Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

JSSC Jharkhand Police Constable Syllabus 2024 PDF हिंदी में

Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) ने Police Constable पद पर भर्ती हेतु झारखण्‍ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा (Jharkhand Constable Competitive Examination) 2024 के लिए Latest syllabus और exam pattern जारी कर दिया है। सभी इक्छुक और योग्‍य अभ्‍यर्थी JSSC Police Constable का हिंदी में लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम पूर्ण Syllabus आसानी से ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं PDF format में निचे दिए गए लिंक से जो official notification से लिया गया हैं।

JSSC Constable Syllabus 2024
JSSC Constable Syllabus 2024

JSSC Constable Syllabus 2024 समरी

विभाग का नाम झारखण्‍ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)
Post Name Police Constable
परीक्षा का नाम झारखण्‍ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा (JCCE) 2024
कुल पद 4919
परीक्षा का स्‍तर मैट्रिक
Mode of Examination OMR Based
परीक्षा अवधि 2 घंटे
साक्षात्‍कार इसमे साक्षात्‍कार नहीं लिया जाएगा
Pay Scale Rs.21,700 - 69,100/- Pay Level-3
आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in
ऑनलाइन आवेदन करे Jharkhand Police Constable 2024

Jharkhand Police Constable Exam Scheme 2024

निचे दिए गए संरचना के अनुसार ऑफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन होगा जिसमे पत्र-1 में 100 एवं पत्र-2 में 100 वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न होगें प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं एवं प्रत्‍येक पत्र की परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी:-

Paper Subject Questions Marks
पत्र-1 क्षेत्रीय/ जनजातीय भाषा ज्ञान (Regional/ Tribal Language Knowledge) 100 300
पत्र-2 हिन्‍दी भाषा (Hindi Language) 50 300
सामान्‍य ज्ञान (General Knowledge) 25
संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability) 25
  1. OMR आधारित ऑफलाइन लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा यदि विभिन्‍न समूहों में लिया जाता है तो अभ्‍यर्थियों के प्राप्‍तांक का (normalisation) किया जाएगा।
  2. लिखित परीक्षा में दो पत्र होंगे। दोनों ही पत्रों के प्रत्‍येक प्रश्‍न तीन अंक के होंगे। सही उत्तर के लिए तीन अंक प्रदान किये जायेंगे एवं प्रत्‍येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी।
  3. दो पत्रों के सभी प्रश्‍न वस्‍तुनिष्‍ठ एवं बहुविकल्‍पीय (objective and multiple choice) उत्तर आधारित होंगे।

Jharkhand Police Constable Syllabus 2024

Paper-1 क्षेत्रीय/ जनजातीय भाषा ज्ञान (Regional/ Tribal Language Knowledge):

हिन्‍दी (Hindi)/ अंग्रेजी (English)/ संस्‍कृत (Sanskrit)/ उर्दू (Urdu)/ संथाली (Santhali)/ बंगला (Bangla)/ मुण्‍डारी (मुण्‍डा) Mundari (Munda)/ हो (Ho) / खड़िया (Khadiya)/ कुडुख (उरॉव) Kudukh (Uraon)/ कुरमाली (Kurmali)/ खोरठा (Khortha)/ नागपुरी (Nagpuri)/ पंचपरगनीया (Panchparganiya)/ उड़िया (Oriya) में से किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्‍प के आधार पर अभ्‍यर्थी दे सकेंगे। इस परीक्षा में संबंधित भाषा के एक सौ (100) बहुविकल्‍पीय उत्तर आधारित प्रश्‍न पूछे जायेंगे।

नोट:- Paper 1 मे 30 प्रतिशत न्‍यूनतम अंक प्राप्‍त करना अनिवार्य होगा।

Paper-2:

