Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

MP Election Result 2023 जारी देखे results.eci.gov.in

मध्‍य प्रदेश (MP) राज्‍य में 230 सीटो पर 17 नवम्‍बर 2023 को हुए विधान सभा चुनाव (Election) के नजीजे 3 दिसम्‍बर को मतगणना के उपरांत जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि वोटों की गिनती (counting of votes) 3 दिसम्‍बर को होगी यानी 3 दिसम्‍बर को यह साफ हो जाएगा कि इस बार मध्‍य प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही हैं। जैसे ही मतगणना आरंभ होगी वैसे ही इस पार्टल के माध्‍यम से चुनाव परिणाम की रूझान अपडेट दिया जायेगा Madhya Pradesh Legislative Assembly Election Result 2023 के लिए।

MP Election Result 2023
MP Election Result 2023

MP Election Result 2023 समरी

आयोजक भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)
राज्‍य मध्‍यप्रदेश (MP)
चुनाव विधान सभा आम चुनाव 2023
Total Seats 230
मतदान की तिथि 17 नवम्‍बर 2023
मत प्रतिशत 77.15
मतगणना एवं परिणाम की तिथि 03 दिसम्‍बर 2023
आधिकारिक वेबसाइट mpvidhansabha.nic.in

MP Election Result 2023

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधान सभा आम चुनाव 2023 के परिणाम 03 दिसम्‍बर 2023 (रविवार) को जारी किये जाएगें। चुनाव आयोग भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार MP में 230 सीटों पर 17 नवम्‍बर 2023 (शुक्रवार) को एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया पूरी कर लि गई जिसकी मतगणना 03 दिसम्‍बर 2023 को होगी। चुनाव परिणाम के रूझानो की पल पल की अपडेट के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in को विजिट कर सकते हैं। Voting के बाद वहां के जनता को नतीजे का इतंजार है बता दे कि 3 दिसम्‍बर को यह साफ हो जाएगा कि इस बार MP में किस पार्टी की सरकार बनने वाली हैं।

MP Election 2023 परिणाम कैसे देखे?

मध्‍यप्रदेश विधान सभा चुनाव परिणाम जानने के लिए सबसे पहले आपको चुनाव आयोग भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in को ओपन करना होगा। अब आपको होम पेज पर MP Election Result 2023 के लिंक पर क्लिक करके 03 दिसम्‍बर 2023 को रूझानो के अपडेट तथा नजीजे को जान सकते हैं।

MP Election Seats Details 2023

Alliance/ Party Leader Seats Contested
Bharatiya Janata Party Shivraj Singh Chouhan 230
Indian National Congress Kamal Nath 230
Bahujan Samaj Party Ramakant Pippal 181
Gondwana Ganatantra Party Tuleshwar Singh Markam 37
Azad Samaj Party (Kanshi Ram) Chandrashekhar Azad Ravan 86
Samajwadi Party Ramayana Singh Patel 71
Aam Aadmi Party Rani Agrawal 66
Janata Dal (United) Afaque Ahmed Khan 10
Communist Party of India Arvind Srivastava 09
Communist Party of India (Marxist) Jaswinder Singh 04
All India Majlis e Ittehadul Muslimeen Sayyad Minhajuddin 04

Election Commission भारत सरकार

भारत देश का चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय (Constitutional Body) है। इसकी स्थापना संविधान द्वारा देश में चुनाव कराने और विनियमित करने के लिए की गई थी। संविधान के अनुच्छेद 324 में प्रावधान है कि संसद, राज्य विधानसभाओं, भारत के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के कार्यालय के चुनावों के अधीक्षण निर्देशन और नियंत्रण की शक्ति चुनाव आयोग में निहित होगी। इस प्रकार चुनाव आयोग इस अर्थ में एक अखिल भारतीय निकाय है कि यह केंद्र सरकार (Central Government) और राज्य सरकार (State Government) दोनों के लिए सामान्य है।

Top Blog Posts