e-Shram Card क्या हैं ?
e-Shram Card भारत सरकार द्वारा योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को दिए जाने वाला एक कार्ड इसके जरिए मजदूर भाई बंधुओं को उन्हे आर्थिक मदद एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता हैं। इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद योग्य श्रमिको को 3000 रूपये प्रति माह की पेंशन दिया जाता है तथा श्रमिक को किसी दुर्घटना में आंशिक रूप से विकलांग होने पर उन्हे 1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान किया जाता है, अगर श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो 200000 रूपये की सहायता राशि प्रदान किया जाता हैं। वैसे कामगार मजदूर जिसकी उम्र 16-59 वर्ष हो एवं इनकम टैक्स का भुगतान न करता हो वह ई-श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं।
e-Shram Card Download कैसे करें ?
निचे दिए गए कुछ सरल चरणों के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:-
- स्टेप 1 : e-Shram की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे एवं मेन पेज पर दिए गए "Registration on eShram" Tab पर क्ल्कि करें।
- स्टेप 2 : अब आपके स्क्रीन पर Self Registration का पेज खुल कर आ जाएगा।
- स्टेप 3 : आधार से जुड़ा हुआ मोबाईल नम्बर दर्ज करे एवं कैप्चा को भर ले और Sent OTP बटन पर क्लिक कर दें।
- स्टेप 4 : निर्दिष्ट स्थान में OTP दर्ज करे और सत्यापित बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 5 : अब आपको एक नए पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा, यहां पर आप अपना रजिस्ट्रेड आधार नंबर दर्ज करे और OTP बटन पर क्लिक कर दें।
- स्टेप 6 : प्राप्त OTP को निर्दिष्ट स्थान पर दर्ज करके उसे वेरिफाइ कर लेना है।
- स्टेप 7 : एक बार फिर से आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा, इसमे आपको दो विकल्प दिखाई देगा। 'Download UAN Card' विकल्प पर आपको क्लिक करना हैं।
- स्टेप 8 : इसके बाद PDF फार्मेंट मे ई-श्रम कार्ड जेनरेट हो जाएगा, जिसे आप आसानी से प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं।
e-Shram Card Download हेल्पडेस्क सपोर्ट।
Toll Free Helpline : 14434 (सोमवार से शनिवार पूर्वाहन 8:00 बजे से अपराहन 8:00 बजे तक)
( हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, तेलुगु और असमिया भाषाओं में उपलब्ध हैं। )
यदि आप हेल्पडेस्क नंबर 14434 पर संपर्क करने में असमर्थ हैं, तो आप CSC द्वारा प्रदान किए गए 10 अंको के नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। (01725226070)
त्वरित शिकायत निवारण के लिए, ई-श्रम पोर्टल के शिकायत पृष्ठ पर जाएं।
Email to : eshramcare-mole@gov.in