Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

JSSC Jharkhand Kakshpal Syllabus 2026 In Hindi PDF

Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) ने Kakshpal भर्ती हेतु झारखण्‍ड कक्षपाल प्रतियोगिता परीक्षा (Jharkhand Kakshpal Competitive Examination) 2025 के लिए Latest syllabus और exam scheme जारी कर दिया है। सभी इक्छुक और योग्‍य अभ्‍यर्थी Jharkhand Kakshpal का हिंदी में लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम पूर्ण Syllabus आसानी से ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं PDF format में निचे दिए गए लिंक से जो official notification से लिया गया हैं।

JSSC Jharkhand Kakshpal Syllabus 2026
JSSC Jharkhand Kakshpal Syllabus 2026

JSSC Kakshpal Syllabus 2026 समरी

विभाग का नाम झारखण्‍ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)
Post Name Kakshpal
परीक्षा का नाम झारखण्‍ड कक्षपाल प्रतियोगिता परीक्षा (JKCE) 2025
कुल पद 1733
परीक्षा का स्‍तर मैट्रिक
Mode of Examination OMR Based
परीक्षा अवधि 2 घंटे
Pay Scale Rs.19,900 - 63,200/- Pay Level-2
आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in
ऑनलाइन आवेदन करे Jharkhand Kakshpal 2026

Jharkhand Kakshpal Exam Scheme 2026

निचे दिए गए संरचना के अनुसार ऑफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन होगा जिसमे पत्र-1 में 120, पत्र-2 में 100 तथा पत्र-3 में 120 वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न होगें प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं एवं प्रत्‍येक पत्र की परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी:-

Paper Subject Questions Marks
पत्र-1 हिन्‍दी भाषा (Hindi Language) 80 360
अंग्रेजी भाषा (English Language) 40
पत्र-2 क्षेत्रीय/ जनजातीय भाषा ज्ञान (Regional/ Tribal Language Knowledge) 100 300
पत्र-3 सामान्‍य अध्‍ययन (General Studies) 40 360
झारखण्‍ड राज्‍य से संबंधित ज्ञान (Knowledge Related to Jharkhand State) 50
सामान्‍य गणित (General Mathematics) 10
सामान्‍य विज्ञान (General Science) 20
  1. OMR आधारित ऑफलाइन लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा यदि विभिन्‍न समूहों में लिया जाता है तो अभ्‍यर्थियों के प्राप्‍तांक का (normalisation) किया जाएगा।
  2. लिखित परीक्षा में तीन पत्र होंगे। तीनो ही पत्रों के प्रत्‍येक प्रश्‍न तीन अंक के होंगे। सही उत्तर के लिए तीन अंक प्रदान किये जायेंगे एवं प्रत्‍येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी।
  3. तीन पत्रों के सभी प्रश्‍न वस्‍तुनिष्‍ठ एवं बहुविकल्‍पीय (objective and multiple choice) उत्तर आधारित होंगे।

JSSC Jharkhand Kakshpal Syllabus 2026

पत्र - 1 (भाषा ज्ञान)

(क) हिन्दी भाषा ज्ञान :-

(i) हिन्दी अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न - 20 प्रश्न

(ii) हिन्दी व्याकरण पर आधारित प्रश्न - 60 प्रश्न

इस विषय में हिन्दी अपठित अनुच्छेद (Unseen Passage) तथा हिन्दी व्याकरण पर आधारित प्रश्न रहेंगे।

(ख) अंग्रेजी भाषा ज्ञान :-

(i) अंग्रेजी अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न - 20 प्रश्न

(ii) अंग्रेजी व्याकरण पर आधारित प्रश्न - 20 प्रश्न

इस विषय में अंग्रेजी अपठित अनुच्छेद (Unseen Passage) तथा अंग्रेजी व्याकरण पर आधारित प्रश्न रहेंगे।

पत्र - 2 (क्षेत्रीय भाषा)

हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / संथाली / बंगला / मुण्डारी (मुण्डा) / हो / खड़िया / कुडूख (उरांव) / कुरमाली / खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनिया / उड़िया में से किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यर्थी दे सकेंगे। इस परीक्षा में संबंधित भाषा के 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे।

क्षेत्रीय भाषा का पाठ्यक्रम परिशिष्ट XIV में संलग्न है। See Official Notification.

पत्र - 3 (सामान्य ज्ञान)

(क) सामान्य अध्ययन :- इसमें प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी के आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी जैसा कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है।

इसमें भारत देश एवं झारखण्ड राज्य के संबंध में विशेष रूप से यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं। सम-सामयिक विषय राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्त्वपूर्ण घटनाएँ। भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, पर्यावरण, स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएँ एवं भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, झारखण्ड राज्य की सामान्य जानकारी।

(ख) झारखण्ड राज्य से संबंधित ज्ञान :- झारखण्ड राज्य के भूगोल, इतिहास, सभ्यता संस्कृति, भाषा-साहित्य, स्थान, खान खनिज, उद्योग, राष्ट्रीय आंदोलन में झारखण्ड का योगदान, विकास योजनाएँ, खेल-खिलाड़ी इत्यादि।

(ग) सामान्य गणित :- इस विषय में सामान्यतः अंक गणित से सम्बन्धित प्रश्न रहेंगे। सामान्यतः इसमें मैट्रिक / 10वीं कक्षा स्तर के प्रश्न रहेंगे।

(घ) सामान्य विज्ञान :- सामान्य विज्ञान के प्रश्न में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समझ एवं परिबोध से संबंधित विषय रहेंगें, जैसा कि एक सुशिक्षित व्यक्ति से, जिसने किसी विज्ञान विषय का विशेष अध्ययन नहीं किया हो, अपेक्षित है।

JSSC Kakshpal Recruitment 2026 चयन प्रक्रिया

(क) शारीरिक मापदण्ड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा।

(ख) लिखित परीक्षा।

(ग) चिकित्सीय जाँच परीक्षा।

(क) शारीरिक मापदण्ड (सीने की माप) / दक्षता परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा के लिए पात्र होंगे। नियुक्ति पर्षद के माध्यम से अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (01 मील की दौड़) आयोजित की जायेगी। शारीरिक मापदण्ड (सीने की माप) / दक्षता परीक्षा में उतीर्ण होना अनिवार्य है। यह परीक्षा अर्हक (Qualifying) परीक्षा है जिसमें कोई अंक देय नहीं होगा।

(ख) लिखित एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक मापदण्ड (उँचाई की माप) एवं चिकित्सीय जाँच परीक्षा राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय पर्षद द्वारा आयोजित की जायेगी तथा इसमें सफल होना अनिवार्य होगा अन्यथा मेधा सूची में नाम सम्मिलित नहीं किया जायेगा। शारीरिक मापदण्ड जाँच (उँचाई की माप) एवं चिकित्सीय जाँच परीक्षा में अयोग्य पाये गये अभ्यर्थियों को अपीलीय चिकित्सा पर्षद के समक्ष शारीरिक मापदण्ड एवं चिकित्सीय जाँच हेतु उपस्थित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा। चिकित्सीय जाँच के मामले में अपीलीय चिकित्सा पर्षद का निर्णय अंतिम होगा एवं इसके विरूद्ध कोई अपील स्वीकार्य नही होगा।

(ग) आयोग द्वारा लिखित परीक्षा के आधार पर मेधासूची गठित की जाऐगी तथा उनके प्रमाण-पत्रों के प्रारंभिक सत्यापन के पश्चात परीक्षाफल प्रकाशित करते हुए नियुक्ति के निमित्त अनुशंसा की जायेगी।

Top Blog Posts