Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

BPSC Teacher Syllabus 2024 Hindi TRE PDF डाउनलोड करे

Bihar Public Service Commission (BPSC) ने School Teacher, Special School Teacher और Headmaster पदों के लिए syllabus और लेटेस्ट exam scheme जारी कर दिया है। सभी इक्छुक और पात्र उम्मीदवार BPSC TRE 3.0 का हिंदी में Syllabus डाउनलोड कर सकते हैं PDF फॉर्मेट में निचे दिए गए लिंक से जो आधिकारिक नोटिफिकेशन से लिया गया हैं।

BPSC Teacher Syllabus 2024
BPSC Teacher Syllabus 2024

BPSC Teacher Syllabus 2024 समरी

विभाग का नाम बिहार लोक सेवा आयोग
पद का नाम School Teacher, Special School Teacher & Headmaster
कुल पद 87,000+
परीक्षा की तिथि (संभावित) मार्च 2024
परीक्षा अवधि 02:30 घंटे
साक्षात्‍कार इसमे साक्षात्‍कार नहीं लिया जाएगा
ऑनलाइन आवेदन करे BPSC Teacher Vacancy 2024

बिहार शिक्षक भर्ती Syllabus 2024 Instructions

  • सभी विद्यालय अध्यापकों के लिए ली जानेवाली लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय (MCQ Objective) आधारित होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक (निगेटिव मार्किंग) नही होगा।
  • कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक संख्या- 2374, दिनांक- 16.07.2007 एवं पत्रांक- 6706, दिनांक – 01.10.2008 के अनुसार लिखित परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40%, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34% एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों को 32% न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अन्यथा वे प्रतियोगिता परीक्षा से बाहर हो जायेंगे।
  • अभ्यर्थी किसी एक ही विषय का चयन कर सकते हैं, जिस विषय में उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण किया है। यदि अभ्यर्थी एक या एक से अधिक विषय में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हुये हों, उस स्थिति में भी अभ्यर्थी अपनी इच्छा से एक ही विषय का चयन कर सकते हैं।

BPSC Teacher Exam Scheme 2024

लिखित परीक्षा (वस्‍तुनिष्‍ठ) के लिए परीक्षा संरचना एवं पाठ्यक्रम निम्‍नलिखित होंगे:-

पत्र विषय प्रश्‍नों की संख्‍या परीक्षा की अवधि कुल अंक
1. भाषा (अर्हता) एवं सामान्‍य अध्‍ययन 150 भाग- I- 30, भाग- II- 120 02.30 घंटे 150
2. भाषा (अर्हता), सामान्‍य अध्‍ययन एवं विषय 150 भाग- I- 30, भाग- II- 40 एवं भाग- III- 80 02.30 घंटे 150
3. भाषा (अर्हता), सामान्‍य अध्‍ययन एवं विषय 150 भाग- I- 30, भाग- II- 40 एवं भाग- III- 80 02.30 घंटे 150
4. भाषा (अर्हता), सामान्‍य अध्‍ययन एवं विषय 150 भाग- I- 30, भाग- II- 40 एवं भाग- III- 80 02.30 घंटे 150
  • भाषा (अर्हता) भाग-I Qualifying होगा।
  • सभी विद्यालय अध्यापकों के लिए ली जानेवाली लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय (MCQ Objective) आधारित होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक अंक (Negative Marking) नहीं होगा ।
  • उक्त लिखित परीक्षा हेतु पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है।

BPSC Teacher Syllabus TRE 2024

1. प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 5) के लिए

  • यह पत्र दो भाग में होंगे यथा- भाग-1 एवं भाग-II
  • भाग-I - भाषा (अर्हता) के लिए अंग्रेजी एवं हिन्दी/ उर्दू/ बांग्ला भाषा का व्यवहारिक ज्ञान। इस भाग में अर्हतांक कम से कम 30 प्रतिशत अनिवार्य होगा।
  • भाग-II - सामान्य अध्ययन के लिए प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण शामिल हैं।
  • उपरोक्त विषय पत्रों के पाठ्यक्रम SCERT/ NCERT से सम्बन्धित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा।
  • सामान्य अध्ययन पत्र के पाठ्यक्रम SCERT से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा।

2. शिक्षा विभाग के अंतर्गत मध्‍य विद्यालय के अध्‍यापकों के लिए (वर्ग 6-8)

