Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

JPSC Syllabus 2024 in Hindi PDF डाउनलोड For CSE

Jharkhand Public Service Commission (JPSC) ने Jharkhand Combined Civil Services Examination 2023 के लिए प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्‍य परीक्षा हेतू Latest Syllabus और Exam Scheme जारी कर दिया है। सभी इक्छुक और योग्‍य अभ्‍यर्थी झारखण्‍ड संयुक्‍त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का हिंदी में Written Exam का पाठ्यक्रम पूर्ण Syllabus आसानी से ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं PDF format में निचे दिए गए लिंक से जो झारखण्‍ड लोक सेवा आयोग के official website पर जारी अधिसूचना से लिया गया हैं।

JPSC Syllabus 2024
JPSC Syllabus 2024

JPSC Syllabus 2024 समरी

परीक्षा आयोजक झारखण्‍ड लोक सेवा आयोग (JPSC)
विज्ञापन संख्‍या 01/2024
Exam Name Jharkhand Combined Civil Services Exam 2023
कुल पद 342
Mode of Exam Online
प्रारंभिक परीक्षा अवधि 2 घंटे
Pay Scale Rs.9300 - 34800/- GP-5400
आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in
ऑनलाइन आवेदन करे JPSC CSE 2024

JPSC Prelims & Main Exam Scheme 2024

प्रारंभिक परीक्षा

Paper Subject Makrs Duration
Paper-1 General Studies-I 200 2 घंटे
Paper-2 General Studies-II 200 2 घंटे
  1. अनिवार्य पेपर के सभी प्रश्‍न वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुवैकल्पिक प्रश्‍न) होंगे और प्रत्येक पेपर 2 घंटे की अवधि का होगा।
  2. प्रश्‍न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में सेट किए जाएंगे।
  3. मुख्य (लिखित) परीक्षा के लिए चयन सूची दोनों पेपरों में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। हालाँकि, न्यूनतम योग्यता अंक इस प्रकार होंगे झारखंड संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के नियम 17(i) के तहत निर्धारित (दूसरा संशोधन) नियम, 2023

मुख्‍य परीक्षा

Paper Subject Makrs Duration
Paper-I General Hindi & General English 100 3 घंटे
Paper-II Language and Literature 150 3 घंटे
Paper-III Social Science 200 3 घंटे
Paper-IV Indian Constitution & Polity 200 3 घंटे
Paper-V Indian Economy 200 3 घंटे
Paper-VI General Science 200 3 घंटे
  1. मुख्य परीक्षा को 6 पेपरों में विभाजित किया गया है एवं प्रत्येक पेपर की अवधि 3 घंटे है।
  2. परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंक और कट ऑफ अंक से ऊपर अंक प्राप्त करने होंगे।
  3. मुख्‍य परीक्षा में सफल अभ्‍यर्थियों के लिए 100 अंको का साक्षात्‍कार (Interview) आयोजित किया जायेगा।

JPSC Syllabus 2024

1. Preliminary Examination (प्रारंभिक परीक्षा)

General Studies Paper-I

(A) History of India:

  • Ancient India (5 questions)
  • Medieval India (5 questions)
  • Modern India (5 questions)

(B) Geography of India:

  • General Geography (3 questions)
  • Physical Geography (3 questions)
  • Economical Geography (2 questions)
  • Social & Demographic Geography (2 questions)

(C) Indian Polity and Governance:

  • Constitution of India (4 questions)
  • Public Administration and Good Governance (4 questions)
  • Decentralization: Panchayats & Municipalities (2 questions)

(D) Economic and Sustainable Development:

  • Basic features of Indian Economy (4 questions)
  • Sustainable Development and Economic issues (4 questions)
  • Economic Reforms and Globalization(2 questions)

(E) Science & Technology:

  • General Science (6 questions)
  • Agriculture & Technology Development (6 questions)
  • Information & Communication Technology (3 questions)

