Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

Har Ghar Har Grihni Yojana Epds Haryana Apply Online

Har Ghar Har Grihni Yojana (हर घर हर गृहिणी योजना) के तहत हरियाणा राज्‍य सरकार द्वारा 50 लाख गरीब और अंत्‍योदय परिवारों को महज 500 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर दिये जाने का प्रावधान हैं। इस योजना के जरिये सरकार का उद्देश्‍य है कि गरीब परिवारों के जीवन को सुगम बनाना। हर घर हर गृहिणी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्‍यक्ति ऑनलाइन के माध्‍यम से epds.haryanafood.gov.in पर अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकता हैं।

Har Ghar Har Grihni Yojana
Har Ghar Har Grihni Yojana

हर घर हर गृहिणी योजना Summary

आयोजक हरियाणा सरकार
विभाग का नाम खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता मामले विभाग
योजना का नाम हर घर हर गृहिणी योजना
योजना की शुरूआत 12 अगस्‍त 2024
योजना का उद्देश्य सस्‍ते दामों पर गैस सिलेंडर उपलब्‍ध कराना
योजना का लाभ प्रतिवर्ष 500 रू० की दर से 12 सिलेंडर
Application Mode Online
Helpline No. 18001802005, 18001802087
Official Website epds.haryanafood.gov.in

Har Ghar Har Grihni Yojana क्‍या हैं?

हर घर हर गृहिणी योजना 12 अगस्‍त 2024 से लागू किया गया, हरियाणा सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में इस नई योजना की शुरूआत कि गई हैं। Har Ghar Har Grahani Yojana के अंतर्गत बीपीएल, अंत्‍योदय अथवा गरीब परिवारों को 500 रूपये मे रसोई गैस (LPG) सिलेंडर उपलब्‍ध कराना हैं। हरियाणा राज्‍य सरकार द्वारा लाये गए इस लाभकारी योजना के तहत प्रदेश के गृहिणीयों को सलाना 1500 करोड़ रूपये का लाभ मिलेगा। लाभार्थीयों को एक साल में 12 सिलेंडर दिए जाएगें, इसके संबंध में हरियाणा के मुख्‍यमंत्री ने कहा हैं कि सरकार का लक्ष्‍य गरीब और अंतिम व्‍यक्ति का जीवन सुगम एवं आसान बनाना हैं। इस योजना का संचालन राज्‍य सरकार के अधिन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता मामले विभाग, हरियाणा द्वारा किया गया हैं। हरियाणा के गरीब परिवारों के हित मे यह एक कल्‍याणकारी योजना है, जो राज्‍य सरकार द्वारा अब तक का एक अच्‍छी पहल हैं। योजना के आधिकारिक पोर्टल के माध्‍यम से ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

हर घर हर गृहिणी योजना के लिए पात्रता।

इस लाभकारी योजना का लाभ लेने के लिए सभी आवेदको को राज्‍य के सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता एवं शर्तो को पूरा करना होगा, अन्‍यथा आवेदको को इस योजना के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। इस योजना से संबंधित जरूरी पात्रता निचे दिए गए है जिसे ध्‍यानपूर्वक अवश्‍य पढ़े :-

  • आवेदनकर्ता हरियाणा राज्‍य के स्‍थायी एवं मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के परिवार की कुल वार्षिक आय 1,80,000 रूपये से अधिक नही होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास एक valid family id होना अनिवार्य है, जिसमे परिवार की आर्थिक स्थिति एवं वार्षिक आय की सही विवरण होना चाहिए।
  • आवेदक का परिवार BPL (Below Poverty Line) श्रेणी में आता हो।
  • गैस कनेक्‍शन का होना अनिवार्य है जो पीएम उज्‍ज्‍वला योजना के अधिन आता हो।

Har Ghar Har Grahani Yojana के लाभ।

  • इस योजना के जरिए गरीब परिवारों को राज्‍य सरकार द्वारा सस्‍ते दर पर यानी 500 रूपये मे गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
  • हरियाणा राज्‍य के लगभग 50 लाख गरीब परिवारों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
  • हर घर हर गृहिणी योजना के लाभार्थीयों पर राज्‍य सरकार तकरीबन 1500 करोड़ की राशि खर्च करेगी।
  • अगर लाभार्थी का गैस सिलेंडर पर 500 रूपये से अधिक खर्च होती है तो बाकी शेष राशि डीबीटी के माध्‍यम से सब्सिडी के रूप में उसके खाते मे भेज दि जाएगी।
  • राज्‍य सरकार की यह एक अच्‍छी पहल है, जिससे गरीब परिवारों को महंगी गैस सिलेंडरो से बड़ी राहत मिलेगी।

Har Ghar Har Grihni Yojana हेतु आवेदन प्रक्रिया।

  • हर घर हर गृहिणी योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना होगा, इसके लिए आपको योजना के पोर्टल epds.haryanafood.gov.in को विजिट करना होगा।
  • पोर्टल के होम पेज पर Registration Form का बटन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना हैं।
  • उसके बाद Yes या No बटन का चयन करे, चयन करने के बाद Family Id अथवा Adhar No. दर्ज करे एवं कैप्‍चा को भरले और 'Send OTP' वाले बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके पंजीकृत मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करके सत्‍यापित कर ले।
  • अब आपके स्‍क्रीन पर 'हर घर हर गृहिणी योजना 2024' का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस आवेदन फार्म में पूछी गई सारी जानकारियों को ध्‍यानपूर्वक सही-सही भर लेना हैं, उसके बाद मांगी गई उपयुक्‍त दस्‍तावेजों की स्‍कैन प्रति अपलोड कर देना हैं।
  • उसके बाद 'Submit' बटन पर क्लिक कर देना हैं। इस प्रकार से आपका पंजीकरण हो जाएगा एवं इस योजना का लाभ लेने के योग्‍य हो जाएगें।

हर घर हर गृहिणी योजना हेतु आवश्‍यक दस्‍तावेज।

  1. आय प्रमाण पत्र
  2. वैध पहचान प्रमाण पत्र
  3. आधार कार्ड
  4. बीपीएल राशन कार्ड
  5. आयुष्‍मान कार्ड (यदि लागू हो)
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. बैंक खाता विवरण
  8. पासपोर्ट साइज फोटो
  9. मोबाइल नंबर आदि।

Top Blog Posts