Bihar Sabji Vikas Yojana क्या हैं?
बिहार सरकार ने राज्य के सब्जी उत्पादक किसनों के आय में लागातार वृद्धि के लिए 10 अक्टूबर 2023 से एक योजना की शुरूआत की है जिसका नाम 'बिहार सब्जी विकास योजना' हैं। इस योजना के तहत उच्च मूल्य के सब्जी बिचड़े (ब्रोकोली, कलर कैप्सीकम तथा बीज रहित खीरा एवं बैगन) का वितरण, प्याज बीज वितरण, प्याज भंडारण संरचना का निर्माण, संकर (हाईब्रिड) सब्जी बीज (फूलगोभी एवं बंधागोभी-रबी मौसम तथा मिर्च बैगन एवं लौकी-गरमा) वितरण एवं आलू बीज वितरण कराकर उत्पादन एवं उत्पादकता के वृद्धि के माध्यम से किसानों की व्यक्तिगत आय में वृद्धि करना हैं। सब्जी का बिचड़ा की उपलब्धता Center of Excellence (Vegetables), चंडी नालन्दा से तथा सब्जी का बीज की उपलब्धता, बिहार राज्य बीज निगम, पटना के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
इस योजना का लाभ रैयत कृषक, जमीन के कागजात के आधार तथा गैर रैयत कृषक एकरारनामा के आधार पर ले सकते हैं। एकरारनामा का प्रारूप दिए गए Link पर उपलब्ध है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता हैं।