Ayushman Card क्या हैं?
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान भारत पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाए जाते हैं। इस कार्ड के जरिए लाभुकों को किसी भी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलता हैं। अगर आप भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो Ayushman Card बनाने हेतू ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
Ayushman Card के लिए पात्रता क्या हैं?
आयुष्मान कार्ड के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता के अनुसार ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई व्यक्ति नहीं हैं। Ayushman Card उन्हीं लोगों का बनता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, जैसे कि मजदूर किसान, छोटे कामगारों जैसे- नाई, माली, धोबी, दर्जी, मोची और अन्य मेहनतकश मजदूर। इसके अलावा वैसे लोग जो कच्चे मकान में रहते हैं, जिनकी फैमिली में कोई कमाने वाला नहीं है एंव जिस परिवार का मुखिया विकलांग है, ऐसी तमाम श्रेणी बनाई गई हैं। ऐसे लोगों का नाम वर्ष 2011 की जनगणना लिस्ट में दर्ज है जिसके आधार पर सरकार योजना का लाभ मिलता है। हालांकि 2018 में भी लिस्ट में कुछ संशोधन किए गए थे। योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है।
आयुष्मान कार्ड Download कैसे करे bis.pmjay.gov.in से?
Ayushman Card Download आप घर बैठे ऑनलाईन कमप्यूटर या मोबाईल के माध्यम से कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आपका मोबाईल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए क्योंकि आपके मोबाईल पर एक लिंक भेजा जाता हैं उसी लिंक के जरिए आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- स्टेप 1 : आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में क्रोम ब्राउजर पर जाना हैं।
- स्टेप 2 : ब्राउजर ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में bis.pmjay.gov.in टाइप करना है उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कर देना हैं।
- स्टेप 3 : अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें 'Download Ayushman Card' के लिंक पर क्लिक करना हैं। उसके बाद Scheme में PMJAY का चयन करें, Select State में अपने राज्य का चयन करें, Aadhaar Number/ Virtual ID को भरलें उसके बाद Generate OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
- स्टेप 4 : आपके मोबाईल पर एक OTP आएगा जिसे निर्दिष्ट स्थान पर डालकर वेरिफाई कर लेना हैं।
- स्टेप 5 : जैसे ही OTP वेरिफाई होता हैं उसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, जहां पर pdf में आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।