Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Bihar Board 12th Result 2024 Date और Download Link

Bihar School Examination Board (BSEB) द्वारा 12वीं (Intermediate) वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं का परिणाम (Result) 23 मार्च 2024 को जारी कर दिया गया हैं। Bihar Board 12th Result समिति की वेबसाइट पर 23 March 2024 को उपलब्‍ध हो गया है, जिसे आप ऑनलाईन डाउनलोड कर सकते हैं PDF Format मे, बिहार बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट bsebinter.org से।

Bihar Board 12th Result 2024
Bihar Board 12th Result 2024

Bihar Board 12th Result 2024 समरी

बोर्ड का नाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
परीक्षा का नाम इन्‍टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024
Class 12th (Intermediate)
संकाय कला, वाणिज्‍य और विज्ञान
परीक्षा वर्ष 2024
परीक्षा की तिथि 01-12 फरवरी 2024
Result Status घोषित
इंटर परीक्षा परिणाम की तिथि 23 मार्च 2024
Bihar Board 12th Result Download Link bsebinter.org

बिहार बोर्ड 12th Result 2024 Notice

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) के द्वारा उच्‍च माध्‍यमिक यानी इंटरमिडियट वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 13,04,352 (तेरह लाख चार हजार तीन सौ बावन) छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए थे। पिछले वर्ष के मुताबिक इस वर्ष भी बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्‍ट बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट bsebinter.org अथवा biharboardonline.com पर जारी कर दिया जाएगा। परीक्षार्थीयों से अनुराध हैं कि अपना रौल कोड, रौल नम्‍बर तथा जन्‍म तिथि का प्रयोग करते हुए आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाईन रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि आपको बता दे कि बिहार बोर्ड हर वर्ष टॉपर्स वेरिफेशन करता है उसके बाद नतीजे जारी होने के एक दिन पहले सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्वीटर था) पर रिजल्‍ट डेट की जानकारी देता हैं।

Bihar Board Inter Result 2024 परिणाम विश्लेषण

वर्ष 2024 की 12वीं इंटर वार्षिक परीक्षा पूरी होने के बाद वस्तुनिष्ठ प्रश्‍नों के OMR Sheet और थ्योरी पेपर की मूल्यांकन के बाद परिणाम (Result) घोषित किया जाएगा। पूर्ण रूप से परिणाम तैयार हो जाने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के चेयरमैन आनंद किशोर टीवी मीडिया और बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर परिणाम आंकड़े और परिणाम डाउनलोड लिंक के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके इसकी जानकारी देते हैं। नीचे दी गई तालिका में संकाय के अनुसार उत्तीर्ण प्रतिशत देख सकते हैं :-

Category Appear Pass Fail Pass %
छात्र 6,69,467 5,73,656 95,811 85.69
छात्राएं 6,22,217 5,52,783 69,434 88.84
कुल 12,91,684 11,26,439 1,65,245 87.21

Bihar Board 12th Result 2024 डाउनलोड कैसे करे ?

12वीं इंटर की वार्षिक परीक्षा 2024 के परिणाम को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित सरल चरण दिए गए हैं :-

  1. सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebinter.org को अपने मोबाइल या कंप्‍यूटर के ब्राउजर में ओपन कर लेना हैं।
  2. होम पेज के शीर्ष पर दिए गए लिंक "Intermediate Annual Examination 2024" पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद आपको Bihar School Examination Board कक्षा 12वीं परिणाम पोर्टल पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  4. परिणाम चेक करने के लिए एक आसान सा तरीका होगा, आपको आगे बढ़ने के लिए दिए गए सभी फ़ील्डो को सावधानीपूर्वक भरने होंगे।
  5. परिणाम डाउनलोड पेज पर निर्दिष्ट स्‍थानों मे अपना Roll Code और Roll Number दर्ज करें।
  6. इसके बाद गणितीय कैप्चा को हल करते हुए परिणाम को कैप्‍चा बॉक्‍स में दर्ज करें।
  7. अंत में BSEB Server से अपना परिणाम प्राप्त करने के लिए View बटन पर क्लिक करें। आप भविष्य के संदर्भ हेतु एक प्रति प्रिंट और डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड के बारे में।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) बिहार राज्य का मुख्य शिक्षा बोर्ड है जो माध्‍यमिक और उच्‍चतर माध्‍यमिक कक्षाओं की परीक्षाएं संचालित करता हैं। आम तौर पर हर साल Bihar School Examination Board राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर फरवरी/ मार्च के महीने में वार्षिक परीक्षा और अगस्त/ सितंबर के महीने में पूरक परीक्षा आयोजित करता है। उपरोक्त माध्यमिक विद्यालय परीक्षा के अलावा, बोर्ड बिहार सरकार द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों पर शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा, शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र और शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा जैसी विभागीय परीक्षाएं (वार्षिक आधार पर नहीं) भी आयोजित करता है।

Location : Campus 1 - Sinha Library Road, Patna - 800017, Bihar. Campus 2 - Buddh Marg, Patna - 800001, Bihar

Top Blog Posts