(F) Jharkhand Specific Questions (General Awareness of its History, Society, Culture & Heritage) (10 Questions)

(G) National & International Current Events: (15 Questions)

(H) General Questions of Miscellaneous Nature, not requiring subject specialization, such as, : (15 Questions)

  • Human Rights
  • Environmental Protection, Bio-diversity & Climate Change
  • Urbanization
  • Sports
  • Disaster Management
  • Awards
  • United Nations and other International Agencies

General Studies Paper-II

(A) झारखण्‍ड का इतिहास : (8 प्रश्‍न)

(क) मुण्‍डा शासन व्‍यवस्‍था, (ख) नागवंशी शासन व्‍यवस्‍था, (ग) पड़हा पंचायत शासन व्‍यवस्‍था, (घ) मांझी परगना शासन व्‍यवस्‍था, (ड.) मुण्‍डा मानकी शासन व्‍यवस्‍था, (च) ढोकलो सोहोर शासन व्‍यवस्‍था, (छ) जातीय पंचायत शासन व्‍यवस्‍था

(B) झारखण्‍ड आन्‍दोलन : (7 प्रश्‍न)

(क) झारखण्‍ड के सदान, (ख) झारखण्‍ड के आदिवासी, (ग) झारखण्‍ड के स्‍वतंत्रता सेनानी, (घ) झारखण्‍ड के विभूति, (ड.) झारखण्‍ड आन्‍दोलन एवं राज्‍य गठन

(C) झारखण्‍ड की विशिष्‍ट पहचान : (5 प्रश्‍न)

(क) झारखण्‍ड की सामाजिक स्थिति, (ख) झारखण्‍ड की सांस्‍कृतिक स्थिति, (ग) झारखण्‍ड की राजनीतिक स्थिति, (घ) झारखण्‍ड की आर्थिक स्थिति, (ड.) झारखण्‍ड की धार्मिक विशिष्‍टताऍ एवं पहचान

(D) झारखण्‍ड का लोक साहित्‍य, नृत्‍य, संगीत, वाद्य, दर्शनीय स्‍थल एवं आदिवासी संस्‍कृति : (5 प्रश्‍न)

(क) लोक साहित्‍य, (ख) पारंपरिक कला एवं लोक नृत्‍य, (ग) लोक संगीत एवं वाद्य, (घ) दर्शनीय स्‍थल प्राकृतिक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक धार्मिक एवं आधुनिक स्‍थल, (ड.) आदिवासी जाति प्रजाति एवं विशेषताऍ

(E) झारखण्‍डी साहित्‍य और साहित्‍यकार : (5 प्रश्‍न)

झारखण्‍डी साहित्‍य एवं साहित्‍यकार

(F) झारखण्‍ड के प्रमुख शिक्षण शिक्षण संस्‍थान : (3 प्रश्‍न)

प्रमुख शिक्षण संस्‍थान

(G) झारखण्‍ड के खेल कूद : (5 प्रश्‍न)

(H) झारखण्ड के भूमि सम्बन्धी कानून/ अधिनियम : (12 प्रश्‍न)

(क) छोटानागपुर काश्‍तकारी अधिनियम (C.N.T.), (ख) संताल परगना काश्‍तकारी अधिनियम (S.P.T.), (ग) अन्‍य राज्‍य परक अधिनियम

(I) 1947 से राज्य में आर्थिक विकास का इतिहास झारखण्ड का भूगोल- जंगल, नदी, पहाड़-पर्वत, खान-खनिज आदि : (10 प्रश्‍न)

(J) झारखण्ड की औद्योगिक नीति, विस्थापन और पुनर्वास नीति एवं अन्य नीतियाँ : (6 प्रश्‍न)

(K) झारखण्ड के प्रमुख उद्योग का नाम और स्थान तथा औद्योगिक विकास : (5 प्रश्‍न)

