए बनाया गया हैं। यह कर्मचारियों के वेतन बिल तैयार करने के लिए सामान्य और एकीकृत मंच प्रदान करता है। इसके अलावा अन्य सुविधाएं जैसे की डीए एरियर, बोनस, एरियर, छुट्टी की अर्ज़ी (Leave), पेंशन सम्बन्धी जानकारी, उनके द्वारा लिया गया लोन इत्यादि की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

Paymanager
Paymanager

पे-मैनेजर (PayManager) समरी।

आयोजक राजस्‍थान राज्‍य सरकार
राज्‍य का नाम राजस्‍थान
लाभार्थी राजस्‍थान राज्‍य की सरकारी कर्मचारी
Name of Department Finance Department, Government of Rajasthan
उद्देश्य राज्‍य के सभी सरकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन सैलरी स्लिप व अन्य सेवाएं प्रदान कराना
हेल्‍पलाईन नम्‍बर 0141-5111010, 5111007
आधिकारिक वेबसाइट paymanager.rajasthan.gov.in

PayManager क्‍या हैं?

PayManager वेतन बिल तैयार करने की प्रणाली है। यह Portal राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित की गई है। यह कर्मचारियों के वेतन बिल तैयार करने के लिए एक आम और एकीकृत मंच प्रदान करता है। PayManager राजस्थान राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए वेतन बिल के अलावा डीए एरियर, बोनस, एरियर, टीए, FVC, सरेंडर बिल और Leave Encashment Retirement बिल आदि की भी इस पोर्टल के माध्‍यम से तैयारी किया जाता हैं।

PayManager के क्‍या लाभ हैं?

  • Paymanager राजस्‍थान सरकार की पोर्टल हैं जिसकी सहायता से राज्‍य के सभी सरकारी कर्मचारी ऑनलाइन के माध्यम से अपना Paymanager Rajasthan salary slip प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल का लाभ सिर्फ उन्‍हीं सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा जो विभाग और कर्यालय राजस्‍थान राज्य के अंतर्गत आता हैं।
  • इस पोर्टल का लाभ उठाने के लिए राज्‍य के सभी सरकारी कर्मचारियों को Paymanager पोर्टल पर अपना Registration करवाना अनिवार्य हैं।
  • अब सरकारी कर्मचारियों द्वारा रजिस्‍ट्रेशन के बाद लॉगिन करके इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • Pre-PayManager, PayManager पोर्टल के ही अंतर्गत आता है जो की राज्य के पंचायती कार्यालयों के कर्मचारियों के सैलरी स्लिप व अन्य सम्बंधित सेवाओं को प्रदान करेगा।
  • इस पोर्टल पर salary slip के अलावा अन्य सेवाएं जैसे HOD registration, Bank registration भी आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी।

पे-मैनेजर पर Login कैसे करे?

Paymanager Login

अगर आप PayManager Portal पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ लेना चाहते है तो निम्‍न चरणों द्वारा Login की प्रक्रिया कर सकते हैं। इस article में हम आपको आसान शब्दों में Login करना तथा उपलब्ध अन्य सेवाओं का उपयोग करने के बारे में आसान शब्‍दों में बताया हैं।

  • चरण 1 : सबसे पहले PayManager के आाधिकारिक वेबसाइट paymanager.rajasthan.gov.in को विजिट करना हैं, पेज पर आपको दाहिने साइड में लॉगिन का सेक्‍शन दिखाई देगा।
  • चरण 2 : जहां पर आपको user name तथा password दर्ज करना हैं एवं दिऐ गए कैप्‍चा को भरना हैं उसके बाद Login के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • चरण 3 : इसके बाद आप की Login की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसी प्रकार Rajasthan paymanager, Paymanager2 login भी कर सकते हैं।

PayManager Password Reset कैसे करें?

paymanager-password-reset
  • सबसे पहले PayManager की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना हैं।
  • होम पेज पर आपकों 'Forgot Password (Employee Login)' का लिंक दिखाई देगा जहां पर आपको क्लिक कर देना हैं।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको PayManager Reset Password Request Form दिखाई देगा। यहां पर दो विकल्‍प मिलेगा Password Reset तथा Mobile Change Request का अब आपको Password Reset विकल्‍प का चयन करना हैं।
  • Employee Id, Bank Account Number, Date of Birth तथा Mobile Number (Optional) को निर्दिष्‍ट स्‍थानों पर दर्ज कर लें उसके बाद Submit Details के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • इस तरह से आप अपना पासवर्ड आसानी से रिसेट कर सकते हैं।

पे-मैनेजर पर Salary Slip कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप Paymanager Rajasthan पोर्टल के माध्‍यम से salary slip डाउनलोड करना चाहते हैं तो कुछ आसान से स्‍टेप को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप Rajasthaan PayManger के आधिकारिक वेबसाइट paymanager.raj.nic.in को विजिट करें।
  • अब आपको होम पेज पर user name तथा password के द्वारा लॉगिन कर लेना हैं।
  • जैसे ही लॉगिन की प्रक्रिया पूरी होती हैं उसके बाद आपके सामने अगला इंटरफ़ेस खुल जाएगा। यहाँ पर बांयी ओर दिए गए विकल्प employee report पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ड्राप डाउन मेनू के द्वारा pay slip monthwise पर क्लिक करना है। अब आपके सामने अगला इंटरफ़ेस खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको month, year, financial year को चयन करना हैं उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • इस प्रकार से आप की Pay Slip को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

PayManager पर Bank Registration कैसे करें?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाईल या कम्‍प्‍यूटर या लैपटॉप के जरिए ब्राउजर में Paymanager के official website paymanagerddo.rajasthan.gov.in को ओपन करलें।
  • उसके बाद होम पेज के दाहिने साईड में Bank Registration का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना हैं।
  • अब एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको पुछे गएं सारी जानकारियों को दर्ज करना हैं उसके बाद Verify Contact के बटन पर क्लिक कर देना हैं, क्लिक करते हैं आपके मोबाईल पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करें और submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से Bank Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

PayManager के लिए जरूरी दस्‍तावेज।

  • Employ Id
  • PRA Number
  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Passport Size Photo
  • Signature and Thumb
  • Bank Account Details

Top Blog Posts

PayManager (पे-मैनेजर) FAQs