लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) समरी
राज्य का नाम |
मध्यप्रदेश |
योजना का नाम |
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना |
योजना की शुरूआत |
05 मार्च 2023 |
आवेदिका का निवास स्थान |
मध्यप्रदेश |
आर्थिक सहयोग राशि |
प्रतिमाह 1250/- रूपये |
भुगतान की तिथी |
10 तारीख प्रतिमाह |
हेल्पलाईन नम्बर |
0755 2700800 |
वेबसाइट |
cmladlibahna.mp.gov.in |
Chief Minister Ladli Behna Yojana क्या है?
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा Chief Minister Ladli Behna Yojana मार्च 2023 मे शुरूआत की थी। महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए इस योजना का आरंभ किया गया था। इस योजना के अन्तर्गत मध्यप्रदेश में हर महिला के खाते में 1250 रूपये सरकार द्वारा प्रत्येक महिने के 10 तारीख को पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। इस राशि को जल्द ही सरकार द्वारा 3000 रूपये तक किया जाएगा।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पात्रता
इस योजना के लिए केवल महिलायें योग्य है जो विवाहित/ विधवा/ तलाकशुदा/ परित्यकता हो वही आवेदन के मुख्य रूप से पात्र होगी। जिसकी आयु 21-60 वर्ष हो और उस महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से अधिक नही होनी चाहिए एवं आवेदिका मध्यप्रदेश राज्य का स्थायी निवासी हो।
CM Ladli Behna Yojna आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- समग्र आइडी
- पासपोर्ट साईज फोटो
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मध्यप्रदेश का निवास प्रमाण पत्र
- मोबाईल नम्बर
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता डिटेल्स
लाडली बहना योजना : अपना नाम लिस्ट में कैसे देखे
- आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथी के पश्चात आवेदिकाओ की अंतिम सूची योजना के पोर्टल या ऐप पर जारी कि जाएगी, जिसका प्रिंट आउट ग्राम पंचायत या वार्ड स्तर के सूचना पटल पर लगा दिया जाएगा तथा आवेदिका अब घर बैठे ऑनलाईन अपने मोबाईल के माध्यम से भी सूची चेक कर सकते है।
- सबसे पहले लाडली बहना योजना के आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in को ओपेन करें। उसके बाद होम पेज के मेन्यु में 'अंतिम सूची' के विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद नया पेज खुलकर आऐगा, जिसमे अपना मोबाईल नम्बर और कैप्चा भरकर 'ओ.टी.पी. प्राप्त करे' बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके मोबाईल पर एक ओ.टी.पी. भेजा जाएगा, जिसे पेज मे निर्दिस्ट स्थान पर ओ.टी.पी. दर्ज करे और "ओ.टी.पी. सत्यापित करे और आगे बढ़े" बटन पर क्लिक कर दे।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें लाभार्थी अपना नाम दो प्रकार से चेक कर सकते है 'क्षेत्रवार या व्यक्ति विशेष वार'
- अगर लाभार्थी 'क्षेत्रवार' से देखना चाहता है तो जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत/ जोन एवं ग्राम/ वार्ड को चयन करे इसके बाद "अंनतिम सूची देखे" बटन पर क्लिक करे।
- अगर लाभार्थी व्यक्ति विशेष वार से देखना चाहता है तो अपना समग्र आइडी या आवेदन क्रमांक डालकर "अंनतिम सूची देखे" बटन पर क्लिक करे।
- इस प्रकार से लाभार्थी का नाम सूची में डाउनलोड हो जाएगा जिसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं।
Ladli Behna Yojana आवेदन/ भुगतान की स्थिती कैसे चेक करे
Step 1 : लाभार्थी को सबसे पहले 'Ladli Bahna Yojana' के आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in को ओपन करे उसके बाद पेज के मेन्यू में 'आवेदन एवं भुगतान की स्थिती' लिंक पर क्लिक करना है।
Step 2 : उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे लाभार्थी अपना आवेदन क्रमांक/ सदस्य समग्र आइडी दर्ज करे और कैप्चा डालकर "ओ.टी.पी. भेजे" बटन पर क्लिक करे अब आपके मोबाईल पर ओ.टी.पी. आएगा, जिसे निर्दिष्ट स्थान पर दर्ज करे और "खोजे" बटन पर क्लिक कर दे।
Step 3 : अब फिर से एक नया पेज खुलेगा जिसमे लाभार्थी का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा, आप भुगतान की स्थिती जानने के लिए 'भुगतान की स्थिती' लिंक पर क्लिक करना होगा। इस तरह से अगर भुगतान की स्थिती सफल दिखाता है तो आपके बैंक खाता में पैसा भेज दिया गया है।
MP Ladli Bahna Yojna आवेदन कैसे करे
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए पात्र महिलाएँ ऑफलाईन आवेदन कर सकती है। लाडली बहना योजना के लिए आवेदन फार्म ग्राम पंचायत ऑफिस या वार्ड ऑफिस से प्राप्त कर सकते है। आवेदन करने में किसी प्रकार का कोई खर्चा नही होगा यह बिलकुल फ्रि है। आवेदन फार्म को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों के छायाप्रति संलग्न करके ग्राम पंचायत या फिर वार्ड ऑफिस में जामा करना होगा। इसके बाद अधिकारी द्वारा आवेदन और दस्तावेजों की जॉच कि जाएगी और उसे सत्यापित करके योजना के पोर्टल और ऐप पर अपलोड किया जाएगा। यदि आपका आवेदन सेलेक्ट किया जाता है तो आपके मोबाईल पर sms, whatsapp आदि के माध्यम से सुचित किया जाएगा। इसके बाद लाभार्थी आवेदन की स्थिती को ऑनलाईन चेक कर सकते है।