Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Aadhar Card Status Check ऑनलाईन कैसे करे ?

Aadhar Card Status की Update को जानने के लिए Enrolment ID, SRN or URN के द्वारा ऑनलाईन के माध्‍यम से Check कर सकते हैं, UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट को खोल कर। Aadhar Card भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी होता है, जो 12 अंकों का विशिष्ट पहचान संख्या (Unique Identification Number) होता है, जिसमे किसी भी Update का ऑनलाइन Status चेक कर सकते हैं।

Aadhar Card Status
Aadhar Card Status

Aadhar Card Status Check Summary

आयोजक भारत सरकार
Department Unique Identification Authority of India
लाभार्थी भारत के नागरिक
आधार कार्ड Status Link myaadhaar.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus
Email help@uidai.gov.in
हेल्‍पलाईन नंबर 18003001947
UIDAI SMS Number 51969
आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in

Aadhar Card Status Check कैसे करे?

Aadhar Card Status Check
  • Aadhar Card ऑनलाईन Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI का ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in को अपने मोबाईल या कंप्‍यूटर के ब्राउजर में ओपन कर लेना हैं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर मेन्‍यु सेक्‍सन के My Aadhaar में Get Aadhaar के अंतर्गत 'Check Aadhaar Status' के लिंक पर क्लिक करना हैं।
  • उसके बाद आपको निर्दिष्‍ट स्‍थान पर 14 अंको वाली Enrolment ID दर्ज कर देना हैं।
  • अब आपको निचे दिए गए कैप्‍चा को भर लेना हैं और Submit के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • इस तरह से आप Aadhaar स्‍टेट्स चेक कर पाएंगे, अगर आपका आधार बन गया हैं तो उसे PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhar Card Update Status कैसे चेक करे?

Aadhar Card Update Status Check
  • Aadhar Card ऑनलाईन Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI का Official Website uidai.gov.in को अपने मोबाईल या कंप्‍यूटर के ब्राउजर में ओपन कर लेना हैं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर मेन्‍यु सेक्‍सन के My Aadhaar में Update Your Aadhaar के अंतर्गत 'Check Aadhaar Update Status' के लिंक पर क्लिक करना हैं।
  • उसके बाद आपको निर्दिष्‍ट स्‍थान पर 14 अंको वाली Enrolment ID या SRN या UR दर्ज कर देना हैं।
  • अब आपको कैप्‍चा को बॉक्‍स में अंकित कर लेना हैं और Submit के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • इस तरह से आप अपना Updated Aadhaar Status चेक कर पाएंगे, अगर आपका आधार Update हो गया हो तो उसे PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।

बिना Enrolment Number के आधार कार्ड Status कैसे चेक करें?

  • Enrolment Number के बिना Aadhar Card Online Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI का Official Website 'uidai.gov.in' को विजिट करना हैं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर मेन्‍यु सेक्‍सन के My Aadhaar में Aadhaar Services के अंतर्गत 'Retrieve Lost or Forgotten EID/UID' लिंक पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपको नाम, ईमेल आइडी, मोबाईल नंबर और सिक्‍योरिटी कोड दर्ज कर लेना हैं अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा उसे अंकित करने बाद वेरिफाई कर लेना हैं।
  • ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपके रजिस्‍ट्रेड मोबाईल नंबर या ईमेल एड्रेस पर Enrolment Number/ Aadhar Card सफलतापूर्वक भेज दिया जाएगा।
  • और आप इस Enrolment Number की सहायता से Aadhar Card Status को चेक कर सकते हैं। जैसे कि ऊपर बताया गया हैं।

Toll Free Number से आधार कार्ड Status कैसे चेक करें?

  • स्‍टेप 1 : Toll Free Number 1947 अपने मोबाईल मे डायल करें उसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा को चुनें, जैसे कि हिन्‍दी के 1 दबाएं, अंग्रेजी के लिए 2 दबाएं, पंजाबी के लिए 3 दबाएं, बंगाली के लिए 4 दबाएं, गुजराती के लिए 5 दबाएं एवं अन्‍य विकल्‍पों के लिए 8 दबाएं।
  • स्‍टेप 2 : इसके बाद आधार पंजीकरण के लिए पुष्‍टीकरण करना होगा कि आपने आधार पंजीकरण कराया है या नहीं। अगर आप पहले से Aadhar के लिए नामांकन कराया हैं तो 1 दबाएं, नामांकन केंद्र या सेवा केंद्र की जानकारी के लिए 2 दबाएं, शिकायत या फिर नामांकन की स्थिति जांचने के लिए 3 दबाएं, आधार से संबंधित अन्‍य जानकारी के लिए 4 दबाएं।
  • स्‍टेप 3 : नंबर 3 दबाएं उसके बाद नामांकन या रजिस्‍ट्रेशन की स्थिति जानने के लिए 1 दबाएं। Aadhar Data के अपडेट से संबंधित सवालों के लिए 2 दबाएं, यदि आप IVR से गुजरे बिना UIDAI एजेंट या कस्‍टमर केयर से बात करना चाहते हैं तो 9 दबाएं।
  • स्‍टेप 4 : Aadhar को अपडेट करने का तरीका जानने के लिए 1 दबाएं एवं अपने Aadhar को Update Request की Status जांचने के लिए 2 दबाएं।
  • स्‍टेप 5 : यदि आप अपना URN (Update Reference Number) जानते हैं, तो उसके लिए 1 दबाएं, अन्यथा 2 दबाएं।
  • स्‍टेप 6 : URN (Update Reference Number) का उपयोग करके पुष्टि करें, अब अपना 14 अंको वाली Update Reference Number दर्ज करें इसके बाद आप आधार अपडेट की स्थिति को जान सकते हैं।

SMS के द्वारा Aadhar Card Status कैसे चेक करें?

आप अपने मोबाईल फोन के जरिए SMS के द्वारा आधार कार्ड स्‍टेटस चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपका मोबाईल नंबर रजिस्‍टर होना चाहिए। अपने मोबाईल के Message Box मे जाना हैं उसमें टाइप करना 'UID Status <14-digit enrolment number> और उसे 51969 पर भेज देना हैं।

Top Blog Posts