Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

CM Pratigya Yojana 2025 cmpratigya.bihar.gov.in Apply

Bihar CM Pratigya Yojana 2025 के अन्‍तर्गत बिहार राज्‍य के 12वी पास, स्‍नातक पास एवं आईटीआई / डिप्‍लोमा धारक युवाओं को एक बेहतर भविष्‍य के लिए सशक्‍त बनाने के लिए विभिन क्षेत्रों में कार्य अनुभव के अवसर प्रदान करके रोजगार के अवसर हेतु उन्‍हे प्रशिक्षण दिया जाएगा, इस दौरान हर महिने वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। बिहार सीएम प्रतिज्ञा योजना का लाभ लेने हेतु बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट cmpratigya.bihar.gov.in के माध्‍यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar CM Pratigya Yojana 2025
Bihar CM Pratigya Yojana 2025

बिहार सीएम प्रतिज्ञा योजना 2025 Summary

आयोजक बिहार सरकार
योजना का नाम बिहार सीएम प्रतिज्ञा योजना
योजना का उद्देश्य इंटर्नशिप प्रदान करना
वित्तीय सहायता राशि 4000 - 6000 रू० प्रति माह
Application Mode Online
लाभार्थी बिहार के स्‍थायी निवासी
आवेदक की आयु 18 - 28 वर्ष
Helpline Number 18002965656
Official Website cmpratigya.bihar.gov.in

Bihar CM Pratigya Yojana क्‍या हैं?

Bihar CM Pratigya Yojana बिहार सरकार द्वारा संचालित किया गया है, इसके अंतर्गत युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए सशक्त बनाने की पहल है। यह योजना कौशल विकास (Skill Development) के लिए प्रशिक्षण (Internship) प्रदान करना है, जिससे वे रोजगार के बेहतर अवसरों को प्राप्‍त कर सकें। इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने के पहले चरण के रूप में जो कई भागीदारों को एक मंच पर लाती है और नवीन कौशल विकास अवधारणाओं को प्रस्तुत करती है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में एक Proof Of Concept (POC) परियोजना शुरू की जा रही है। इस योजना में कंपनियों और संस्थानों की भागीदारी स्वैच्छिक है। योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप को एक संरचित व्यवस्था के रूप में परिभाषित किया गया है, जिसमें एक इंटर्न और किसी कंपनी / संस्था के बीच ऐसा संबंध होता है, जिसके अंतर्गत कंपनी इंटर्न को प्रशिक्षण, व्यावहारिक अनुभव एवं कौशल विकास के अवसर प्रदान करती है। यह योजना विभिन्न क्षेत्रों में कार्य अनुभव के अवसर प्रदान करके रोजगार के अवसर को बढ़ाऐगा।

Bihar CM Pratigya Yojana के लिए पात्रता।

  • ऐसे युवा जो बिहार के स्‍थायी निवासी हों।
  • आवेदक की आयु आवेदन की तिथि के अनुसार न्‍यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए (यानी आवेदक की आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो, और 28 वर्ष से अधिक न हो)।
  • न्यूनतम 12वीं पास, या आईटीआई / डिप्लोमा धारक, या सरकारी कौशल प्रशिक्षण या अन्य 6 महीने या अधिक अवधि के प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम पूर्ण किए हों, या किसी भी विषय में स्नातक / परास्नातक।
  • नोट :- वर्तमान में किसी भी कौशल प्रशिक्षण, अप्रेंटिसशिप, इंटर्नशिप या केंद्र/ राज्य सरकार की छात्र प्रशिक्षण योजनाओं में भाग ले रहे अभ्यर्थी, साथ ही वर्तमान में कार्यरत अभ्यर्थी, सीएम-प्रतिज्ञा योजना के अंतर्गत आवेदन के पात्र नहीं होंगे।

बिहार सीएम प्रतिज्ञा योजना 2025 हेतु सहायता राशि।

बिहार मुख्‍यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता इंटर्नशिप की अवधि तक बिहार के युवाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से मासिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

  • 4000 रूपये प्रति माह - उन युवाओं के लिए जिन्‍होंने 12वीं की परीक्षा पास की हैं।
  • 5000 रूपये प्रति माह - आईटीआई (ITI) / डिप्लोमा (Diploma) धारक युवाओं के लिए।
  • 6000 रूपये प्रति माह - स्नातक (Graduation) और परास्नातक (Post Graduation) उर्तीण युवाओं के लिए।

आजीविका सहायता और अवधि।

  • 2000 रूपये प्रति माह - ऐसे अभ्यर्थियों को जिन्हें अपने गृह जिले से बाहर इंटर्नशिप मिली है, उन्हें पहले तीन महीनों के लिए ₹2,000 प्रतिमाह का आजीविका भत्ता प्रदान किया जाएगा।
  • 5000 रूपये प्रति माह - ऐसे अभ्यर्थियों को जिन्हें बिहार के बाहर इंटर्नशिप मिली है, उन्हें उनकी इंटर्नशिप की पूरी अवधि के लिए ₹5,000 प्रतिमाह का आजीविका भत्ता प्रदान किया जाएगा।
  • 03 - 12 माह - इंटर्नशिप की न्यूनतम अवधि 3 माह होगी और यह प्रतिष्ठान / उद्योग / नियोक्ता की आवश्यकताओं एवं अभ्यर्थी की रुचि के अनुसार 12 माह तक बढ़ाई जा सकती है।

Top Blog Posts