Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

BPSC Block Agriculture Officer Syllabus 2024 हिन्दी PDF BAO

Bihar Public Service Commission (BPSC) ने Block Agriculture Officer (BAO) पद के लिए लिखित परीक्षा की syllabus और latest examination scheme आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। सभी इक्छुक और पात्र उम्मीदवार BPSC अनुमंडल कृषि पदाधिकारी (BAO) का हिंदी में Syllabus डाउनलोड कर सकते हैं PDF format में निचे दिए गए लिंक से जो official notification से लिया गया हैं।

BPSC Block Agriculture Officer Syllabus 2024
BPSC Block Agriculture Officer Syllabus 2024

BPSC Block Agriculture Officer Syllabus 2024 समरी

विभाग का नाम बिहार लोक सेवा आयोग
पद का नाम Block Agriculture Officer (BAO)
कुल पद 1051
परीक्षा की तिथि (संभावित) मार्च 2024
परीक्षा अवधि 02 घंटे प्रति पत्र
साक्षात्‍कार इसमे साक्षात्‍कार लिया जाएगा
ऑनलाइन आवेदन करे BPSC Block Agriculture Officer 2024

BPSC अनुमंडल कृषि पदाधिकारी Syllabus 2024 Instructions

  • Block Agriculture Officer की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय (MCQ Objective) आधारित होगी।
  • लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमे सामान्‍य हिन्‍दी - 100 अंक (एक पत्र), सामान्‍य ज्ञान - 100 अंक (एक पत्र) एवं संबंधित विषय - 200 अंक (दो पत्र) = 400 अंको का होगा।
  • क्रामिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्‍प संख्‍या- 2374 दिनांक 16.07.2007 एवं पत्रांक 6706, दिनांक 01.10.2008 के अनुसार लिखित परीक्षा में सामान्‍य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत, अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, महिलाओं तथा नि:शक्‍तता से ग्रस्‍त (दिव्‍यांग) उम्‍मीदवारों के लिए 32 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करना अनिवार्य होगा।

BPSC BAO Syllabus / Exam Scheme 2024

विषयों के नाम, पूर्णाक, परीक्षा की अवधि, प्रकृति तथा पाठ्यक्रम निम्‍नलिखित सारणी के अनुसार होंगे:-

विषय पत्र पूर्णांक प्रश्‍नों की संख्‍या परीक्षा अवधि
सामान्‍य हिन्‍दी (General Hindi) एक पत्र 100 100 दो घंटा
सामान्‍य ज्ञान (General Knowledge) एक पत्र 100 100 दो घंटा
बिहार कृषि सेवा कोटि-1 (Agronomy) एक पत्र 200 100 दो घंटा
द्वितीय पत्र 200 100 दो घंटा
बिहार कृषि सेवा कोटि-2 कृषि अभियंत्रण (Agri. Engg.) एक पत्र 200 100 दो घंटा
द्वितीय पत्र 200 100 दो घंटा
बिहार कृषि सेवा कोटि-5 पौधा संरक्षण (Plant Protection) एक पत्र 200 100 दो घंटा
द्वितीय पत्र 200 100 दो घंटा
बिहार कृषि अधिनस्‍थ सेवा कोटि-01 कृषि विज्ञान एक पत्र 200 100 दो घंटा
द्वितीय पत्र 200 100 दो घंटा

उक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 100 अंकों के सामान्य हिन्दी विषय में उर्तीण होना अनिवार्य होगा, किन्तु इसके प्राप्तांक की गणना मेधा सूची बनाने के प्रयोजनार्थ नहीं की जायेगी। सामान्य हिन्दी विषय में 30 अंक न्यूनतम योग्यता प्रदायी अंक होगा।

BPSC Block Agriculture Officer चयन प्रक्रिया।

  • चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा (written examination) एवं साक्षात्‍कार (मौखिक परीक्षा) (Interview) के आधार पर किया जाता हैं।
  • लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के प्राप्तांक तथा संविदा के अधिमानता के आधार पर आयोग अंतिम चयन हेतु मेधा सूची तैयार करेगा।
  • कुल प्राप्तांक समान होने की स्थिति में लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के अनुसार मेधाक्रम निर्धारित होगा। लिखित परीक्षा में प्राप्तांक समान होने की स्थिति में साक्षात्कार के प्राप्तांक के अनुसार मेधा-क्रम निर्धारित होगा। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में भी प्राप्तांक समान होने की स्थिति में उम्र तथा उम्र में समानता होने पर देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार नाम वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जायेगी।

Top Blog Posts