Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Bihar DElEd Entrance Exam Syllabus 2025 PDF डाउनलोड

Bihar School Examination Board (BSEB) Patna ने Diploma in Elementary Education (DElEd) Joint Entrance Exam 2025 के लिए Latest Syllabus और Exam Pattern जारी कर दिया हैं। सभी इक्छुक और योग्‍य अभ्‍यर्थी बिहार डी०एल०एड० संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा हेतू हिन्‍दी में written exam का पाठ्यक्रम पूर्ण Syllabus ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं PDF format में निचे दिए गए लिंक से जो BSEB DElEd के official website deledbihar.com पर जारी अधिसूचना से लिया गया हैं।

Bihar DElEd Entrance Exam Syllabus 2025
Bihar DElEd Entrance Exam Syllabus 2025

BSEB DElEd Entrance Exam Syllabus 2025 समरी

परीक्षा आयोजक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
परीक्षा का नाम बिहार डी०एल०एड० संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा 2025
नामांकन सत्र 2025-27
Mode of Exam Computer Based Test (CBT)
परीक्षा अवधि 2 घंटा 30 मिनट
Help Desk No. 0612 2232074, 9122902055
Help Desk Email deledhelpdesk1@gmail.com
आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com
ऑनलाइन आवेदन करे Bihar DElEd Entrance Exam 2025

बिहार डी०एल०एड० संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा प्रारूप 2025

प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन माध्यम (Computer Based Test) से आयोजित होगी। इस परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे जो वस्तुनिष्ट एवं बहुवैकल्पिक होंगे एंव प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक दिये जाएँगे। परीक्षा की अवधि 150 मिनट (2:30 घंटा) की होगी।

क्र० सं० विषय प्रश्‍नों की संख्‍या निर्धारित अंक
1 सामान्य हिन्दी (General Hindi)/ उर्दू (Urdu) 25 25
2 गणित (Mathematics) 25 25
3 विज्ञान (Science) 20 20
4 सामाजिक अध्ययन (Social Studies) 20 20
5 सामान्य अंग्रेजी (General English) 20 20
6 तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical & Analytical Reasoning) 10 10
कुल 120 120

न्यूनतम अर्हक अंक (Minimum Qualifying Marks) डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्णता हेतु न्यूनतम अर्हक अंक अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिये 35 प्रतिशत तथा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिये 30 प्रतिशत होगे।

Bihar DElEd Entrance Exam Syllabus 2025

1. सामान्य हिन्दी (General Hindi) : मैट्रिक स्‍तरीय

संधि: प्रकार सहित, समास: रचना और प्रकार सहित, संक्षेपणः अनेक तरह के गद्यावतरणों के संक्षेपण से संबद्ध अभ्यास, पारिभाषिक एवं तकनीकी शब्दः उदाहृत वाक्यों में व्यवहृत शब्दों से ऐसे शब्दों की पहचान, मुहावरे और लोकोक्तियाँः वाक्य-प्रयोग, वाक्य-शुद्धि, पदबंध, वाच्य एवं उनके भेद, वाक्य-प्रकार।

साहित्यशास्त्रः शब्द-शक्तिः व्यंजना, अलंकारः अर्थालंकार-उपमा, रूपक, उत्प्रेक्षा, विरोधाभास, छंद प्रमुख वार्णिक छंद, काव्य-गुण, रस आदि।

2. सामान्य अंगेजी (General English) : मैट्रिक स्तरीय

Grammatical items and structures:-

(a) Reinforcement of items like : Sequence of Tenses in Connected speech, Reported speech in extended texts, Use of non-finites, Passive Voice, Punctuation marks (Semicolon, Colon, Dash, hyphen, parenthesise or use of brackets and exclamation mark), Preposition, Synthesis using cohesive device.

(b) Phrases and idioms including phrasal verbs and prepositional phrases.

(c) Clauses: Conditional Clauses.

(d) Subject - Verb Agreement.

3. गणित (Mathematics) : मैट्रिक स्तरीय

  • संख्या-पद्धति - वास्तविक संख्या।
  • बीजगणित - बहुपद दो चर वाले रैखिक समीकरण, बहुपद दो चर में रैखिक युगपद, समीकरण, द्विघात समीकरण, अंकगणित आवृत्ति।
  • व्यवसायिक गणित - शेयर एवं लाभांश, बट्टा, चक्रवृद्धि ब्याज, किस्तों में भुगतान।
  • नियामक ज्यामिति - नियामक ज्यामिति।
  • ज्यामिति - युक्लिड की ज्यामिति रेखाएँ एवं कोण, त्रिभुज, चतुर्भज, क्षेत्रफल, वृत्त, बनावट, त्रिभुज, वृत, बनावट।
  • क्षेत्रमिति - क्षेत्रफल पृष्ठ क्षेत्रफल, समतल क्षेत्र का क्षेत्रफल, पृष्ठों का क्षेत्रफल एवं आयतन।
  • सांख्यिकी - सांख्यिकी सहायक पाठ।
  • त्रिकोणिमिति - त्रिकोणमितीय अनुपाद, त्रिकोणमितीय तादात्म्य।

4. विज्ञान (Science) : मैट्रिक स्तरीय

• पौधे और पशु प्रजनन • वाष्पीकरण • ठोस, तरल और गैस • तत्व, यौगिक और मिश्रण • जानवरों और पौधों में विविधता • कोशिका • मानव शरीर • पौधे और पशु ऊतक का कार्य • बैक्टीरिया और वायरस • वेग • बल और गति • कार्य, ऊर्जा और शक्ति • आर्किमिडीज़ का सिद्धांत • ध्वनि • प्राकृतिक संसाधन • वायु, जल और मृदा प्रदूषण • अम्ल, क्षार और नमक • हमारा पर्यावरण • पोषण • आनुवंशिक और विकास • विद्युत सर्किट • चुंबक • प्रकाश • ऊष्मा।

5. सामाजिक अध्ययन (Social Studies) : मैट्रिक स्तरीय

इतिहास, भुगोल, राजनितिक शास्‍त्र, अर्थव्‍यवस्‍था और आजीविका औधोगिकीकरण, शहरीकरण, प्रेस संस्‍कृति, कृषि, परिवहन, संचार और व्‍यापार इत्‍यादि।

6. तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical & Analytical Reasoning) :

Analogy, Classification, Series, Coding-Decoding, Blood Relations, Direction Sense Test, Logical Venn Diagrams, Alphabet Test, Sitting Arrangements, Mathematical Operations, Arithmetical Reasoning, Inserting the Missing Character, Number, Ranking and Time, Sequence Test, Eligibility Test.

बिहार डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा 2025 Normalization

ऑनलाइन विधि से आयोजित की जाने वाली वैसी प्रतियोगिता परीक्षाएँ, जिनमें अभ्यर्थियों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक होती है, एक से अधिक पालियों (Sitting)/ तिथियों (Dated) में आयोजित की जाती है। उनमें सामान्यतया अलग-अलग पालियों में प्रश्न पत्रों के अलग-अलग कठिनाई स्तर होने के कारण इन परीक्षाओं का परीक्षाफल तैयार करने के पूर्व Normalization की विधि अपनाई जाती है, ताकि किसी विशेष पाली के अभ्यर्थियों को कोई खास लाभ या हानि नहीं हो। इसलिए इस परीक्षा में भी Normalization विधि अपनाकर परीक्षाफल प्रकाशित किया जाएगा।

Top Blog Posts