Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Bihar Civil Court Exam Date 2023 जारी हुआ, देखे कब होगा

Bihar Civil Court Recruitment 2023 के अंतर्गत Court Reader- cum- Deposition Writer और Stenographer पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा और लिखित परीक्षा की तिथि जारी हो गया हैं जो 17 December 2023 को संभावित हैं, शेष अन्‍य पद जैसे कि Clerk और Peon/ Orderly के लिए परीक्षा की तिथि जल्‍द ही जारी कि जाएगी।

Bihar Civil Court Exam Date 2023
Bihar Civil Court Exam Date 2023

Bihar Civil Court Recruitment Exam समरी।

आयोजक बिहार सरकार
परीक्षा का नाम बिहार सिविल कोर्ट भर्ती परीक्षा 2023
Employment Notice No. 02/2022 & 03/2022
Post Name Clerk, Stenographer, Court Reader cum Deposition Writer and Peon/ Orderly
Group C
परीक्षा की तिथि 17 दिसम्‍बर 2023
Admit Card Status जल्द ही जारी होगी।
Email dj.patna-bih@aij.gov.in
आधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna

Bihar Civil Court Exam Date 2023

बिहार सिविल कोर्ट ने Clerk, Stenographer, Court Reader cum Deposition Writer and Peon/ Orderly के लिए कुल 7692 पदों पर रिक्तियां निकाली थी जिसका आवेदन 20-09-2022 से 20-11-2022 तक ऑनलाईन के माध्‍यम से लिया गया था। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जल्‍द ही किया जाएगा, वैसे अभ्‍यर्थी जो इस भर्ती के लिए पूर्व में आवेदन किया हैं वे परीक्षा के निर्धारित तिथि से पहले bihar civil court के official website से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करके परीक्षा में सम्मिलित होगें। फिलहाल निम्‍न पदों का लिखित परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दिया गया हैं।

  • Court Reader cum Deposition Writer : 17.12.2023
  • Stenographer : 17.12.2023

Clerk और Peon/ Orderly पद के लिए लिखित परीक्षा की तिथी की घोषणा जल्‍द ही किया जाएगा।

Bihar Civil Court Exam Admit Card डाउनलोड कैसे करें?

बिहार सिविल कोर्ट भर्ती लिखित परीक्षा 2023 के लिए Admit Card डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरण दिए गए है जिसका पालन करके आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले सिविल कोर्ट पटना की वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/patna को अपने मोबाईल या कम्‍प्‍यूटर के ब्राउजर में ओपन कर लें।
  • वेबसाइट खुलने के बाद भर्ती टैब के तहत दिए गए लिंक "Download Admit Card For Civil Court Patna Recruitment 2022" पर क्लिक करें।
  • आपको सिविल कोर्ट पटना के भर्ती पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा (https://dcprequirement.in).
  • भर्ती पेज में वेबसाइट मेनू में एडमिट कार्ड लिंक पर जाएँ।
  • इसके बाद अपना Registration Number और Password निर्दिष्ट बॉक्स में सही-सही भरें।
  • अंत में अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए Download Admit Card बटन पर क्लिक करें।

Bihar Civil Court भर्ती Selection Process 2023

For Clerk Post

भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों मे होगी प्रारंभिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं।

  • Preliminary Examination : समिति इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कर सकती है।
  • Written Test (90 Marks) : लिखित परीक्षा में वर्णनात्मक (Descriptive) और वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार के प्रश्‍न शामिल होंगे।
  • Interview (10 Marks)

For Stenographer Post

भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों मे होगी प्रारंभिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, Stenography Test और Viva Test शामिल हैं।

  • Preliminary Examination : समिति इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कर सकती है।
  • Written Test (90 Marks) : लिखित परीक्षा में वर्णनात्मक (Descriptive) और वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार के प्रश्‍न शामिल होंगे।
  • Interview (10 Marks)

For Court Reader -cum- Deposition Writer Post

भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों मे होगी प्रारंभिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्‍कार शामिल हैं।

  • Preliminary Examination : समिति इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कर सकती है।
  • Written Test (90 Marks) : लिखित परीक्षा में वर्णनात्मक (Descriptive) और वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार के प्रश्‍न शामिल होंगे।
  • Interview (10 Marks)

For Peon/ Orderly Post

समिति इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कर सकती है। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

Examination Total Marks Qualifying Marks
Written Test 85 30
Interview 15 06

Top Blog Posts