(L) झारखण्ड की प्रमुख योजनाएँ एवं उपयोजनाएँ : (5 प्रश्‍न)

(M) झारखण्ड में जंगल प्रबंधन एवं वन्य जीव जंतु संरक्षण कार्य : (5 प्रश्‍न)

(N) झारखण्ड राज्य के पर्यावरण संबंधी तथ्य, हो रहे पर्यावरण परिवर्तन एवं उसके अपशमन (Mitigation) एवं अनुकूलन (Adaptation) संबंधी विषय : (7 प्रश्‍न)

(O) झारखण्ड में आपदा प्रबंधन : (5 प्रश्‍न)

(P) झारखण्ड से संबंधित विविध तथ्यों एवं समसामयिक घटनाएं : (7 प्रश्‍न)

2. Main Examination (मुख्‍य परीक्षा) (Descriptive type)

Paper-I : General Hindi and General English

सामान्‍य हिन्‍दी

(क) निबंध, (ख) व्‍याकरण, (ग) वाक्‍य विन्‍यास, (घ) संक्षेपण

General English

(a) Essay, (b) Grammar, (c) Comprehension, (d) Precis

(यह पेपर केवल Qualifying Nature का होगा जिसमें 100 में से (हिंदी और अंग्रेजी दोनों को मिलाकर) प्रत्येक उम्मीदवार को न्यूनतम 30 अंक सुरक्षित करने होंगे।)

Note :- इस पेपर में प्राप्त अंकों को साक्षात्कार परीक्षा के लिए या अंतिम मेरिट सूची की तैयारी के लिए नहीं गिना जाएगा।

Paper-II : Language and Literature

इस पेपर के तहत प्रत्येक उम्मीदवार को नीचे सूचीबद्ध पंद्रह में से एक भाषा और साहित्य का विकल्प चुनना होगा।

(i) Oriya/ Odia Language & Literature, (ii) Bangali Language & Literature, (iii) Urdu Language & Literature, (iv) Sanskrit Language & Literature, (v) English Language & Literature, (vi) Hindi Language & Literature, (vii) Santhali Language & Literature, (viii) Panchpargania Language & Literature, (ix) Nagpuri Language & Literature, (x) Mundari Language & Literature, (xi) Kurux Language & Literature, (xii) Kurmali Language & Literature, (xiii) Khortha Language & Literature, (xiv) Khadia Language & Literature, (xv) Ho Language & Literature.

Paper-III : Social Sciences, having two distinct sections on (i) History & (ii) Geography, each of equal weightage.

Paper-IV : Indian Constitution & Polity, Public Administration & Good Governance.

Paper-V : Indian Economy, Globalization and Sustainable Development.

Paper-VI : General Sciences, Environment & Technology Development.

JPSC Civil Services Exam 2024 चयन प्रक्रिया

झारखण्‍ड संयुक्‍त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा (Jharkhand Combined Civil Services Examination) 2023 के अंतर्गत विभिन्‍न पदों पर भर्ती हेतु अभ्‍यर्थीयों का चयन प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination), मुख्‍य परीक्षा (Main Examination) एवं साक्षात्‍कार (Interview) के आधार पर किया जायेगा।

JPSC CSE 2024 न्‍यूनतम अर्हतांक

कुल मिलाकर 40% के न्यूनतम अर्हक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही शामिल होंगे मुख्य (लिखित) के लिए चयन सूची तैयार करते समय आयोग द्वारा विचार किया गया परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षण के प्रयोजन के लिए योग्यता सूची तैयार करना। तथापि न्यूनतम योग्यता अंक निम्नलिखित मानदंडों के अनुसार छूट योग्य होंगे :-

Category Qualifying Marks
Scheduled Castes/ Scheduled Tribes & Females 32%
Extremely Backward Classes (Annexure-I) 34%
Backward Classes (Annexure-II) 36.5%
Primitive Tribal Group 30%
Economically Weaker Section (EWS) 40%

Top Blog Posts