  • यह पत्र तीन भाग में होंगे यथा भाग-1, भाग-II एवं भाग-Ⅲ
  • भाग-1 - भाषा (अर्हता) के लिए अंग्रेजी एवं हिन्दी/ उर्दू/ बांग्ला भाषा का व्यवहारिक ज्ञान। इस भाग में अर्हतांक कम से कम 30 प्रतिशत अनिवार्य हो।
  • भाग-11 - सामान्य अध्ययन के लिए प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं।
  • भाग-III - मध्य विद्यालय के अध्यापकों के लिए एक विषय पत्र है। उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना है:- गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, उर्दू संस्कृत तथा अंग्रेजी।
  • नोट :- शिक्षा विभाग के अन्तर्गत वर्ग 6-8 के सामाजिक विज्ञान के चयन करने वाले अभ्यर्थी यदि Section-I में इतिहास विषय का चयन करते हैं, तो Section-II में भूगोल/ अर्थशास्त्र/ राजनीति शास्त्र विषय में से किसी एक विषय का चयन करेंगे और यदि अभ्यर्थी द्वारा Section-1 में भूगोल विषय का चयन करते हैं, तो Section-II में अर्थशास्त्र/ राजनीति शास्त्र विषय में से किसी एक विषय का चयन करेंगे।

  • उपरोक्त विषय पत्रों के पाठ्यक्रम SCERT/ NCERT से सम्बन्धित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा।

3. शिक्षा विभाग के अन्तर्गत माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों तथा विशेष विद्यालय अध्यापक (वर्ग 9 से 10) एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत के लिए (वर्ग 6-10)

  • यह पत्र तीन भाग में होंगे यथा भाग-1, भाग-II एवं भाग-III
  • भाग-I - भाषा (अर्हता) के लिए अंग्रेजी एवं हिन्दी/ उर्दू बांग्ला भाषा का व्यवहारिक ज्ञान। इस भाग में अर्हतांक कम से कम 30 प्रतिशत अनिवार्य हो।
  • भाग-II - एक सामान्य अध्ययन पत्र है, जिसके प्रश्न माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा। इसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं।
  • भाग-III - शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विशेष विद्यालय अध्यापक (वर्ग 9 से 10) के लिए एक विषय पत्र है। उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना है:- हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललितकला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान।
  • नोट :- (i) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के वर्ग 6 से 10 के लिए विषय पत्र संगीत/ कला एवं कम्प्यूटर को छोड़कर। संगीत/ कला विषय के लिए संगीत एवं ललितकला को सम्मिलित कर परीक्षा ली जायेगी।

    (ii) शिक्षा विभाग के वर्ग 9-10 / अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के वर्ग 6-10 के सामाजिक विज्ञान के चयन करने वाले अभ्यर्थी यदि Section-I में इतिहास विषय का चयन करते हैं, तो Section-II में भूगोल/ अर्थशास्त्र/ राजनीति शास्त्र विषय में से किसी एक विषय का चयन करेंगे और यदि अभ्यर्थी द्वारा Section-1 में भूगोल विषय का चयन करते हैं, तो Section-II में अर्थशास्त्र/ राजनीति शास्त्र विषय में से किसी एक विषय का चयन करेंगे।

  • उपरोक्त विषय पत्रों के पाठ्यक्रम SCERT/ NCERT से सम्बन्धित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा।

4. शिक्षा विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों (वर्ग 11-12) के लिए

  • यह पत्र तीन भाग में होंगे यथा भाग-1, भाग-11 एवं भाग-III
  • भाग-1 - भाषा (अर्हता) के लिए अंग्रेजी एवं हिन्दी/ उर्दू बांग्ला भाषा का व्यवहारिक ज्ञान। इस भाग में अर्हतांक कम से कम 30 प्रतिशत अनिवार्य हो।
  • भाग- II - एक सामान्य अध्ययन पत्र है, जिसके प्रश्न उच्च माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा। इसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं।
  • भाग-III - उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए एक विषय पत्र है। उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना है:- हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, इतिहास, राजनीति शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र, गृह विज्ञान, कम्प्यूटर साईस, बिजनेस स्टडीज, एकाउंटेंसी, संगीत एवं उद्यमिता।
  • उपरोक्त विषय पत्रों के पाठ्यक्रम SCERT/ NCERT से सम्बन्धित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा।

Top Blog Posts