Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Bihar Police Constable Exam Date 2024 देखे कब होगा जारी

Central Selection Board of Constable (CSBC) के अंतर्गत Bihar Police Constable पद पर भर्ती हेतू लिखित परीक्षा (Written Exam) की तिथि की घोषणा कर दी गई हैं, परीक्षा का आयोजन संभवतः 07 अगस्‍त 2024 से प्रारंभ होगी। भर्ती परीक्षा की सूचना केन्‍द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर उपलब्‍ध होगी। बिहार पुलिस के सिपाही (सामान्‍य/ सशस्‍त्र) में विभिन्‍न जिलों/ बिहार विशेष सशस्‍त्र पुलिस की वाहिनियों एवं अन्‍य इकाईयों में 'कांस्‍टेबल' पद की रिक्तियों की संख्‍या 21,391 हैं।

Bihar Police Constable Exam Date 2024
Bihar Police Constable Exam Date 2024

Bihar Police Constable Exam समरी।

आयोजक बिहार सरकार
विभाग केन्‍द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) पटना
Advertisement No. 01/2023
Post Name Police Constable (सिपाही)
कुल पद 21,391
परीक्षा की संभावित तिथि 7, 11, 18, 21, 25 व 28 अगस्‍त 2024
Admit Card Status जल्द ही जारी होगी
Email csbchelpdesk@gmail.com
आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in

Bihar Police Constable Exam Date 2024

Central Selection Board of Constable ने Bihar Police Constable (बिहार पुलिस सिपाही) के लिए कुल 21,391 पदों पर रिक्तियां निकाली थी जिसका आवेदन 20-06-2023 से 20-07-2023 तक ऑनलाईन के माध्‍यम से लिया गया था। लिखित परीक्षा (Written Examination) का आयोजन 7, 11, 18, 21, 25 व 28 अगस्‍त 2024 को प्रस्‍तावित है, वैसे अभ्‍यर्थी जो इस भर्ती के लिए पूर्व में आवेदन किया हैं वे परीक्षा के निर्धारित तिथि से पहले CSBC के official website से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करके परीक्षा में सम्मिलित होगें। लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक दक्षता/ जॉच-माप परीक्षा के लिए अर्हक (Qualifying) होगी।

Bihar Constable Exam Admit Card डाउनलोड कैसे करें?

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के Admit Card को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित सरल चरण दिए गए हैं:-

  • सबसे पहले केन्‍द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in को अपने ब्राउजर में ओपन करलें।
  • होम पेज के क्षैतिज नेविगेशन में Bihar Police के रूप में दिए गए टैब पर क्लिक करना होगा।
  • बिहार पुलिस टैब में दिए गए लिंक "Click on this Link to download e-Admit Cards" पर क्लिक करें।
  • आपको बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती (विज्ञापन संख्या 01/2023) के Admit Card डाउनलोड पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • Admit Card पेज पर Download 01/2023 लिखित परीक्षा Admit Card शीर्षक के तहत निर्दिष्ट इनपुट फ़ील्ड में अपना पंजीकरण आईडी या मोबाइल नंबर और जन्म तिथि सही ढंग से दर्ज करें।
  • आगे बढ़ने के लिए पेज में दिख रहे कैप्चा कोड सावधानी पूर्वक दर्ज करें।
  • अंत में अपने डैशबोर्ड तक पहुंचने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें, इस डैशबोर्ड में लिखित परीक्षा 2023 के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए 'Download Admit Card' लिंक पर क्लिक करें।

Bihar Police Constable भर्ती Selection Process 2024

भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी लिखित परीक्षा और शारीरिक योग्‍यता/ दक्षता परीक्षा शामिल हैं।

  • लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी। Written Exam का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 10वीं कक्षा (Matric) अथवा समकक्ष स्तर का होगा एवं प्रश्‍न वस्तुनिष्ठ (objective) प्रकार के होंगे।
  • परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी जिसमें एक प्रश्‍न-पत्र में कुल 100 प्रश्‍न होंगे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक 01 अंक दिए जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा ऑफलाइन होगी ओ०एम०आर/ उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी जिसमें से एक प्रति अदृश्य कार्बन प्रति के रूप में केन्द्रीय चयन पर्षद के पास अंतिम चयन सूची प्रकाशित होने के पश्चात 01 वर्ष तक सुरक्षित रखी जायेगी।
  • शारीरिक योग्‍यता/ दक्षता परीक्षा शारीरिक योग्‍यता/ दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें दौड़, गोला फेक, उॅची कूद आदि शामिल हैं।
  • कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए मेधा सूची (Merit List) 'संयुक्‍त रूप से' शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्‍पर्धाओं, यथा - उॅची कूद तथा गोला फेंक में अभ्‍यर्थी प्राप्‍त कुल अंक के आधार पर तैयार की जायेगी।

Top Blog Posts