इस पत्र के दो भाग होंगे।

भाग-1 : हिन्‍दी भाषा से संबंधित होगा। जिसमें प्रश्‍नों की संख्‍या 50 होगी। ये प्रश्‍न अनुच्‍छेद आधारित, हिन्‍दी व्‍याकरण, मुहावरे एवं लोकोत्तियॉ एवं वाक्‍यों का शुद्धि करण से संबंधित होंगे।

भाग-2 : इसमें 25 प्रश्‍न सामान्‍य ज्ञान से तथा 25 प्रश्‍न न्‍यूमेरिकल एबीलीटी (Numerical Ability) से संबंधित होंगे।

परीक्षा की अवधि 2 घंटा एवं कुल अंक 300 होंगे। (परीक्षा का स्‍तर - मैट्रिक)

JSSC Constable Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

(क) शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) : झारखण्ड राज्य पुलिस नियुक्ति नियमावली (पुलिस सेवा के लिए भर्ती पद्धति) 2014 में वर्णित प्रावधान (अद्यतन यथा संशोधित एवं समय-समय पर संशोधित) के अनुसार अधिसूचित चयन पर्षद द्वारा अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षण ली जायेगी जिसमें सफल होना अनिवार्य होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षण अर्हक (Qualifying) परीक्षा है, जिसमें कोई अंक देय नहीं होगा। चयन पर्षद शारीरिक माप एवं शारीरिक योग्यता में योग्य तथा अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची आयोग को उपलब्ध करायेगा।

(ख) चिकित्‍सीय जाँच (Medical Examination) : चिकित्सीय जाँच मेधासूची में उपलब्ध अर्भर्थयों को मेधाक्रमानुसार आरक्षण कोटिवार रिक्तियों की संख्या के तीन गुणा अभ्यर्थियों का चयन चिकित्सीय जाँच के लिए किया जायेगा। चिकित्सीय जाँच झारखण्ड राज्य पुलिस नियुक्ति नियमावली (पुलिस सेवा के लिए भर्ती पद्धति) 2014 में वर्णित प्रावधान (अद्यतन यथा संशोधित एवं समय-समय पर संशोधित) के अनुसार चिकित्सीय परीक्षण समिति/ चिकित्सा पर्षद द्वारा की जायेगी। चिकित्सा पर्षद के निर्णय के विरूद्ध अपील Apex Medical Board में की जा सकती है। चिकित्सीय परीक्षण के सम्बन्ध में Apex Medical Board का निर्णय अंतिम होगा। चिकित्सीय जाँच में योग्य एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची आयोग को चिकित्सा पर्षद द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।

(ग) लिखित परीक्षा (Written Examination) : शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं चिकित्सीय जाँच में सफल अभ्यर्थियों की ओ. एम. आर. (OMR) आधारित लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा यदि विभिन्न समूहों में लिया जाता है तो अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का Normalisation किया जाएगा। अभ्यर्थियों की मेधासूची उनके प्राप्तांक के Normalised अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा तथा परीक्षाफल प्रकाशन के पश्चात् उन्हें Normalised अंक ही दिया जाएगा। आरक्षी के पद पर नियुक्ति हेतु गठित मेधासूची में स्थान पाने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में आरक्षण कोटिवार निर्धारित न्यूनतम अहर्ताक [यथा विवरणिका की कंडिका 17(iv)] प्राप्त करना अनिवार्य होगा। नोट लिखित परीक्षा के उपरान्त प्रमाण पत्रों का सत्यापन आयोग द्वारा करते हुए परीक्षाफल प्रकाशित किया जायेगा।

झारखण्‍ड कांस्टेबल भरती परीक्षा 2024 Qualifying Marks

परीक्षा के दोनों पेपरों में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर, निम्नलिखित न्यूनतम योग्यता अंकों से कम प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट सूची में शामिल नहीं किया जाएगा:-

Category Percentage (%)
UR/ EWS 40%
SC/ ST/ Female 32
EBC 34%
BC-II 36.5%
Primitive Tribe 30%

Top Blog Posts