Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

MP Police Constable Syllabus 2025 in Hindi PDF Download

Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB) ने Police Constable पद पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का Latest Syllabus और Exam Scheme जारी कर दिया हैं। सभी इक्छुक और योग्‍य उम्मीदवार MP Constable (GD) का हिंदी में लिखित परीक्षा (written exam) का पाठ्यक्रम Syllabus ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं PDF format में निचे दिए गए लिंक से जो MPESB के आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन से लिया गया हैं।

MP Police Constable Syllabus 2025
MP Police Constable Syllabus 2025

MP Constable (GD) Syllabus 2025 समरी

बोर्ड का नाम मध्‍यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB)
विभाग का नाम पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग
Post Name Police Constable (GD)
कुल पद 7500
परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि 30 अक्‍टूबर 2025
Mode Of Exam CBT
परीक्षा अवधि 2 घंटे
आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in
ऑनलाइन आवेदन करे MP Police Constable Vacancy 2025

MP Police Constable Syllabus 2025

Computer Based Test (CBT):

  • परीक्षा की अवधि : 120 मिनट
  • प्रश्‍नों की संख्या : 100
  • जिन प्रश्नों के उत्तर के प्रयास नहीं किए गए या उत्तर गलत हैं, उनके लिये कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
  • सभी प्रश्‍न बहुविकल्‍पीय प्रस्तुत किए जाएंगे।
विषय प्रश्‍नों की संख्‍या कुल अंक
सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान। 40 40
अंक बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि। 30 30
अंक विज्ञान एवं सरल अंक गणित। 30 30
कुल 100 100

MPESB Constable Exam Normalization System 2025

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल के आदेश क्र. ईएसबी/ 29/ 16/ 2021/ ई-1/ 1040/ 2025, दिनांक 13/02/2025 के अनुसार मंडल द्वारा आयोजित ऑनलाईन परीक्षाएँ, जिसमें परीक्षा का आयोजन एक से अधिक शिफ्टों में किया जाता है, उन परीक्षाओं में परीक्षा परिणाम नार्मलाईजेशन पद्धति से तैयार किये जाने हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की गई है:-

  • ऐसी परीक्षा जिनका आयोजन एक चरण में तथा एक से अधिक पालियों में किया जाता है अथवा ऐसे पद/ पाठ्यक्रम जिनमें एक से अधिक विषय के प्रश्न-पत्र देने वाले आवेदक पात्र होते हैं।
  • ऐसी परीक्षाएँ जिनका आयोजन बहुचरण में जैसे कि Police Constable Recruitment Test में प्रथम चरण में ई.एस.बी. द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन एवं संबंधित विभाग द्वारा भौतिक परीक्षण/शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन किया जाता है।

MP Constable (GD) Physical Test 2025

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन और मूल्याकंन एक चयन समिति जैसी कि पुलिस महानिदेशक व्दारा गठित की जाए, के पर्यवेक्षण में किया जाएगा।
  2. अंकों का वितरण अनुसूची एक अनुसार रहेगा।
  3. प्रथम चरण लिखित परीक्षा के कट-ऑफ़ अंकों के आधार पर, वर्टिकल श्रेणी के विज्ञापित पदों के विरुद्ध, सात गुना अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए चुना जाएगा. प्रथम चरण की परीक्षा में कट-ऑफ़ के बराबर अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा, भले ही कुल संख्या विज्ञापित रिक्तियों की सात गुना से अधिक हो।
  4. शारीरिक प्रवीण्यता परीक्षा के लिये चयन समिति व्दारा जो तिथि सूचित की गई है, उस तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया जावेगा।
  5. आरक्षक (जीडी) संवर्ग के समस्त अभ्यर्थियों के लिये, शारीरिक दक्षता परीक्षण में अधिकतम कुल योग के न्यूनतम 30% अंक (100 में से 30 अंक) लाने होंगे, जिसके अंक अंतिम प्रवीणता सूची के लिये, प्रथम चरण के अंकों के साथ जोड़े जाएँगे।
  6. शारीरिक दक्षता परीक्षण में अंकों का वितरण अनुसूची एक अनुसार रहेगा।
  7. प्रथम चरण में वर्टिकल आरक्षण के सात गुना अभ्यर्थी जहां खत्म हो रहें हैं, वही कट-ऑफ अंक, न्यूनतम अर्ह अंक होगा जो कि डायनेमिक रहेगा और परीक्षा से पूर्व निर्धारित नहीं हो सकता है।

Top Blog Posts