Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

BSSC Exam Date 2023 Inter Level जारी हुआ देखे कब होगा ?

Bihar Staff Selection Commission (BSSC) ने 2nd Inter Level संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के जरिऐ LDC, Filaria Inspector, Assistant Instructor (Typing), Revenue Staff, Panchayat Secretary and Typist cum clerk पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि वर्ष 2024 के मार्च महिने में जारी कर सकता है। यह तिथि पूर्ण रूप से संभावित हैं जैसे ही आधिकारिक अधिसूचना जारी होगा Exam Date को लेकर वैसे ही अपडेट कर दिया जायेगा द्वितीय इंटर स्‍तरीय संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए।

BSSC Exam Date 2023
BSSC Exam Date 2023

BSSC Inter Level Exam Date समरी

परीक्षा आयोजक बिहार सरकार
परीक्षा का नाम द्वितीय इंटर स्‍तरीय संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा 2023
Advertisement No. 02/23
Post Name LDC, Filaria Inspector, Assistant Instructor (Typing), Revenue Staff, Panchayat Secretary and Typist cum clerk
कुल पद 12199
Exam Date March 2024 (संभावित)
Helpline No. 9674217957
आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in

BSSC Exam Date 2023

Bihar Staff Selection Commission (BSSC) ने द्वितीय इंटर स्‍तरीय संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के माध्‍यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्‍या 12199 पदों के लिए उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा जिसके लिए परीक्षा की संभावित तिथि 2024 वर्ष मार्च के महिने में जारी कर सकता है। उम्‍मीदवारों से अनुरोध है कि प्रारंभिक परीक्षा के निर्धारित तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाईट bssc.bihar.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

BSSC Exam 2023 Selection Process

बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन नियमावली-2010 के आलोक में 40 (चालीस हजार) से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जायेगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है। विभिन्‍न चरणों में परीक्षा आयोजित किये जाने की स्थिति में परीक्षा परिणाम समानीकरण की प्रक्रिया अपनाते हुये तैयार की जाएगी।

BSSC Inter Level Exam Syllabus 2023

प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी। प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से कोटिवार उपलब्‍ध रिक्तियों की संख्या के पांच गुणा संख्‍या के बराबर उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए एक अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा : प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान का एक पेपर होगा, जिसमें निम्नलिखित विषय होंगे:-

  1. सामान्य अध्ययन (General Studies)
  2. सामान्य विज्ञान एवं गणित (General Science and Mathematics)
  3. मानसिक क्षमता जांच (Comprehension/ Logic/ Reasoning/ Mental Ability)

प्रश्‍न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे एवं कुल प्रश्‍नों की संख्या 150 होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी। प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिंदी/ अंग्रेजी होगा। अगर हिंदी एवं अंग्रेजी के प्रश्‍न पत्रों में कोई भिन्‍नता होगी, तो अंग्रेजी के प्रश्‍न ही मान्‍य होंगे।

Top Blog Posts